Current Affairs

Daily Current Affairs – 30 March 2021

Daily Current Affairs – 30

March 2021

🔹️1.) हाल ही में भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर आतिश चन्द्र को नियुक्त किया है।

👉आतिश चंद्र को भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है और उन्हें अतिरिक्त सचिव का पद दिया गया हैं।

👉बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी, श्री चंद्रा, वर्तमान में कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव हैं.

🔰महत्वपूर्ण जानकारी🔰

👉भारतीय खाद्य निगम की स्थापना — 14 जनवरी 1965.
भारतीय खाद्य निगम का मुख्यालय — नई दिल्ली.

🔹️2.)प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने भारत औऱ बांग्लादेश के बीच नई यात्री ट्रेन का उद्घाटन किया ।

👉देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली यात्री ट्रेन का उद्घाटन किया है।

👉 यह ट्रेन राजधानी ढाका से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी को आपस में जोड़ेगी। यह दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैत्री एक्सप्रेस (ढाका-कोलकाता) और बंधन एक्सप्रेस (खुलना-कोलकाता) के बाद तीसरी पैसेंजर ट्रेन है।

👉विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने मीडियाा से बात करते हुए कहा कि जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तब यह ट्रेन चलने लगेगी। फिलहाल दोनों देशो ने कोविड-19 महामारी के चलते रेलवे सर्विस बंद कर दी है।

🔹️3.) कोरोनाकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्यो के लिए देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी आवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।

👉कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए देहरादून को स्मार्ट सिटी इंडिया अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।

👉दिल्ली में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इन पुरस्कारों का वितरण किया। देश की 100 स्मार्ट सिटी में से दून का चुनाव हुआ है।

👉समार्ट सिटी के सीईओ डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड के दौरान ई-हेल्थ प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

👉स्मार्ट सिटी ने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में राज्य स्तरीय कोडि निगरानी केंद्र स्थापित किया।

🔹️4.) गर्भपात अवकाश कानून को पारित करने वाला भारत के अलावा दूसरा देश न्यूजीलैंड है।

👉न्यूजीलैंड में सांसदों के आपसी विचार से गर्भपात की शिकार महिला वर्कर्स को पेड लीव की मंजूरी मिल गई है।

👉न्यूजीलैंड में अब प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी अवस्था में गर्भपात होने पर कर्मचारियों को तीन दिन का अवकाश मिलेगा. न्यूजीलैंड दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जहां वर्कर्स को पेड लीव की मंजूरी दी गई है.

👉सांसद गिन्नी एंडरसन ने कहा कि ये बिल महिलाओं और उनके सहयोगियों को काफी लाभ पहुंचाने वाला है. द बेरेवमेंट बिल’ के टाइटल से नया कानून उन माताओं और उनके पार्टनर जो गर्भपात या स्टिलबर्थ से पीड़ित हैं, उन्हें 3 दिन की पेड लीव देता है.

👉सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गर्भपात होने पर महिलाओं को छह सप्ताह की छुट्टी लेने की अनुमति दी गई है. वहीं न्यूजीलैंड में भी गर्भपात की वजह से माता-पिता को जो दर्द झेलना पड़ता है, उस दर्द से बाहर निकलने के लिए तीन दिन की छुट्टी देने का प्रावधान बनाया गया है।

🔹️5.)केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में घोषणा की कि ‘खेलो इंडिया योजना’ का विस्तार 2021-22 से बढ़ाकर 2025-26 तक कर दिया गया है।

👉केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में घोषणा की कि ‘खेलो इंडिया योजना’ का विस्तार 2021-22 से बढ़ाकर 2025-26 तक कर दिया गया है।

👉नई खेलो इंडिया योजना के कार्यान्वयन के लिए 8,750 करोड़ रुपये की राशि का अनुमान लगाया गया है।

👉यह डेटा खेल मंत्रालय द्वारा वित्त मंत्रालय को भी प्रदान किया गया है। खेलो इंडिया योजना के तहत 2021-22 के बजट में 657.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

🔹️6.) हाल ही में चीन ने ब्रिटिश व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध की घोषणा की हैं।

👉चीन ने प्रासंगिक ब्रिटिश व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंधों की घोषणा की है।

🔰 मुख्य बिंदु 🔰

👉चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम ने शिनजियांग में मानव अधिकारों के मुद्दों का हवाला देते हुए प्रासंगिक चीनी व्यक्तियों और इकाईयों पर एकतरफा प्रतिबंध लगाए थे। चीन के आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रासंगिक चीनी व्यक्तियों पर प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कानून और बुनियादी मानदंडों को भंग करता है जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नियंत्रित करता है। यह चीन के आंतरिक मामलों में भी हस्तक्षेप करता है और चीन और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर करता है।

🔰 चीन के प्रतिबन्ध 🔰

👉चीनी विदेश मंत्रालय ने चीन के ब्रिटिश राजदूत के समक्ष अपना विरोध व्यक्त किया और कड़ी निंदा की। चीन ने ब्रिटेन से नौ व्यक्तियों और चार संस्थाओं को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है।

👉चीनी प्रतिबंधों के बाद, इन नौ व्यक्तियों और उनके तत्काल परिवार के सदस्यों को चीनी मुख्य भूमि, हांगकांग और चीन के मकाऊ में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। चीन में व्यक्तियों की संपत्ति भी फ्रीज़ होगी। चीनी नागरिक और संस्थाएं उनके साथ व्यापार नहीं कर पाएंगे।

🔹️7.) SBI की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत की दूसरी कोविड लहर 100 दिनों तक चल सकती है।

👉भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत फरवरी से कोविड-19 के नए मामलों में तेजी देख रहा है और दूसरी लहर की तरफ स्पष्ट रूप से इंगित करता है. अगर 15 फरवरी से गणना की जाए तो कोरोना की दूसरी लहर 100 दिनों तक चल सकती है.

👉स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 53,476 नए कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है. पिछले पांच महीनों में ये सबसे बड़ा एक दिन का उछाल है

👉देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफे के बाद कई राज्यों में सख्त कदम उठाए हैं.

 

🔹️8.) हाल ही में अर्थ ऑवर 27 मार्च को मनाया जाता है।

👉हर साल, अर्थ-ऑवर को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई और एक बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता के समर्थन के लिए मार्च महीने के आखिरी शनिवार को दुनिया भर में मनाया जाता है।

👉अर्थ आवर 2021 का विषय “पृथ्वी को बचाने के लिए जलवायु परिवर्तन ” पर केंद्रित है।

👉2007 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में ऊर्जा की खपत और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक लाइट-ऑफ इवेंट के रूप में शुरू किया गया था.

🔰 महत्वपूर्ण जानकारी 🔰

वर्ल्ड वाइड फंड का मुख्यालय — ग्लैंड, स्विट्जरलैंड.
वर्ल्ड वाइड फंड की स्थापना — 29 अप्रैल 1961, मोर्ग्स, स्विट्जरलैंड.
वर्ल्ड वाइड फंड के अध्यक्ष और सीईओ — कार्टर रॉबर्ट्स.

🔹️9.) हाल ही में जम्मू कश्मीर में 73 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया है

 

🔹️10.) हाल ही में भारत को AFC महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा।

Download PDF –

 

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *