Current Affairs

Daily Current Affairs – 25 October 2020

Daily Current Affairs – 25 October 2020

 

Q1. केंद्र सरकार ने कहाँ पर पंचायती राज अधिनियम 1989 को लागू करने की मंजूरी दे दी है ? imp
A.चण्डीगड़
B. जम्मू कश्मीर
C.पुडुचेरी
D.इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखें -
उत्तर: जम्मू कश्मीर -इस अधिनियम के तहत जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायत समिति (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद) को स्थापित करने में मदद मिलेगी जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत होगी.

Q2. IPL के 13वें सीजन में किस IPL के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले बॉलर बन गए है ?
A.चेन्नई सुपर किंग्स
B.राजस्थान रॉयल्स
C.सनराइजर्स हैदराबाद
D.रॉयल चेलंजर्स बेंगलुरू

सही उत्तर देखें -
उत्तर: रॉयल चेलंजर्स बेंगलुरू – IPL के 13वें सीजन में रॉयल चेलंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले बॉलर बन गए है।

Q3. विश्व हिम तेंदुआ दिवस (World Snow Leopard Day) कब मनाया गया है ?
A.20 अक्तूबर
B.22 अक्तूबर
C.23 अक्तूबर
D.24 अक्तूबर

सही उत्तर देखें -
उत्तर: 23 अक्तूबर – इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हिम तेंदुए के संरक्षण और महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है ताकि हिम तेंदुए की लुप्त हो रही प्रजाति को कम किया जा सके.

Q4. Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana (MKSY) के तहत बेटियों को सरकार कितने रुपए का लाभ देगी?
A. 57 हजार रुपए
B.56 हजार रुपए
C. 54 हजार रुपए
D. 51 हजार रुपए

सही उत्तर देखें -
उत्तर: 51 हजार रुपए – Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana का उद्देश्य बच्चियों की हो रही भ्रूण हत्या को रोकना है यह योजना बिहार सरकार चला रही है, इस योजना में सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उसकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक सहायता करेगी.

Q5. भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) ने निम्न में से कौनसी नई योजना लाँच की?
A. नई जीवन शान्ति योजना
B. जीवन उदय योजना
C. जीवन ऋण योजना
D. जीवन स्वास्थ्य योजना

सही उत्तर देखें -
उत्तर: नई जीवन शान्ति योजना – LIC ने नई जीवन शान्ति योजना को लाँच की यह नॉन लिंक्ड, नॉन पार्तिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सिंगल प्रीमियम, दिफर्ड एन्युटी प्लान है. इसकी न्यूनतम कीमत 1,50,000 तय की गई है.

Q6. न्यूजीलैंड में दोबारा कौन महिला प्रधानमंत्री कौन बनी?
A. सन्ना मरीन
B. जूडिथ कॉलिंस
C. जैसिंडा अर्डर्न
D. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखें -
उत्तर: जैसिंडा अर्डर्न – जैसिंडा अर्डर्न न्यूजीलैंड की दोबारा प्रधानमंत्री बनी इन्होने वर्ष 2001 में अपनी 18 वर्ष की आयु में लेबर पार्टी ज्वाइन की थी.

Q.7 हाल ही में फेशियल रिकॉग्निशन का उपयोग करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बना है?
A. जापान
B. सिंगापुर
C. चीन
D.अमेरिका
उत्तर: सिंगापुर –

सही उत्तर देखें -
सिंगापुर में ऑनलाइन सरकारी सेवाओं तक अब फैसियल रिकॉग्निशन द्वारा पहुंचा जा सकता है जो कि दुनिया में यह पहला है इस तकनीक को सिंगपास डिजिटल पहचान योजना में शामिल किया जा रहा हैजिसमें कर घोषणा और सार्वजनिक आवास अनुप्रयोग सहित 400 ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंचा जा सकता है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *