1.) भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच रमेश पंवार बने है।
👉बीसीसीआई और क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने रमन की जगह पंवार को महिला टीम का कोच नियुक्त किया।
👉इस पद के लिए बीसीसीआई के पास 35 से ज्यादा आवेदन आए थे।
👉पंवार ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले हैं.
◆ BCCI ◆
स्थापना — 1928
अध्यक्ष — सौरव गांगुली
सचिव — अमिताभ चौधरी
2.) शमसान कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वॉरियर गुजरात राज्य द्वारा घोषित किया गया।
👉फरंट लाइन वॉरियर्स के लिए टीकाकरण फिलहाल बंद कर दिया गया है।
👉गुजरात
राज्यपाल — आचार्य देवव्रत
मुख्यमंत्री – विजय रूपाणी
गठन — 1 मई 1960
राजभाषा — गुजराती
राजधानी – गाँधीनगर
3.)हाल ही मे पंजाब राज्य सरकार ने निर्माण श्रमिकों को ₹3000 प्रति माह प्रदान करने की घोषणा की है।
👉पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना महामारी के कारण परेशानी झेल रहे निर्माण श्रमिकों को वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है।
👉3000 रुपये का गुज़ारा भत्ता 1500-1500 रुपये की दो किश्तों में अदा किया जाएगा
👉पंजाब पुलिस ने गरीब और बेसहारा कोविड मरीजों के लिए भोजन लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 और 112 जारी किया है।
◆ पंजाब ◆
राज्यपाल — विजेन्द्रपाल सिँह बदनौर
मुख्यमंत्री — अमरिन्दर सिंह
गठन — 1 नवम्बर 1966
4.) हाल ही में 2021 ब्रिट अवार्ड्स में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली महिला कलाकार टेलर स्विफ्ट बनीं हैं ।
👉ब्रिटिश और अंतरराष्ट्रीय संगीत में सर्वश्रेष्ठ का जश्न मनाने के लिए लंदन में ब्रिट अवार्ड्स 2021 का आयोजन किया गया।
👉पहली बार, देश में COVID-19 महामारी की स्थिति के कारण मई में पुरस्कार समारोह हुआ।
👉थेम्स नदी के ओ2 एरिना में आयोजित, यह एक साल में पहला लाइव संगीत कार्यक्रम था
5.)पद्म भूषण प्राप्त टाइम्स ग्रुप की इन्दु जैन चेयरपर्सन का निधन हो गया ।
👉टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन ने 84 साल की उम्र में निर्धन हो गया हैं।
👉वह भारत के सबसे बड़े मीडिया समूह बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) की चेयरपर्सन थीं
👉इस कम्पनी को टाइम्स समूह के नाम से जाना जाता है।
👉जनवरी 2016 में इंदु जैन को भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण से विभूषित किया गया था।
6.)हाल ही मे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने बच्चों के लिए ‘महतारी दुलार योजना’ शुरू किया है।,
👉छत्तीसगढ़ सरकार ने संवेदनशील पहल करते हुए कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का दायित्व उठाने की घोषणा की है
👉इस योजना के तहत,कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 500 रुपये स्टाइपेंड और कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को प्रति माह 1000 रुपये का एक स्टाइपेंड दिया जाएगा.
👉राज्य सरकार उन बच्चों की शिक्षा के लिए भीफंडमुहैया कराएगी जिनकेपरिवारका एकमात्र कमाने वाले की कोविड-19 की वजह से मृत्यु हुई है.
7.)हाल ही में अमेरिका ने कॉलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर हमले के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी है
👉अमेरिकी ईंधन कोलोनियल पाइपलाइन ने साइबर अपराध से जुड़े गैंग डार्कसाइड को साइबर हमले के कारण कथित रूप से क़रीब पांच लाख डॉलर (क़रीब तीन करोड़ 66 लाख रुपये) की फिरौती दी है.
👉जिस कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर अटैक हुआ है, वह रोजाना 25 लाख बैरल तेल सप्लाई करती है.
👉पाइपलाइन के जरिए US के पूर्वी तट के किनारे बसे राज्यों में पेट्रोल डीजल और दूसरी गैसों की 45 प्रतिशत आपूर्ति की सप्लाई की जाती है.
👉इस साइबर अटैक के कारण सोमवार को तेल की कीमतें 2-3 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी.
8.)उत्तराखंड राज्य की पुलिस ने कोविङ-19 मरीजों की मदद करने के लिए मिशन हौसला नामक अभियान शुरू किया है।
👉कोरोना की जंग में मानव सेवा के लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों को उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला का नाम दिया गया है।
👉मिशन हौसले के तहत न केवल उत्तराखंड पुलिस लोगों को हर जरूरी सेवा उपलब्ध कराएगी
👉मिशन हौसला नाम एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने दिया है।
👉मिशन हौसला का उद्देश्य
– आकस्मिक परिस्थितियों में दवाओं, ऑक्सीजन सिलिंडर की होम डिलीवरी।
– कोरोना संक्रमित परिवार के लिए भोजन और राशन उपलब्ध कराना।
– संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने, एंबुलेंस की व्यवस्था कराना।
9.) इटली देश ने एक सरकारी एप को एंड्रॉइड ऑटो प्लेटफॉर्म पर न चलने देने के कारण गूगल पर 904 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है।
👉इटली ने गूगल को प्रतिस्पर्धारोधी नीति अपनाने का दोषी मानते हुए उस पर 904 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
👉आरोप था कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन का पता बताने वाले एक सरकारी मोबाइल एप को अपने एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म पर चलने नहीं दिया।
◆ इटली ◆
राजधानी — रोम
राजभाषा– इतालवी
10.) एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों के लिए सोने में निवेश करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म “डिजीगोल्ड” लॉन्च किया है.
👉इसे डिजिटल गोल्ड प्रदाता सेफगोल्ड के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है.
👉 एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बचत खाते के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके 24K सोने में निवेश कर सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ — नुब्रता विश्वास
एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मुख्यालय — नई दिल्ली
एयरटेल पेमेंट्स बैंक की स्थापना — जनवरी 2017
11.)हाल ही में केपी शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री ने के रूप में शपथ ली है
👉ससद में विश्वासमत गंवाने के कुछ दिन बाद केपी शर्मा ओली ने तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
👉राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने ओली (69) को शीतल निवास में एक समारोह में नेपाल के 43वें प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
👉नए मंत्रिमंडल में 22 मंत्री और तीन राज्य मंत्री हैं।
◆ नेपाल ◆
राष्ट्रपति — विद्यादेवी भण्डारी
प्रधानमंत्री — खड्ग प्रसाद ओली
12.) हाल ही में पूर्व विधायक जरनैल सिंह का कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया है।
👉दिल्ली के राजौरी गार्डन से आम आदमी पार्टी के विधायक रह चुके जरनैल सिंह का निधन हो गया।
👉47 वर्षीय जरनैल सिंह ने पिछले साल हिंदू देवी-देवताओं को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की थी, जिस पर काफी विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने के बाद पार्टी से सिंह को सस्पेंड कर दिया था।
👉2014 में पार्टी ने उन्हें पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार बनाया लेकिन भाजपा के प्रवेश सिंह वर्मा से उन्हें शिकस्त मिली।
13.) Covid 19 वैक्सीन स्पुतनिक V की एक डोज की कीमत 995रुपये रखी गयी है।
👉रूस की स्पूतनिक-वी टीके की एक खुराक की कीमत 995.40 रुपये होगी।
👉देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेक की कोविशील्ड के अलावा अब रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन भी लगाई ।
👉भारत में जल्द ही स्पूतनिक लाइट वैक्सीन भी लाई जाएगी।
👉 भारत मे कोवैक्सीन और कोविशील्ड उपलब्ध है । केंद्र सरकार इन दोनों टीकों को 250 रुपये की कीमत में खरीदती है
👉भारत में अब तक स्पूतनिक वी वैक्सीन के 1.5 लाख डोज उपलब्ध हैं।
Download PDF Join Telegram Channel
Join WhatsApp Group
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF