Exam Guide

Exam Guide Daily Dose 19 May 2021

Exam Guide : Daily Dose

प्रश्न –  किस राज्य सरकार ने वर्ष 2021 22 के लिए जगना विद्या दीवेना योजना के तहत 672 करोड रुपए की पहली किस्त जारी की ?
(A) सिक्किम
(B) झारखंड
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

उत्तर – (C) आंध्र प्रदेश ✅

प्रश्न –  बतौर कप्तान कौन सा खिलाड़ी एक ही क्रिकेट टीम से 200 मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है ?
(A) सुरेश रैना
(B) दिनेश कार्तिक
(C) डेविड वॉर्नर
(D) महेंद्र सिंह धोनी

उत्तर – (D) महेंद्र सिंह धोनी✅

प्रश्न –  विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश को कोविड-19 महामारी रिकवरी और नौकरियों के लिए 250 मिलियन डॉलर वित्त पोषण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) रूस
(D) जापान

उत्तर – (B) बांग्लादेश ✅

प्रश्न –  न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को किस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) मद्रास
(D) बॉम्बे

उत्तर – (A) कोलकाता ✅

प्रश्न –  राजस्थान के लोक देवता वीर कल्लाजी राठौड़ का जन्म स्थल है ?
(A) रेवाड़ा
(B) मेड़ता
(C) सांगरिया
(D) शिशोद

उत्तर – (B) मेड़ता ✅

प्रश्न –  राख का टीला किस नवपाषाण स्थल से संबंधित है ?
(A) बुदिहाल
ब्रह्मगिरि
(B) कोलडीहवा
(D) संगन कल्लू

उत्तर – (D) संगन कल्लू✅

प्रश्न –  भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी ?
(A) 1813 का चार्टर अधिनियम
(B) 1835 के मैकाले के स्मरण पत्र
(C) 1882 का हंटर आयोग
(D) 1854 का वुड का डिस्पैच

उत्तर – (B) 1835 के मैकाले के स्मरण पत्र✅

प्रश्न –  केंद्र राज्य संबंध किस अनुसूची में है ?
(A) 8वीं
(B) 7वीं
(C) 5वीं
(D) 9वीं

उत्तर – (B) 7वीं ✅

प्रश्न –  परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है ?
(A) विखंडन
(B) संलयन
(C) तापीय दहन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) विखंडन ✅

प्रश्न –  मानचित्र पर दूरियों को मापने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्लैनीमीटर
(B) रोटामीटर
(C) ओपीसोमीटर
(D) टेल्यूरोमीटर

उत्तर -(C) ओपीसोमीटर ✅

 One Liner Questions 

प्रश्न – भारत में ज़िप्सम का सर्वाधिक उत्पादन कौनसा राज्य करता है ?
उत्तर -राजस्थान

प्रश्न – ‘आईने अकबरी’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
उत्तर -अबुल फज़ल ने

प्रश्न – आर्यसमाज की स्थापना किसने और कहाँ की गयी थी ?
उत्तर –स्वामी दयानन्द सरस्वती ने (मुंबई, 1875 में)

प्रश्न – भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र(Bhabha Atomic Research Center) BARC कहाँ स्थित है ?
उत्तर – ट्राम्बे (मुंबई) में

प्रश्न – खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर -गुरु गोबिंद सिंह

प्रश्न – कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
उत्तर -उत्तर प्रदेश

प्रश्न – ‘चाइनामैन’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर -क्रिकेट

प्रश्न – ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
उत्तर –फिल्म जगत

प्रश्न – पटना का प्राचीन नाम क्या था ?
उत्तर – पाटलिपुत्र

प्रश्न – नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान(Netaji Subhas National Institute of Sports) कहाँ स्थित है ?
उत्तर -पटियाला

 You May Like This 

Daily Current Affairs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *