Exam Guide

Exam Guide Daily Dose 16 May 2021

Exam Guide : Daily Dose

1. किस देश ने हाल ही “इकोसाइड” को अपराध बनाने वाले बिल को मंजूरी दी है
(A) फ्रांस
(B) नेपाल
(C) रूस
जापान

उत्तर – फ्रांस✅

2. अमेरिका ने अपनी पूर्ववर्ती नीति में महत्त्वपूर्ण बदलाव करते हुए फिलिस्तान के लिए कितने मिलियन डॉलर से सम्बंधित योजना की बहाली की घोषणा की है?
(A) 453 मिलियन डॉलर
(B) 200
(C) 235
(D) 535

उत्तर -(C) 235✅

3. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में ( 53 किलोग्राम भारवर्ग) में किस पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) गीता फोगाट
(B) विनेश फोगाट
(C) साक्षी मालिक
(D) रितु फोगाट

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) विनेश फोगाट✅

4. लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का नया चेयरमेन एवं प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है ?
(A) राहुल सचदेवा
(B) अनिल बंसल
(C) मोहन कुमार अग्रवाल
(D) शिव सुब्रमण्यम रमण

उत्तर – (D) शिव सुब्रमण्यम रमण✅

5. लोकदेवता वीर कल्लाजी राठौड़ की छतरी कहाँ स्थित है ?
(A) नागौर में
(B) बाड़मेर में
(C) चितौड़गढ़ में
(D) उदयपुर में

उत्तर – (C) चितौड़गढ़ में✅

6. स्वतंत्रता के समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
(A) मौलाना अबुल कुमार आजाद
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमे से कोई नही

उत्तर – (B) जे. बी. कृपलानी✅

7. उत्तरप्रदेश के कौनसा नगर उर्दू के प्रसिद्ध शायर ग़ालिब का जन्म स्थान है ?
(A) इलाहाबाद
(B) गोरखपुर
(C) आगरा
(D) लखनऊ

उत्तर – (C) आगरा ✅

8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बंध है ?
(A) सम्पति के अधिकार से
(B) समानता के अधिकार से
(C) धर्म की स्वतंत्रता से
(D) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से

उत्तर – (C) धर्म की स्वतंत्रता से ✅

9. वे पादप जो केवल प्रकाश में भली भांति से बढ़ते है यह कहलाते है ?
(A) छायारागी
(B) मरुद्भिद
(C) आतपोद्भिद
(D) अधिपादप

उत्तर – (C) आतपोद्भिद✅

10. तांबा ओर जस्ता का मिश्रण है ?
(A) पीतल
(B) कांसा
(C) जर्मन सिल्वर
(D) इस्पात

उत्तर – (A) पीतल✅

 One Liner Questions 

प्रश्न –   ‘डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

उत्तर –      जवाहरलाल नेहरु

प्रश्न –  भारत में पहली बार जनगणना किस वर्ष हुई ? 

उत्तर –     1872

प्रश्न –  कोलकाता किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?

उत्तर –     हुगली

प्रश्न –  मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब ….. होता है ?

उत्तर –      80 से 120 मि.मी.

प्रश्न –  भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के PM कौन थे ? 

उत्तर –     क्लेमेंट एटली

प्रश्न –  रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध जिस खेल से है ? 

उत्तर –     क्रिकेट

प्रश्न –  अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

उत्तर –     1961

प्रश्न –  मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त  करने  पहले भारतीय कौन थे ? 

उत्तर –     बिनोवा भावे

प्रश्न –  कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला …… करता है ? 

उत्तर –     लोकसभा अध्यक्ष

प्रश्न –   ‘गोदान’ के रचयिता कौन है ? 

उत्तर –     मुंशी प्रेमचन्द

 You May Like This 

Daily Current Affairs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *