Daily Current Affairs – 21 October 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
1.‘ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस ’ कब मनाया गया है?
A.16 अक्टूबर
B.18 अक्टूबर
C.15 अक्टूबर
D.20 अक्टूबर
उत्तर –C.15 अक्टूबर
- 👉इसका मकसद है कि बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के लिए प्रभावी और किफायती तरीके से साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाए।
- 👉इस बार इसकी थीम है- 2021- हमारा भविष्य हाथ में है
2.दिल्ली सरकार ने पोर्टल 1.0 की सफलता को देखते हुए कौन सा पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है?
A.रोजगार पोर्टल 1.0
B.रोजगार पोर्टल 2.0
C.रोजगार पोर्टल 3.0
D.रोजगार पोर्टल 4.0
उत्तर –B.रोजगार पोर्टल 2.0
- 👉दिल्ली सरकार ने रोजगार बाजार 2.0 का पोर्टल विकसित करने के लिए निविदा जारी की है।
- 👉 यह पोर्टल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से योग्यता और रोजगार को मैच करेगा और शहर के युवाओं को रोजगार से जुड़ी सेवाओं को प्रारंभ से लेकर अंत तक मुहैया कराएगा।
- 👉रोजगार बाजार 2.0 ‘‘कौशल प्रशिक्षण, करियर गाइडेंस और कौशल के लिए साख विकसित करने आदि का साधन होगा और मोबाइल ऐप भी मुहैया कराया जाएगा।”
3.किस द्वारा जारी सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की सूची में रश्मिका मंदाना अभिनेत्री ने पहला स्थान हासिल किया है?
A.फ़ोर्ब्स इंडिया
B. राजस्व
C. सीरियन आर्मी
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.फ़ोर्ब्स इंडिया
- 👉फ़ोर्ब्स इंडिया के द्वारा हाल ही में जारी सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की सूची में रश्मिका मंदाना अभिनेत्री ने पहला स्थान हासिल किया है.
- 👉रश्मिका मंदाना के सोशल मीडिया पेजों पर फोलोवर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रश्मिका मंदाना ने सामंथा, विजय देवरकोंडा और यश को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है.
4.हाल ही में किस देश ने एक ‘परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल’ का परीक्षण किया
A. अमेरिका
B. ब्रिटेन
C.चीन
D.रूस
उत्तर — C.चीन
- 👉चीन ने उन्नत अंतरिक्ष क्षमता वाली एक हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है और यह लगभग 24 मील की दूरी के अंतर से अपने लक्ष्य को भेदने में चूक गई।
5.”पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सरनजीत का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया।”
A. 85
B. 59
C.45
D.78
उत्तर –B. 59
- 👉”सरनजीत एक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी थे, जिनका हाल ही में 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले तीन महीने से अस्वस्थ थे।
- 👉वह भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व हॉकी खिलाड़ी थे
- 1983 में जब टीम ने जर्मनी का दौरा किया तो वह भारतीय हॉकी टीम का भी हिस्सा थे।”
6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कुदुम्बश्री उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने के लिए योजना बनाई है?
A.गुजरात
B.गोवा
C.केरल
D. राजस्थान
उत्तर –C.केरल
- 👉केरल सरकार ने हाल ही में कुदुम्बश्री सहित “सूक्ष्म, लघु और मध्यम उत्पादन इकाइयों” के द्वारा निर्मित उत्पादों को को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने के लिए योजना बनाई है.
- 👉इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को सहायता दी जाएगी. इस योजना का नाम “राज्य स्तरीय बीज पूंजी वित्तीय सहायता योजना” है.
7.”हाल हीं मे किस ने उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।”
A.अमित शाह
B. राजनाथ सिंह
C.पीएम मोदी
D.इसमें से कोइ नहीं
उत्तर –C.पीएम मोदी
- 👉”पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।
- 👉इस अवसर पर, कोलम्बो, श्रीलंका से आने वाली पहली उड़ान 123 गणमान्य लोगों, बौद्ध भिक्षुओं और अनुयायियों को लेकर कुशीनगर हवाई अड्डे पर उतरी।”
- 👉”कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा, बौद्ध सर्किट के बुनियादी ढांचे को विश्व स्तर पर बढ़ाएगा और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के विकास में वृद्धि करेगा।”
8.हाल ही में अमिताभ चौधरी को फिर से कितने सालों के लिए एक्सिस बैंक का सीईओ बनाया गया है ?
A.1
B.3
C.7
D.2
उत्तर –B.3
- 👉भारतीय रिजर्व बैंक ने अमिताभ चौधरी की तीन साल की अवधि के लिए निजी ऋणदाता एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी।
9.हाल ही में किस बैंक ने पूरे भारत में माइक्रो एटीएम लॉन्च किए है?
A. ऋण बैंक
B. राजधान बैंक
C.महिंद्रा बैंक
D. भारत बैंक
उत्तर –C.महिंद्रा बैंक
- 👉निजी ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने देश भर में माइक्रो एटीएम शुरू करने की घोषणा की है।
- 👉डेबिट कार्ड रखने वाले सभी बैंकों के ग्राहक कोटक माइक्रो एटीएम का उपयोग प्रमुख बैंकिंग सेवाओं जैसे नकद निकासी और खाते की शेष राशि की जांच के लिए कर सकते हैं।
- 👉 एटीएम का एक छोटा संस्करण, माइक्रो एटीएम छोटे हैंडहेल्ड डिवाइस हैं।
10.रोपवे सेवाओं का उपयोग करने वाला भारत का पहला शहर कौन सा बन गया है ?
A.वाराणसी
B.लखनऊ
C.हैदराबाद
D. राजकोट
उत्तर –A.वाराणसी
- 👉उत्तर प्रदेश का वाराणसी सार्वजनिक परिवहन में रोपवे सेवाओं का उपयोग करने वाला भारत का पहला शहर बन गया है
- 👉रोपवे का उपयोग करने वाला बोलीविया और मैक्सिको सिटी के बाद दुनिया का तीसरा शहर वाराणसी होगा.
- 👉इस परियोजना की कुल लागत 424 करोड़ रुपये है जिसके तहत 4.2 किमी की कुल दूरी सिर्फ 15 मिनट में तय की जाएगी.
11.हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार ने किस देश की सरकार के साथ औद्योगीकरण के लिए एक समझौता किया है?
A. चिली
B.दुबई
C. केन्या
D. रूस
उत्तर –B.दुबई
- 👉हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार और दुबई सरकार ने औद्योगीकरण के लिए एक समझौता किया है.
- 👉 यह समझोता केंद्र शासित प्रदेश को औद्योगीकरण के सतत विकास में नई ऊंचाईयों को छूने में मदद करेगा.
12.हाल ही में किस राज्य के तीन जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है?
A.गुजरात
B.अरुणाचल प्रदेश
C. केरल
D. राजस्थान
उत्तर –B.अरुणाचल प्रदेश
- 👉केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग के तीन जिलों को सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम के तहत “अशांत क्षेत्र” घोषित किया है.
- 👉यह आदेश 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा. यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक कि इसे वापस नहीं लिया जाता
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- Daily Current Affairs Quiz – 02 September 2021
Day to Day Current Affairs 2021
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF