Q.1. हाल ही में देश का सबसे शक्तिशाली स्वदेशी इंजन राजस्थान के फुलेरा स्टेशन पर पहुंचा है, उसका नाम है?
A- HAP 22D
B- WAG 12 B
C- IND HVB
D- उक्त कोई नहीं है
सही उत्तर- (B) WAG 12 B
मुख्य तथ्य :-
हाल ही में देश का सबसे शक्तिशाली स्वदेशी इंजन राजस्थान के फुलेरा स्टेशन पर पहुंचा है, उसका नाम WAG 12 B है.
Q.2. राजस्थान में “राष्ट्रीय स्मार्ट इंडिया हेकेथॉन-2020” का आयोजन कहां किया जाएगा?
A- जयपुर
B- जोधपुर
C- बीकानेर
D- भरतपुर
सही उत्तर- (A) जयपुर
मुख्य तथ्य :-
केंद्र सरकार के एमएचआरडी की ओर से राष्ट्रीय स्मार्ट हेकेथॉन-2020 का आयोजन राजस्थान के जयपुर में 1 अगस्त से 3 अगस्त तक किया जाएगा यानी यह तीन दिवसीय होगा। इसमें महिला एवं बाल विकास पर 31 टीमें नवाचार पेश करेंगी हेकेथॉनका मुख्य उद्देश्य विभिन्न समसामयिक मुद्दों को लेकर नवाचार की ठोस योजनाएं तैयार करना है।
Q.3. हाल ही में जयपुर टाइगर फेस्टिवल का आयोजन राजस्थान में कब किया जाएगा
A. 3 अगस्त
B. 28 जुलाई
C. 1 अगस्त
D. 29 जुलाई
सही उत्तर- (B) 29 जुलाई
मुख्य तथ्य :-
29 जुलाई 2020 को राजस्थान में विश्व बाघ दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसी अवसर पर राजस्थान के जयपुर में जयपुर टाइगर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा
Q.4 हाल ही में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किस से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है?
A. राम नारायण
B. प्रोफेसर विनोद कुमार
C. लक्ष्मण सही
D. इनमे से कोई नही
सही उत्तर- (B) प्रो. विनिद कुमार
मुख्य तथ्य :-
राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रो विनोद कुमार को गंगा सिंह का कुलपति नियुक्त किया है।
Q.5. हाल ही में कोरोना रिंग के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल होने वाले धर्मेंद्र बल्ला का संबंध किस जिले से है?
A उदयपुर
B नागौर
C जयपुर
D सीकर
सही उत्तर- (C) जयपुर
मुख्य तथ्य :-
कुरान आकृति की रिंग बनाने वाले धर्मेंद्र बल्ला को ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा सम्मान किया जाएगा राजस्थान के जयपुर के धर्मेंद्र भल्ला को कोरोना रिंग के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया गया है।
Q.6. राष्ट्रीय स्मार्ट इंडिया हेकेथान 2020 का आयोजन राजस्थान में कहां किया जाएगा?
A.जयपुर
B. अजमेर
C. उदयपुर
D. बाड़मेर
सही उत्तर- (A) जयपुर
मुख्य तथ्य :-
राजस्थान के जयपुर में इसका आयोजन किया जाएगा
इसका आयोजन 1 अगस्त से 3 अगस्त तक किया जाएगा
केंद्र सरकार के एम एच आर डी की ओर से राष्ट्रीय स्मार्ट हथेथान 2020 का आयोजन किया जा रहा है
Q.7. हाल ही मे 27 जुलाई, 2020 को पीएम मोदी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के कितने नए हाई-श्रूपुट लैब लॉन्च करेंगे?
A-तीन
B- चार
C- पांच
D- एक
सही उत्तर- (A) तीन
मुख्य तथ्य :-
27 जुलाई, 2020 को पीएम मोदी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के तीन नए हाई-थूपुट लैब लॉन्च करेंगे भारत सरकार ने हाल ही में अपने शुरुआती चरण में COVID-19 का पता लगाने के लिए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट रणनीति को अपनाया है 3T देश में वायरस को रोकने के लिए प्रमुख रणनीति के रूप में कार्य करेंगे। इसे प्राप्त करने के लिए, ICMR द्वारा नई उच्च-श्रूपुट प्रयोगशालाएँ शुरू की गई हैं जनवरी 2020 में, COVID-19 का परीक्षण करने के लिए केवल एक प्रयोगशाला थी।
Q.8. हाल ही में राजस्थान में परिवहन विभाग द्वारा भुगतान हेतु किस पोर्टल का शुभारंभ किया गया था?
A- ई-ग्रास पोर्टल
B- राज मित्र पोर्टल
C- वाहन 4.0 पोर्टल
D- इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर- (C) वाहन 4.0 पोर्टल
मुख्य तथ्य :-
हाल ही में राजस्थान परिवहन विभाग से सम्बन्धित सेवाओं एवं अन्य तरह के चालान जैसे कर, सभी प्रकार की फीस एवं शुल्क आदि अब सीधे वाहन 4.0 पोर्टलके माध्यम से ही जमा होंगे।
27 July 2020 – राजस्थान करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।