Rajasthan Govt. Jobs

REET 2021 Notification Online form, Syllabus, Exam Date, Admit Card, Result

REET Admit Card 2021 Download Link – www.reetbser21.com

reet admit card 2021 | sarkari result | reet admit card 2021 download link | reet admit card 2020 | download reet admit card 2021 | kab aayegapre reet admit card 2021 | reet admit card 2021 news | reet level 2 admit card 2021 | reet admit card date

Check REET Revised Result 2021

REET Level 2 संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट देखने के लिए नीचे लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते है।

REET 2021 Exam Important Links


REET Level 2 Revised Result Click Here
  Click Here
REET Level 1 Result Click Here
REET Level 2 Revised Answer Key Click Here
REET Level 1 Answer Key Click Here
REET Official Website Click Here

REET 2021 Result जारी


जारी होने की दिनांक  2 November 2021 को सुबह 8:30 बजे 
REET Level I Result  Click Here
REET Level II Result  Click Here
Official Website Click Here


REET Answer Key जारी

Download REET Level 1st Ans Key

Download REET Level 2nd Ans Key

Admit Card 2021 Download Exam Date @ rajeduboard.rajasthan.gov.in– Board of Secondary Education Rajasthan (BSER) is ready to release the REET Level 1, 2 Admit Card on the 16th of September 2021. Those candidates who have applied Rajasthan REET 2021 application form can able check and download REET Level 1 & Level 2 exam call letter through this web page by using their registration form number, date of birth and name wise.

REET Admit Card 2021: अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से खबर, रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र साइट पर हुए अपलोड

अजमेर: प्रदेश के अजमेर जिले से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से खबर सामने आई है. रीट भर्ती परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र साइट पर अपलोड हुए है. शाम 7 बजे के बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है. अभ्यर्थी ज्यादा होने के चलते बोर्ड ने 4 साइट पर प्रवेश पत्र अपलोड किए है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी पी जारोली ने जानकारी दी है.आपको बता दें कि राजस्थान रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी हो गए है. रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021, रविवार को होना है.

रीट के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट reetbser21.com जारी किए गए. एडमिट कार्ड जारी होते हुए ही अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ डेट ऑफ बर्थ आदि के जरिए लॉगइन कर अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) व राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से रीट परीक्षा के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि साल 2018 के बाद अब रीट का आयोजन होने जा रहा है. इस परीक्षा से राज्य में शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती की जानी हैं. इस बार रीट परीक्षा के लिए करीब 16.5 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. करीब तीन साल बाद रीट परीक्षा हो रही है. परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं जिसके अनुसार, कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

राजस्थान रीट परीक्षा एडमिट कार्ड Authority will upload the REET 2021 Admit Card (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) on the official website reetbser21.com after Today 17 September. Interested candidates can participate in the BSER REET Exam Date 2021 will be conducted on Sunday 26 September

Latest Update:- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET के एडमिट कार्ड आज जल्द जारी किये जायेंगे। रीट परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यार्थी निचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। Admit Card Link Given Below.

Download REET Admit Card

Link – 1




REET Admit Card 2021 Download Link – Click Here

 

 



Link – 2 -reetbser21.com 2021 Admit Card – Click Here



Link – 3 – REET Admit Card 2021 Download Link – Click Here



Link – 4 – REET Admit Card 2021 Download Link – Click Here



Link – 5 – REET Admit Card 2021 Download Link – Click Here



जो अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन और चालान नंबर भूल गए उनके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बेवसाइट पर फिर से रजिस्ट्रेशन व चालान नंबर निकलाने की सुविधा शुरू कर दी है अतः अब सभी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

स्वयं का नाम ,माता का नाम, और जन्म तिथि को सबमिट करके ,आवेदन नंबर और आवेदन की कॉपी नीचे दिए गये लिंक से प्राप्त करें



REET Admit Card Download Link – Click Here


Board of Secondary Education Rajasthan (BSER) REET Exam 2021 Details

Organization Board of Secondary Education Rajasthan (BSER)
Name of Exam REET 2021 (Rajasthan Eligibility Examination For Teacher)
REET Total No. of Posts 32000 Vacancy
Job Location Rajasthan
Job Type State. Govt. Jobs
REET Qualifying marks General – 60%

Other- 55%

REET Exam Date 26 September 2021
REET Admit Card Release Date 17 September 2021
Roadways Bus Ticket Free 20 to 30 Sept 2021
Article Category Admit Card
REET Exam Timing 1st Shift- 10:00 AM- 12:30 AM

2nd Shift- 2:30 PM to 5:00 PM

Status Available Soon
Official website www.reetbser21.com

rajeduboard.rajasthan.gov.in

Reet Level I & II Paper Download

Subject Questions Marks
Child development and pedagogy 30 30
Language I 30 30
Language II 30 30
Mathematics 30 30
Environmental science 30 30

REET level 2 (classes 6 to 8)

Subject Questions Marks
Child development and pedagogy 30 30
Language I 30 30
Language II 30 30
Mathematics and Science; or Social science 60 60
Exam Rajasthan Eligibility Examination for Teachers
Post 3rd Grade Teacher
Vacancies 32000
REET 2021 Exam Date 26th September 2021
Answer critical status for REET 2021 Available Soon
Answer key declaration mode Online
Official Site reetbser21.com

Download Reet Level I Paper


Click Here



Download Reet Level II Paper


Click Here



Download Reet Level I&II Answer Key

Download Reet Level I&II Answer Key
Coching Level ! Level II
First Classes Click Here Click Here
Utkarsh Classes Click Here Click Here
Dainik Bhaskar Click Here Click Here

REET News Updates
20 जून को आयोजित होने वाली REET परीक्षा स्थगित
REET परीक्षा की नई परीक्षा तिथि – 26 September को रहेगी

EWS के कारण 25 अप्रैल को REET परीक्षा का आयोजन नही हो रहा

इसका दूसरा बड़ा कारण जैन पर्व महावीर जयंती का होना भी माना जा रहा है
आगामी 26 September को आयोजित होगी परीक्षा, इससे पहले 25 अप्रैल को महावीर जयंती होने के चलते टाली गई परीक्षा, इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर को मध्यनजर रखते हुए 20 जून को भी नही हो पाई

  • EWS को मौका देने के लिए फिर से भरे जायेंगे आवेदन
  • ऑनलाइन आवेदन 21 जून से 5 जुलाई 2021 तक भरे जाएंगे

REET 2021 Notification :-

Advertisement for Rajasthan Teacher Eligibility Test (REIT) has been issued by the Board of Secondary Education. Only BSTC candidates will be included in the Level I examination of REIT and only the candidates of Commerce subject were left out of REET, which has been amended to include the candidates in Social Studies Level-2.

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का विज्ञापन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विज्ञापन जारी कर दिया है। रीट परीक्षा के लेवल प्रथम मे सिर्फ BSTC के अभ्यर्थी ही शामिल किए जाएंगे एवं वाणिज्य विषय के अभ्यर्थियों को अब तक रीट से वंचित रखा गया था जिसे संशोधन कर इस विषय के अभ्यर्थियों को सामाजिक अध्ययन लेवल – 2 में शामिल किया गया है

REET Official Notification डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये link पर क्लिक करें

Click Here

REET 2020 Notification:-

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2021
चालान मुद्रित कर बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा कराने तिथि 11.01.2021 से 04.02.2021
Admit Card 14 अप्रैल 2021
Exam Date 26 सितम्बर 2021

Apply Fee :-

level – I या ॥ (एक परीक्षा) 550/-
Level – I&II (दोनों परीक्षा) 750/-

REET 2021 पात्रता:­-

REET LEVEL – I

कक्षा 1 से 5 के लिए:

  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 2-1 डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (OR) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण
  • कम से कम 45% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक और NCTE विनियमन, 2002 (OR) के अनुसार प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और बैचलर ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन (El.Ed) (OR) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होने वाले
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 2- वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (या) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण
  • ग्रेजुएशन और दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पास किया।

REET LEVEL – I का Syllabus Download करने के लिए नीचे क्लिक करें


Click Here

Exam Pattern

Class 1 to 5 (Level 1)

Subject Questions Marks Time Duration
बाल विकास एवं शिक्षण विधिया 30 30 2 Hours 30 Minutes
भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
Total 150 Question 150 Marks

कक्षा 6 से 8 के लिए:

REET LEVEL – II

  • प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक और 2 वर्षीय डिप्लोमा (OR)
  • कम से कम 50% अंक या तो ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड. शिक्षा में स्नातक (बी.एड) (या) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना
  • कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड. NCTE विनियम (OR) के अनुसार पारित
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और उत्तीर्ण या 4-1 वर्ष के अंतिम वर्ष में उपस्थित हुए। बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (El.Ed) (OR)
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्ष के अंतिम वर्ष में बी.ए. / बी.एससी.एड. या A.Ed./B.Sc.Ed (OR)
  • कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और 1 वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) बी.एड के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना

REET LEVEL – II का Syllabus Download करने के लिए नीचे क्लिक करें

Click Here

Class 06 to 08 (Level 2)

Subject Questions Marks Time Duration
बाल विकास एवं शिक्षण विधिया 30 प्रश्न 30 अंक 2 घंटे 30 मिनट
भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 प्रश्न 30 अंक
गणित एवं विज्ञानं के शिक्षक हेतु – गणित एवं विज्ञानं विषय

(B) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – सामाजिक अध्ययन विषय

(C) अन्य विषय के शिक्षक हेतु (B) या (C) में से कोई एक

60 प्रश्न 60 अंक
Total 150 Questions 150 Marks 150 Minutes

चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित शामिल हैं:-

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार (interview)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2021
चालान मुद्रित कर बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा कराने तिथि 11.01.2021 से 04.02.2021
Admit Card 14 अप्रैल 2021
Exam Date 25 अप्रैल 2021 (रविवार)

REET 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:

  1. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://www.reetbser21.com/ReETfoRm2021/HsPage.php# पर जाएं
  2. आवेदन करने के लिए REET 2021 एप्लिकेशन लिंक की जांच करें
  3. पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें, अब खुद को पंजीकृत करें और शुल्क चालान बनाएं
  4. पंजीकरण के बाद यूजर नेम और पासवर्ड जेनरेट होगा
  5. और फिर आवेदन पत्र भरें, अपना पंजीकरण (चालान) संख्या, पिता का नाम माता का नाम जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें
  6. सत्यापित करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें
  7. अंत में री-प्रिंट एग्जाम का फॉर्म tor REET-2021
  8. REET 2021 के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक यहां दिया गया है

Download REET Sample Form – Click Here

Note:- आवेदन पत्र आनलाईन करते समय ध्यान रखने योग्य बिन्दु ।

  1. अपने आधार कार्ड नम्बर सही इन्द्राज करे।
  2. अपना वैक्लपिक मोबाईल नम्बर जो कि पूर्व मे भरा है उसके अतिरिक्त मोबाईल नम्बर सही रूप से इन्द्राज करे।
  3. अपना ई-मेल सही रूप इन्द्राज कास्ट केटेगिरी का सही इन्द्राज करे
  4. एस.टी केटेगिरी चयन करने पर टीएसपी /सहरिया का सही चयन करे
  5. टीएसपी /सहरिया का चयन करने पर सम्बधित तहसील एवं गांव का चयन करने पर ही आप टीएसपी/सहरिया के लिए पात्र है अतः सही तहसील एवं गांव का चयन करे।
  6. यदि आप दिव्यांग है एवं आप के पास दिव्यागंता प्रमाण पत्र है तभी दिव्यांग आप्शन का चयन करे।
  7. यदि आप स्वयं भूतपूर्व सैनिक है तो भूतपूर्व सैनिक आप्शन का चयन करे। भाषा 1 भाषा 2 एवं विशिष्टता विषय का सही चयन करे क्योकि इसी के अनुरूप आपके उत्तर पत्रंक की जांच होगी।
  8. पूरा आवेदन भरने के पश्चात जांच ले सही होने पर वेरिफाई करते हुए भरे हुए फाईनल आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट अपने पास सुरिक्षत अवश्य रखे।
  9. बैंक चालान व प्रिन्ट किये हुए फाईनल आवेदन पत्र अपने पास सुरक्षित अवश्य रखें।

REET 2021 Online Form से जुड़े आपके संपूर्ण सवाल जवाब –
प्रश्न.1.मै रीट परीक्षा 2021 का आवेदन के लिए रजिस्टर कैसे करू?

उत्तरः माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के लिंक REET2021 पर क्लिक कर पोर्टल पर दिये गये सैम्पल फार्म को डाउनलोड कर भर लें। यह सैम्पल फार्म आपकी सुविधा हेतु है। तत्पश्चात पोर्टल पर दिये गये लिंक Register & Generate Fee Challan For REET-2021 पर क्लिक करे । उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपनी डिटेल भरनी है जैसे नाम पिताजी का नाम , माताजी का नाम, जन्म दिनांक और मोबाईल नम्बर भरे । इसके पश्चात दूसरे सेक्शन में परीक्षा का लेवल (प्रथम,द्वितीय अथवा बोथ) का चयन करें। परीक्षा का लेवल चयन करने के पश्चात पेमेन्ट मोड आप्शन से आप्शन चयन कर सम्बिधत बैक का चालान जनरेट करें | चालान जनरेट करने से पूर्व समस्त जानकारी जॉच लें किवह पूर्णरूप से सही है अथवा नहीं। समस्त जानकारी सही होने के पश्चात चालान जनरेट करें एवं चालान जमा कराये। (इस सम्बध मे वेबसाईट पर दिये सैम्पल विडियो के माध्यम से भी आप जानकारी ले सकते है।)
प्रश्न.2. रजिस्ट्रेशन के पश्चात नाम, पिताजी का नाम , माताजी का नाम, जन्म दिनांक , मोबाईल नम्बर मे किसी प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है या नही ?

उत्तरः आवेदक उक्त सूचना को पूर्ण रूप से जांच ले क्योकि चालान जनरेट करने के पश्चात इसमे किसी भी प्रकार का सशोधन/परिवर्तन नही किया जा सकता है। प्रश्न.3. क्या आवेदन शुल्क जमा कराने के पश्चात किसी स्थिति मे लौटाया जा सकता या नहीं ? उत्तरः आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात किसी भी परिस्थिति मे नहीं लौटाया जायेगा।
प्रश्न.4. क्लास का लेवल कौनसा सलेक्ट करू ?

उत्तरः क्लास लेवल में लेवल-1 (कक्षा 1 से 5 हेतु) , लेवल-2(कक्षा 6 से 8 हेतु) व बोथ (दोनो) लेवल में दोनो लेवल के लिए आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार जिस लेवल के लिये पात्रता रखता है, उसके अनुसार अपना क्लास लेवल चयन कर सकता है।
प्रश्न.5. आवेदक अपना चालन कैसे जमा कराये ?

उत्तरः आपको चालान जनरेट करने से पूर्व पेमेन्ट मोड का ऑफलाईन/ऑनलाईन का चयन करना है। ऑनलाईन मोड में आपको आप द्वारा चयन किये गये बैंक के पोर्टल के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराना है। ऑनलाईन पेमेन्ट मोड में ध्यान रखें कि एक बार भुगतान आपके खाते से होने के पश्चात दुबारा उसी चालान हेतु भुगतान पर क्लिक ना करें। आपका भुगतान बैंक से वेरिफाई होने में तुरन्त अथवा 48 घण्टे का समय लगता है। आफॅलाइन पेमेन्ट मोड में आपको चालान प्रिन्ट कर सम्बन्धित बैंक में जाकर नगद राशि जमा करानी होगी। जिसका वेरिफिकेशन तुरन्त अथवा 24 घण्टे में हो जायेगा।
प्रश्न.6, आवेदन शुल्क कितना है ?

उत्तरः आवेदन शुल्क लेवल-1/लेवल-2 के लिए 550 रूपये और बोथ (दोनो) लेवल के लिए 750 रूपये है।
प्रश्न.7. कैसे सुनिश्चित करे की चालान जमा हो गया या नही ?

उत्तरः आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल दिये Check Challan Payment Status पर क्लिक कर कुछ जानकारी भरकर चालान की वस्तुस्थिति जान सकते है।
प्रश्न.8. अगर मै मेरा रजिस्ट्रेशन और चालान नम्बर भूल गया तो कैसे पता कर सकते ?

उत्तरः आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल दिये Forgot Registraion/challan Number पर क्लिक कर कुछ जानकारी भरकर ज्ञात कर सकते है
प्रश्न.9. मै रजिस्ट्रेशन पश्चात मेरा ऐप्लिकेशन फार्म कैसे भर सकता हूँ ?

उत्तरः रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने के पश्चात पोर्टल पर दिये गये लिंक Fill Application Form For REET-2021 पर क्लिक करे और चाही गई जानकारी सही सही भरें ।
प्रश्न.10.ऑनलाईन आवेदन फार्म मे फोटो और साइन किस साईज मे कैसे अपलोड करनी है ?

उत्तरः ऑनलाईन आवेदन फार्म मे रंगीन फोटो का साईज 20kb से 100kb के मध्य होना चाहिए और हस्ताक्षर (साइन) का फोटो साईज 10kb से 50kb होना चाहिए एवं दोनो का फार्मेट JPEG होना चाहिये ।
प्रश्न.11.ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने के बाद उसका प्रिन्ट नही लिया अथवा खो गया तो क्या करे?

उत्तरः अगर प्रिन्ट नही लिया है अथवा खो गया है तो आप पोर्टल पर Re-Print Exam Form For REET-2021 पर क्लिक कर एवं कुछ जानकारी भर कर प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरिक्षत रख सकते है।
प्रश्न.12.आवेदन भरने में अगर कोई समस्या आए तो मै क्या करू?

उत्तरः इसके लिए पोर्टल पर दिये गये हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। आवेदन पत्र भरने में आ रही किसी समस्या हेतु पोर्टल पर दिये गये नम्बर पर कार्यालय समय में सम्पर्क करें । परीक्षा शुल्क आदि की समस्या हेतु पोर्टल पर सम्बन्धित बैंक के दिये गये नम्बर पर कार्यालय समय में सम्पर्क करें.
REET 2021 में क्या क्या हटाया गया तथा क्या क्या नया जोड़ा गया है ? इसकी जानकारी आप नीछे दी गई PDF को डाउनलोड करके कर सकते हैं

Download PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *