March 2021 🔹️1.) हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य की सरकार ने “सस्ती किराये की आवाज योजना” शुरू करने की घोषणा की है। 👉उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरों में रहने वाले छात्रों, शहरी प्रवासियों और गरीब लोगों के लिए एक किफायती किराये की आवास योजना शुरू करने की घोषणा की है। 👉राज्य सरकार की ARHC योजना के तहत; लाभार्थियों में गरीब प्रवासी, छात्र, शहरी प्रवासी, कम आय वर्ग के कारखाने वाले श्रमिक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोग और आतिथ्य से जुड़े लोग शामिल हैं। विधवाओं, कामकाजी महिलाओं और अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। 🔰योजना का कार्यान्वयन 🔰 👉ARHC योजना दो मॉडल में लागू की जाएगी। पहला मॉडल एक समझौते के माध्यम से केंद्र या राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित खाली मकानों को एक किफायती किराये के आवास और परिसरों में परिवर्तित करेगा। जबकि, दूसरे मॉडल के तहत, सार्वजनिक या निजी संस्थाएं अपनी उपलब्ध खाली जमीन पर ARHC का निर्माण, संचालन और रखरखाव करेंगी। 🔹️2.) हरियाणा कर्मचारि चयन आयोग के नए अध्यक्ष भोपाल सिंह को नियुक्त किया गया है। 👉हरियाणा सरकार ने यमुनानगर निवासी भोपाल सिंह को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। चेयरमैन के साथ ही सरकार ने पांच नए सदस्यों की भी नियुक्ति की है। 👉चेयरमैन के साथ ही सरकार ने पांच नए सदस्यों की भी नियुक्ति की है। न्यू चंडीगढ़ फेज-3 निवासी कंवलजीत सैनी, चरखी दादरी के केसो दास मोहल्ला के विजय कुमार, पानीपत जिले के उंतला निवासी सत्यवान शेरा, सोनीपत जिले के रतनगढ़ निवासी विकास दहिया व हिसार जिले के गंगा बाघ निवासी सचिन जैन को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। 👉चेयरमैन का कार्यकाल कार्यभार संभालने से 3 वर्ष या 68 साल की आयु, जो भी पहले हो, उसके पूरा होने तक रहेगा। सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष या 65 साल की आयु, जो भी पहले हो, उसके पूरा होने तक होगा। 🔹️3.) हाल ही में भारत ने ईरान को कीटनाशक मेलाथियान की 20000 लीटर की आपूर्ति की हैं। 👉रेगिस्तानी टिड्डियों का खतरा ईरान में लगातार छाया हुआ है। ईरान में टिड्डियों ने जम कर कोहराम मचाया है। यही कारण है कि ईरान ने भारत से मदद की गुहार लगाई है। इसी संबंध में भारत ने चाबहार बंदरगाह के माध्यम से ईरान को कीटनाशक मैलाथियान के 20,000 लीटर वितरित किए हैं ताकि रेगिस्तान टिड्डियों के झुंडों द्वारा उत्पन्न खतरे को रोकने में मदद मिल सके। 👉ईरान ने सिस्तान-बलूचिस्तान और दक्षिण ख़ुरासान प्रांतों में टिड्डियों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल किया है। इस खेप के द्वारा पहुंची कीटनाशकों का उपयोग भी टिड्डी नियंत्रण के लिए किया जाएगा। 👉भारत ने हाल ही में रेगिस्तान क्षेत्र में टिड्डियों के खतरे का मुकाबला करने के लिए समन्वित प्रतिक्रिया करने के लिए ईरान और पाकिस्तान से संपर्क किया था. ईरान ने प्रस्ताव पर सहयोग करने की अपनी इच्छा जताई थी. 🔹️4.) महान गायिका आशा भोसले को वर्ष 2020 के महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 👉आशा भोसले को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है. उन्हें 2020 का महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया जाएगा 🔰आशा भोसले के बारे में कुछ जानकारी🔰 👉आशा भोसले के पिता दीनानाथ मंगेशकर एक्टर और क्लासिकल सिंगर थे. आशा भोसले का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में 1933 को हुआ था. 16 साल की उम्र में ही आशा भोसले ने गणपतराव भोसले से विवाह कर लिया था. गणपतराव उस समय 31 साल के थे. भोसले लगभग 16 हजार से अधिक गाने गा चुकीं हैं। 🔰महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार किसको दिया जाता हैं🔰 👉यह महाराष्ट्र का सर्वोच्च और सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा वार्षिक रूप से प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार पहली बार वर्ष 1995 में प्रदान का गया था। शुरू में यह पुरस्कार साहित्य, कला, खेल व विज्ञान के क्षेत्रों में प्रदान किया जाता था, अब इसमें सामाजिक कार्य, पत्रकारिता, लोक प्रशासन और स्वास्थ्य सेवा को भी शामिल किया गया है। 🔹️5.) वरिष्ठ नौकरशाह सौरभ गर्ग को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है| 👉वरिष्ठ नौकरशाह सौरभ गर्ग को आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त किया गया है। 👉कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने यूआईडीएआई के सीईओ के रूप में गर्ग की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। 👉उनका रैंक और वेतनमान अतिरिक्त सचिव के स्तर का होगा। महाराष्ट्र कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। 🔹️6.) हाल ही में 28वे हुनर हाट का उद्घाटन गोवा में किया गया है। 👉कारीगरों और शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों के हुनर हाट के 28वें संस्करण का आयोजन गोवा के पणजी में कला अकादमी में किया जा रहा है। यह इवेंट 26 मार्च से शुरू किया गया था और 4 अप्रैल, 2021 तक चलेगा। 🔰मुख्य बिंदु🔰 👉केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) के अनुसार “हुनर हाट” (Hunar Haat) देश भर में स्वदेशी कलात्मकता और शिल्प को लोकप्रिय बनाने के लिए एक “सही, लोकप्रिय और गर्वित मंच” है। 🔰हुनर हाट 🔰 👉हुनर हाट का आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है, जहां 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 500 से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों ने भाग लिया है। असम, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गोवा, बिहार, चंडीगढ़, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक, मणिपुर, मेघालय, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के कारीगरों और शिल्पकारों ने इस कार्यक्रम में प्रदर्शन, बिक्री और प्रदर्शन के लिए स्वदेशी शानदार हस्तनिर्मित उत्पादों को पेश किया है। 🔹️7.) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान का उद्घाटन किया। 👉मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुरस्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया. यह उद्यान 121 एकड़ में फैला हुआ है. इसे गोरखपुर जू के नाम से भी जाना जाएगा. 🔰ये है पार्क की खासियत🔰 गोरखपुर में बने इस चिड़ियाघर में ओडीओपी प्रोडक्ट को भी शामिल किया गया है. जिससे पर्टयकों को ओडीओपी प्रोडक्ट देखने और उन्हें खरीदने की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं इससे विश्व प्रसिद्ध टेराकोटा प्रोडक्ट्स की ब्रॉन्डिग भी मजबूत होगी. गौरतलब है कि यहां जानवर देश-विदेश के अलग-अलग कोनों से 151 जीव मंगवाए गए है. चिड़ियाघर में पक्षियों के 10 बाड़ो में से 4 में पक्षी आ चुके हैं. 🔹️8.)हाल ही में पाकिस्तान ने शाहीन-1A मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। 👉पाकिस्तान ने 26 मार्च, 2021 को परमाणु-सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल की रेंज 900 किलोमीटर है। 🔰मुख्य बिंदु🔰 पाकिस्तान ने उन्नत नेविगेशन प्रणाली सहित हथियार प्रणाली के विभिन्न डिजाइनों और तकनीकी मापदंडों को फिर से वेलिडेट करने के उद्देश्य से शाहीन-1 ए सतह का परीक्षण किया। सेना के मीडिया विंग के मुताबिक, इस मिसाइल की रेंज 900 किलोमीटर है। इस मिसाइल में एक परिष्कृत और उन्नत मार्गदर्शन प्रणाली शामिल है जो इसे अत्यधिक सटीक मिसाइल प्रणाली बनाती है। 🔹️9.)हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने बाग्लादेश के युवाओं के लिए स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति की घोषणा की है। 👉परधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश के 50 उद्यमियों को भारत आकर यहां के स्टार्ट-अप और नवाचार के तंत्र से संपर्क स्थापित करने और उद्यमी पूंजीपितयों से मिलने का निमंत्रण दिया। 👉भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरा होने के अवसर पर बांग्लादेशी छात्रों के लिए स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति की भी घोषणा की। 👉प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत-बांग्लादेश संबंधों के 50 वर्ष के अवसर पर बांग्लादेश के 50 उद्यमियों को भारत आमंत्रित करना चाहते हैं. 🔹️10.) भारत की पहली शतरंज अकादमी ओडिसा राज्य में बनाई हैं। 👉आल इंडिया चेस फेडरेशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष डाॅ संजय कपूर ने भुवनेश्वर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की पहली चेस (शतरंज) एकेडमी ओडिशा के भुवनेश्वर में खोलने की योजना पर निर्णय लिया गया है। 👉कीट (कलिंग इंस्टीच्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) एंड किस (कलिंग इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) ऐसी शैक्षिक संस्थाएं हैं जहां पांच वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक हजारों स्टूडेंट पढ़ते हैं, जिनका लगाव चेस में है। अब तक करीब 1600 ऐसे चेस प्लेयर निकले हैं, जिन्होंने राज्य, देश और दुनिया में अपना नाम रोशन किया है। 👉पत्रकार वार्ता में सांसद एवं कीट एंड किस के संस्थापक डा.अच्युत सामंत के साथ ही फेडरेशन के सचिव भरत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष भावेश पटेल, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, ओडिशा चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन महंति, सचिव देवब्रत भट्टा भी मौजूद थे। https://drive.google.com/file/d/18vtOk7IvLQ8NmnVlqvYYNQS8IIswzB50/view?usp=sharing Download PDF –
Daily Current Affairs – 29 March 2021
Daily Current Affairs – 29