Current Affairs

Daily Current Affairs – 31 March 2021

Daily Current Affairs – 31

March 2021

🔹️1.) दिल्ली IIT अपने पानीपत परिसर में एक वायुमंडलीय वेधशाला का निर्माण करेगी ।

👉प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित “टीबी मुक्त भारत” के पोषित लक्ष्य की पूर्ति के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जनजातीय क्षयरोग (टीबी) पहल पर एक दस्तावेज जारी किया।

👉इस मौके पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी उपस्थिति थे. इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने जनजातीय टीबी पहल लॉन्च क्षयरोग (टीबी) के लिए संयुक्त कार्य योजना पर एक मार्गदर्शक नोट, टीबी पर जनजातीय मंत्रालय के विशेष प्रकाशन ‘आलेख’ भी जारी किया.

👉मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में 10 करोड़ से भी ज्यादा की संख्या में जनजातीय आबादी है, जिनके बीच काफी विविधताएं हैं. अपने निरंतर प्रयासों से, हमारी सरकार उनके स्वास्थ्य संकेतकों और समग्र कल्याण में विकास देखने में सक्षम है.

🔹️2.) हाल ही के डॉ. हर्षवर्धन सिंह टीबी मुक्त भारत के प्रयास के तहत आदिवासी टीबी पहल की शुरुआत की ।

👉प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित “टीबी मुक्त भारत” के पोषित लक्ष्य की पूर्ति के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जनजातीय क्षयरोग (टीबी) पहल पर एक दस्तावेज जारी किया.

👉 केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को अंतरराष्ट्रीय निकाय स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें 2025 तक भारत से तपेदिक के उन्मूलन के आंदोलन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए नियुक्त किया गया था।

👉टीबी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर में नेताओं को एक साथ लाने की शक्ति रखने वाला स्टॉप टीबी पार्टनरशिप एक यूनिक अंतरराष्ट्रीय निकाय है.

👉विश्व क्षय रोग दिवस, 24 मार्च को मनाया जाता है.

🔹️3.) हाल ही में NASA ने मंगल ग्रह की बर्फीले रेत के टीलों की तस्वीरें साझा की है ।

👉मगल ग्रह के बारे में कहा जाता है कि वहां हवा नहीं चलती है. यानि वहां धूल भरी आंधी नहीं आती है. लेकिन ताजा अध्ययन में जब नासा वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रहों की तस्वीरों का विस्तृत अध्ययन किया तो उन्हें पाया कि वहां रेत के टीले खिसक रहे हैं।

👉नासा के मार्स रिकोनायसेंस ऑर्बिटर ने हाल ही में मंगल ग्रह पर रेत के टीलों की तस्वीर खींची है. इन तस्वीरों से प्लैनटरी साइंस्टिट की एक टीम ने दर्शाया है कि इन रेत के टीलों की कुछ संरचनाएं खिसक रही हैं यानि अपनी जगह छोड़ रही हैं.

🔰अध्ययन के लिए दो जगहों पर लगाया ध्यान🔰

शोधकर्ताओं ने लाल ग्रह के दो इलाकों पर खासतौर पर ध्यान दिया. ग्रह की भूमध्यरेखा के पास के दोनों इलाकों पर उन्होंने पाया कि यहां फैले रेत के टीलों के ये ढेर धीरे धीरे अपनी जगह से खिसक रहे हैं. इस प्रक्रिया को उन्होंने मेगारिपल्स नाम दिया है. कई बार तो ये टीले इतनी धीरे हिलते हैं कि ये आसानी से मैप्स और तस्वीरों में समझ में नहीं आते.

🔹️4.) हाल ही में इंडोनेशिया देश के माउंट मेरापी ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है ।

👉इडोनेशिया के जावा द्वीप पर स्थित माउंट मेरापी ज्वालामुखी फट गया।

👉इडोनेशिया के ज्वालामुखी और भूगर्भीय संकट शमन केंद्र के प्रमुख कासबनी ने कहा कि मेरापी ने कम से कम 30 बार तीव्र उत्‍सर्जन किया था। इसको लेकर आस पास के इलाकों में चेतावनी जारी की गई थी।

👉’रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित इंडोनेशिया में किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्‍यादा ज्वालामुखी हैं। साल 2010 में मेरापी ज्‍वालामुखी में जोरदार धमाका हुआ था जिससे 350 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

👉हाल ही में पूर्वी इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी के फटने के बाद करीब 2,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।

🔹️5.) हाल ही में ईरान और चीन के बीच 25 वर्ष तक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये है।

👉अमेरिका से तनाव के चलते ईरान ने अब चीन के साथ नजदीकियां बढ़ा ली हैं। तेहरान ने बीजिंग के साथ 25 साल का परस्पर सामरिक समझौता किया है। साथ ही अब व्यापारिक क्षेत्रों में भी चीन का निवेश बढ़ेगा।

👉 इन दोनों देशों के बीच व्यापार, आर्थिक गतिविधियां, परिवहन के क्षेत्र में काम आगे बढ़ेगा। विशेषतौर पर प्राइवेट सेक्टर को गति मिलेगी।

👉ईरान और चीन ने अगले 10 साल में द्विपक्षीय व्‍यापार को 10 गुना बढ़ाकर 600 अरब डॉलर करने का लक्ष्‍य रखा है। दोनों देश यह समझौता ऐसे समय पर करने जा रहे हैं जब वे अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं।

👉चीन-ईरान के इस महाडील के 18 पन्‍ने के दस्‍तावेजों से पता चलता है कि चीन बहुत कम दाम में अगले 25 साल तक ईरान से तेल खरीदेगा। इसके बदले में चीन बैंकिंग, आधारभूत ढांचे जैसे दूरसंचार, बंदरगाह, रेलवे, और ट्रांसपोर्ट आदि में निवेश करेगा।

🔹️6.) हाल ही में भारत ने वैक्सीन मैत्री पहल के तहत फिजी देश को कोविड-19 वैक्सीन की एक लाख डोज भेजी है।

👉भारत सरकार के वैक्सीन मैत्री पहल के तहत भेजे गये टीके फिजी पहुंच गए हैं। फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बेनीमारामा ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी।

🔰वेक्सीन मैत्री पहल 🔰

👉वेक्सीन मैत्री पहल 20 जनवरी 2021 को लांच की गई थी।

👉इस पहल के तहत, भारत अपने पड़ोसी देशों को मेड-इन-इंडिया कोविड-19 टीके की आपूर्ति कर रहा है। नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के अन्य प्रमुख साझेदारों को भी वैक्सीन दी जाएगी।

👉भूटान और मालदीव टीके प्राप्त करने वाले पहले देश थे।

👉इसके बाद बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को टीके दिए गये।

👉विनियामक अनुमोदन के बाद श्रीलंका को वैक्सीन की खुराक मिल रही है।

👉अफगानिस्तान और मॉरीशस को भी आवश्यक नियामक मंजूरी देने के बाद टीके मिलेंगे।

 

🔹️7.) सेरेमनी में दिवंगत एक्टर इरफान खान को फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता के खिताब से नवाजा गया।

👉66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का मुंबई में किया गया. इस सेरेमनी में साल 2020 में रिलीज हुईं फिल्मों को सम्मानित किया गया. सेरेमनी में दिवंगत एक्टर इरफान खान को फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता के खिताब से नवाजा गया. साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

👉इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता की ओर से अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे थे. वहीं तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. थप्पड़ ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट कहानी और एडिटिंग का अवॉर्ड भी जीता. इसके अतिरिक्त फिल्म गुलाबो सिताबो और तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने भी अवॉर्ड अपने नाम किए.

🔰 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह 🔰

👉फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना, सनी लियोनी, नोरा फतेही, रितेश देशमुख और राजकुमार राव संग कई सेलेब्स शामिल हुए थे. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ को भी अवॉर्ड मिला है. फिल्म दिल बेचारा से फराह खान को बेस्ट कोरियॉग्रॉफी का अवॉर्ड मिला है.

🔹️8.) हाल ही में जल शक्ति मत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल शक्ति मिशन के तहत सात राज्यो के लिए प्रदर्शन प्रोत्साहन निधि के रूप में 465 करोड़ रुपये मजूर किये।

👉जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत सात राज्यों के लिए प्रदर्शन प्रोत्साहन निधि के रूप में 465 करोड़ रुपये मंज़ूर किये। ये राज्य हैं – अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, गुजरात और हिमाचल प्रदेश।

👉यह मिशन 15 अगस्त, 2019 को शुरू किया गया था। इसे व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन द्वारा सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कल्पना की गई है। यह 2024 तक भारत के सभी ग्रामीण घरों में नल का जल कनेक्शन प्रदान करने का प्रयास करेगा।

🔰 मिशन के उद्देश्य🔰

👉प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करना।

👉गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों, सूखा प्रभावित गाँवों और रेगिस्तानी क्षेत्रों आदि में FHTC के प्रावधान को प्राथमिकता देना।

👉आगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों, कल्याण केंद्रों और सामुदायिक भवनों में कार्यात्मक नल कनेक्शन प्रदान करना।

👉नल के पानी के कनेक्शन की कार्यक्षमता की निगरानी करना।

🔹️9.) हाल ही में शूटिंग वर्ल्ड कप के बिहार की श्रेयसी सिंह ने वूमेन ट्रेप टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।

👉दिल्ली में आयोजित आइएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप के महिला ट्रैप टीम इवेंट में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।

👉महिला ट्रैप इवेंट के फाइनल में भारत ने कजाकिस्‍तान पर 6-0 से हराया। श्रेयसी सिंह के साथ प्रतियोगिता में शामिल राजेश्वरी कुमारी और मनीषा कीर ने देश को होली की सौगात दी। इस प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष टीम ने भी स्लोवाकिया को 6-4 से हराकर स्‍वर्ण पदक जीता।

👉 श्रेयशी सिंह ने जनवरी में ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भी रजत पदक प्राप्‍त किया था।

🔹️10.) हाल ही में भारत ने नेपाल की सेना को एक लाख कोविड-19 की खुराक दी है।

👉कोरोना वायरस से जूझ रहे नेपाल की सेना को भारतीय सेना ने एक लाख कोरोना वैक्‍सीन ग‍िफ्ट की है। इससे पहले भारत ने नेपाल को कोरोना वैक्‍सीन की 10 लाख खुराक उपहार में दी थी।

👉नेपाल सेना द्वारा सद्भावना के संकेत के रूप में अपने भारतीय समकक्षों से कोविड वैक्सीन की 100,000 खुराक प्राप्त करने के एक दिन बाद चीन की ओर से दान की गई 800,000 खुराक काठमांडू पहुंची। नेपाल में चीनी राजदूत होउ यान्की ने त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक समारोह में नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री ह्रदयेश त्रिपाठी को वैक्सीन शिपमेंट सौंपी।

👉भारत की ओर से नेपाली सेना को यह टीका वैक्‍सीन मैत्री अभियान के तहत दिया गया है। इससे पहले भारत ने नेपाल को कोरोना वायरस वैक्‍सीन की 10 लाख डोज दी थी।

Download PDF –

 

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *