वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग (Major Scientific Instruments And Their Uses):
नमस्कार दोस्तों,
Online Notes Store में आपका हार्दिक स्वागत है,आज की हमारी यह पोस्ट Major Scientific Instruments And Their Use से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग की List उपलब्ध कराऐंगे !
वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है यहाँ से हर परीक्षा में एक प्रश्न जरुर पूछा जाता है
यहाँ Major Scientific Instruments And Their Use की लिस्ट उपलब्ध करवाई जा रही है जो SSC, BANK, RAILWAY,NTPC, NDA, CDS और विभिन्न Competitive Exam 2020- 21 के लिये पढना अत्यंत आवश्यक है
- अल्टीमीटर – ऊँचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
- अमीटर – विद्युत् धारा मापन
- अनेमोमीटर – वायुवेग का मापन
- ऑडियोफोन – श्रवणशक्ति सुधारना
- एपिकायस्कोप – अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
- एपिडोस्कोप – सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
- एस्केलेटर – चलती हुई यांत्रिक सीढियां
- एक्सियरोमीटर – वायुयान का वेगमापक
- एक्टियोमीटर – सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
- एयरोमीटर – गैसों का भार व् घनत्व मापक
- एक्युमुलेटर – विद्युत् उर्जा संग्राहक
- बाइनाक्युलर – दूरस्थ वस्तुओं को देखना
- बैरोग्राफ – वायुमंडलीय दाब का मापन
- बैटरी – विद्युत् उर्जा का संग्रहण
- बैरोमीटर – वायुदाब का मापन
Major Scientific Instruments And Their Uses
- बैरोग्राफ – वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करनेवाला यंत्र
- क्रेस्कोग्राफ – पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
- क्रोनोमीटर – ठीक समय जानने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
- कार्डियोग्राफ – ह्रदयगति का मापन
- कार्डियोग्राम – कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
- कैपिलर्स – बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र
- कम्पास – दिशा सूचक यंत्र
- कायमोग्राफ – रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
- कायनेस्कोप – टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
- कैलोरीमीटर – ऊष्मामापन का कार्य
- कार्ब्युरेटर – इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
- कम्पास – दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
- कम्प्यूटेटर – विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
- क्रायोमीटर – 0°C एवं उसके आस-पास के कम तापमानों को मापनेवाला तापमापी
- डीपसर्किल – नतिकोण का मापन
- डायनमो- यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
- डायनेमोमीटर – इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति मापने का यंत्र
- डेनियल सेल – परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु
- डिक्टाफोन – बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
- डायलिसिस – गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
- डेनियल सेल – किसी परिपथ में दिष्टधारा प्रवाह के लिए प्रयुक्त उपकरण
- डेनसिटीमीटर – घनत्व मापने का यंत्र
- इपिडियास्कोप – फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
- फैदोमीटर – समुद्र की गहराई मापना
- गेल्वनोमीटर – अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
- गाइगर मुलर – परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
- ग्रेवीमीटर – जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
- ग्रामोफोन – रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
- लैक्टोमीटर – दूध की शुद्धता मापना
- मैनोमीटर – गैस का घनत्व नापना
- माइक्रोमीटर – अति लघु दूरियां नापना
- मेगाफोन – ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना
- माइक्रोटोम्स – किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
- ओडोमीटर – वाहन द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
- पेरिस्कोप – जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
- फोटोमीटर – प्रकाश दीप्ति का मापन
- पाइरोमीटर – अत्यंत उच्च ताप का मापन
- रेडियोमीटर – विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
- रेन गेज – वर्षा की मात्रा का मापन
- रेडिएटर – वाहनों के इंजन को ठंडा रखना
- रेफ्रिजरेटर – विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
- रडार – वायुयान की स्थिति ज्ञात करना
- रिफ़्रैक्टोमीटर – माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना
- सीज्मोमीटर – भूकंप की तीव्रता का मापन
- सेक्सटेंट – ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
- स्पेक्ट्रोमीटर -प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
- स्टीरियोस्कोप – फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
- सिस्मोग्राफ – भूकम्पीय तीव्रता मापने वाला यंत्र
- सिस्मोमीटर – भूकम्पीय तरंगों की तीव्रता मापने वाला यंत्र
- ट्रांसफॉर्मर – प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
- टेलीप्रिंटर – टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
- टैक्सीमीटर – टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
- टैकोमीटर – मोटरबोट व वायुयान का वेगमापक
- टेलीस्कोप – दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
- थर्मोस्टेट स्थिर तापमान को संचालित रखना
- थर्मामीटर मानव शरीर का तापमान मापना
- जाइरोस्कोप – घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
- ओसिलोग्राफ – विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
- स्टेथोस्कोप – ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
- स्फिग्नोमैनोमीटर – धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना
- जीटा – शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन
- थर्मामीटर – ताप मापन हेतु
- थर्मोस्टेट – ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
- हिप्सोमीटर – समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
- हाइड्रोफोन – पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
- हाइड्रोमीटर – द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
- हाइग्रोमीटर – वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
- हाइग्रोस्कोप – वायुमंडलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यंत्र
- वानडीग्राफ जनरेटर – उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना
- वोल्टामीटर – विभवान्तर मापना
It’s helpful