Daily Current Affairs – 19 October 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
1.किस राज्य की सरकार ने शिक्षण संस्थानों में ‘आरोग्य वाटिका’ लगाने की घोषणा की है ?
A.केरल
B.तेलंगाना
C.उत्तर प्रदेश
D. राजस्थान
उत्तर –C.उत्तर प्रदेश
- 👉उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों में आरोग्य वाटिकाएँ बनाने की घोषणा की गई है.
- 👉इस वाटिका में औषधीय पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इन पेड़-पौधों के औषधीय गुणों से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा.
- 👉सरकार की घोषणा के अनुसार, शिक्षण संस्थाओं में आरोग्यवाटिका बनाए जाने का उद्देश्य औषधीय वनस्पतियों एवं उनके प्रयोग की प्राचीन भारतीय परंपराओं के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक करना है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की राजधानी – लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के गवर्नर – आनंदी बेन पटेल
इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) उच्च न्यायालय के मुख्यन्यायाधीश – राजेश बिंदल
2.”पीएम मोदी ने कितनी नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित की।”
A.7
B.9
C.12
D.11
उत्तर –A.7
- 👉”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी के शुभ अवसर पर सात नई रक्षा कंपनियों को राष्ट्र को समर्पित किया है।”
- 👉”सात नई रक्षा कंपनियां हैं
- मुनीशन्स इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)
- आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (अवनी)
- एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूई इंडिया)
- ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल)
- यंत्र इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल)
- इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल)
- ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल)”
3.IPL 2021 के फाइनल मैच का ‘मैन ऑफ द मैच ’ का खिताब किसे मिला ?
A. दिनेश कार्तिक
B. क्रिस ब्राउन
C.फाफ डुप्लेसिस
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.फाफ डुप्लेसिस
- 👉फाफ डुप्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी है और इन्होंने फाइनल मैच में 86 रन (59गेंदों) में बनाया है.
- 👉IPL 2021 फाइनल फाफ डुप्लेसिस का 100वां मैच रहा है.
- IPL 2021 Top GK –
- IPL 2021 का आयोजन- भारत और UAE
- IPL 2021 का संस्करण- 14वां
- IPL 2021 की विजेता- चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) /उपविजेता- कोलकाता नाईट राइडर्स
- IPL 2021 ऑरेंज कैप विजेता- ऋतुराज गायकवाड़
- IPL 2021 पर्पल कैप विजेता- हर्षल पटेल
4.उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा किसे संस्थान के सर्वश्रेष्ठ ‘भारत-भारती सम्मान’ के लिए चुना गया?
A.ललित मोदी
B. सुप्रीम सोनी
C. पांडेय शशिभूषण
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C. पांडेय शशिभूषण
- 👉उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2020 के पुरस्कारों/सम्मानों की घोषणा की गई।
- 👉संस्थान के सर्वश्रेष्ठ ‘भारत-भारती सम्मान’ के लिए अमृतसर के पांडेय शशिभूषण शीतांशु को चुना गया।
- 👉इस पुरस्कार के तहत इन्हें 8 लाख रुपये‚ प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
- 👉वर्ष 2019 का यह सम्मान मुंबई की साहित्यकार डॉ. सूर्यबाला को प्रदान किया गया था।
5.किसे हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय का नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है?
A.मानिशज
B.मीरा मोहंती
C.रौशनी मास
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.मीरा मोहंती
- 👉आईएएस की हिमाचल प्रदेश कैडर के 2005 की अधिकारी मीरा मोहंती को हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय का नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
- जबकि रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है.
6.”भारत ने किस देश को हराकर दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) चैंपियनशिप जीती।”
A.नेपाल
B. चिली
C. केन्या
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.नेपाल
- 👉”भारत ने माले में नेपाल को 3-0 से हराकर आठवीं बार दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) चैंपियनशिप जीती।
👉भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री, सुरेश सिंह वांगजाम और सहल अब्दुल समद ने एक-एक गोल किया। छेत्री के गोल ने उन्हें लियोनेल मेस्सी के 80 अंतरराष्ट्रीय गोल रिकॉर्ड की बराबरी करने में मदद की। - 👉भारत ने 49वें मिनट में सुनील के गोल से बढ़त बना ली थी जबकि सुरेश ने 59वें मिनट में गोल किया।”
7.‘BCCI’ ने किसे टीम इंडिया के नए मुख्य कोच नियुक्त किया है ?
A.रवि शास्त्री
B. धोनी
C.राहुल द्रविड़
D.गौतम
उत्तर –C.राहुल द्रविड़
- 👉रवि शास्त्री के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है.
- 👉भारत में क्रिकेट मैच BCCI रेगुलेट करता है.
👉भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
स्थापना – 1928
मुख्यालय – मुंबई
अध्यक्ष – सौरभ गांगुली
सचिव – जय शाह
8.मध्य भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का 40वां संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?
A.नई दिल्ली
B. लखनऊ
C.कोलकता
D.जयपुर
उत्तर –A.नई दिल्ली
- 👉मध्य भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) का 40वां संस्करण प्रगति मैदान‚ नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
- 👉इस मेले की थीम- ‘आत्मनिर्भर भारत’ है।
- 👉जिसमें अर्थव्यवस्था‚ निर्यात क्षमता बुनियादी ढांचे की आपूर्ति श्रंखला मांग और जीवंत जनसांख्यिकी पर केन्द्रित होगा।
- 👉यह कार्यक्रम भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के समारोह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा।
9.बच्चों में मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में किसने “हेल्दी स्माइल” एप्प लांच किया है?
A.एम्स
B. गस्ट
C.रिस ग्रुप
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.एम्स
- 👉एम्स ने हाल ही में बच्चों में मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “हेल्दी स्माइल” एप्प लांच किया है.
- 👉 यह एप्प इंट्राम्यूरल रिसर्च ग्रांट की मदद से पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग की एक पहल है.
10.”धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोनसा हुनर हाट का उद्घाटन किया।”
A.76
B.29
C.47
D.32
उत्तर –B.29
- 👉”केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में 29वें हुनर हाट का उद्घाटन किया।
- 👉यह केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 हुनर हाट की एक श्रृंखला के एक भाग के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
- 👉’हुनर हाट’ के इस संस्करण की थीम ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ है। हुनर हाट में उपलब्ध उत्पाद गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस पर भी उपलब्ध हैं।”
11.संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में हाल ही में कौन सी बार भारत सदस्य बना है?
A.1
B.3
C.6
D.8
उत्तर –C.6
- 👉संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में हाल ही में छठवीं बार भारत सदस्य बना है.
- 👉इस बार भारत का कार्यकाल 2022 से 2024 तक रहेगा. सदस्य चुने जाने के बाद भारत ने कहा है की वह सम्मान, संवाद और सहयोग के जरिये मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम करना जारी रखेगा.
12.”भारतीय सेना की टीम ने अभ्यास कैम्ब्रियन पेट्रोल 2021 में कौनसा पदक जीता।”
A.सिल्वर
B.ब्राज
C.स्वर्ण
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.स्वर्ण
- 👉”भारतीय सेना की टीम ने 13 से 15 अक्टूबर 2021 तक ब्रिटेन के ब्रेकन, वेल्स में आयोजित अभ्यास कैम्ब्रियन पेट्रोल 2021 में स्वर्ण पदक जीता है।
- 👉4/5 गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) की एक टीम ने कैम्ब्रियन पेट्रोल अभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता।”
- 👉”भारतीय सेना की टीम ने कुल 96 टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की, जिसमें दुनिया भर से विशेष बलों और प्रतिष्ठित रेजिमेंटों का प्रतिनिधित्व करने वाली 17 अंतर्राष्ट्रीय टीमें शामिल थीं।”
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- Daily Current Affairs Quiz – 02 September 2021
Day to Day Current Affairs 2021
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF