Current Affairs

Daily Current Affairs – 01 May 2021

Daily Current Affairs – 01 May  2021

1.) हाल ही में विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया गया है।
उत्तर — 29 अप्रैल

👉29 अप्रैल का दिन हर साल नृत्य के संसार के लिए बहुत महत्व का है. इस दिन अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाता है।

👉इस बार कोविड-19 के कारण यह ऑनलाइन मनाया जाएगा.

👉इस दिन को मनाने का उद्देश्य नृत्य की शिक्षा और उसके आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रहोत्सान बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

👉साल 1982 में अंतरराष्ट्रीय नाट्य संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस को मनाने का फैसला किया था।

👉आईटीआई ने 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्व दिवस आधुनिक बैले के निर्माता जीन जोर्जेस नोवेरे को सम्मानित करने के लिहाज से चुना. 29 अप्रैल को उनका जन्मदिन है।

2.) किस राज्य में स्थित राजसमंद ऑक्सीजन संयंत्र को फिर से शुरू किया गया ।
उत्तर — राजस्थान

👉राजस्थान राज्य में स्थित राजसमंद ऑक्सीजन संयंत्र को फिर से शुरू किया गया ।

👉 राजसमंद में 1,200 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का संयंत्र अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है।

👉राजस्थान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर हैं।
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हैं।
  • राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र हैं।
  • राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती हैं।
  • राजस्थान के उच्च न्यायालय जोधपुर है।
  • राजस्थान का राजस्थान दिवस 30 मार्च हैं।
  • राजस्थान स्थापना दिवस 1 नवम्बर को है ।

3.) हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सीमा शुल्क मामले का समझौता किया है।
उत्तर — ब्रिटेन

👉भारत और ब्रिटेन के बीच सीमा शुल्क की जांच से जुड़े मामले में सूचनाओं के आदान प्रदान और संबंधित अपराधों को रोकने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

👉यह समझौता दोनों देशों के सीमा शुल्क अधिकारियों के बीच सूचना एवं खुफिया जानकारी साझा करने का एक कानूनी ढांचा प्रदान करेगा।

👉इस समझौते से सीमा शुल्क से जुड़े अपराधों की रोकथाम और जांच के लिए उपयोगी जानकारी की उपलब्धता में मदद मिलेगी।

4.) हाल ही में किस देश ने भारत को 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान दिया है?
उत्तर — कनाडा

👉कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गुल्ड ने एलान किया कि कोरोना की लड़ाई के बीच कनाडा भारत को दस मिलियन डॉलर की मदद करेगा।

👉देश कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत को एक करोड़ डॉलर (743878500 रुपये) की मदद मुहैया कराएगा। इससे एंबुलेंस से लेकर पीपीई जैसे कई उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी।

👉भारत ने कनाडा के मुश्किल समय में उसे सीरम इंस्टीट्यूट में बनी कोवैक्सीन की सप्लाई की थी

5.) एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप दिल्ली की जगह अब कहाँ आयोजित होगा ?
उत्तर — दुबई

👉भारत में कोविड-19 संकट को देखते हुए एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप अगले महीने दिल्ली के बजाय दुबई में आयोजित की जाएगी

👉इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 31 मई के बीच राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाना था।

👉भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के कारण भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एशियाई एलीट पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन दुबई में कराने का फैसला किया।

6.) हाल ही में विमला कपूर भारत के किस राज्य के उच्च न्यायालय की न्यायधीश बने हैं।
उत्तर — छत्तीसगढ़

👉विमला कपूर भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के उच्च न्यायालय की न्यायधीश बने हैं।

👉छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश विमला सिंह कपूर को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत कर दिया गया।

👉छत्तीसगढ़ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हैं।
  • छत्तीसगढ़ के कुल ज़िले 28 हैं।
  • छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था।
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं।
  • छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके हैं।

7.) हाल ही में कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है?
उत्तर — डेविड वार्नर

👉 148 वें आईपीएल मैच में, बाएं हाथ का बल्लेबाज आईपीएल में 50 अर्द्धशतक पूरा करने वाला पहला क्रिकेटर बन गया।

👉दिल्ली कैपिटल के शिखर धवन 43 अर्द्धशतक के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

👉रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली प्रतियोगिता में 40 अर्धशतकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

8.) किस देश ने बौद्ध मंदिर मे 330000 मोमबतियां जला कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।
उत्तर — थाईलैंड

👉बौद्ध भिक्षुओं ने 78 एकड़ में फैले मंदिर परिसर में 3.30 लाख मोमबत्तियां जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड ।

👉मोमबत्तियों के द्वारा पृथ्वी के भीतर ध्यान करने वाले बौद्ध भिक्षु की आकृति बनाई गई है।

👉इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। दूसरी ओर एक बार में 3.30 लाख मोमबत्तियां जलाने पर बौद्ध भिक्षु पर्यावरण प्रेमियों के निशाने पर आ गए।

👉ये मोमबत्तियां अर्थ डे के मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए निश्चित समय के लिए जलाई गई थीं। मकसद पूरा होने पर उन्हें बुझा दिया गया था।’

9.) अमेरिका ने किस शहर को 51वां राज्य बनने वाला बिल पारित किया ।
उत्तर — वॉशिंगटन डीसी

👉अमेरिका के निचले सदन में वाशिंगटन डीसी को राज्य बनाने के लिए बिल पारित कर दिया गया है।

👉इस विधेयक (बिल) को अब सीनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सीनेट में बिल पास होने के बाद वाशिंगटन अमेरिका का 51 वां राज्य होगा।

👉इस बिल का रिपब्लिकन विरोध कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में डेमोक्रेट के लिए सीनेट में मंजूरी दिलाना चुनौती होगी।

10.) हाल ही में मनोज दास का निधन हुआ वह कौन थे?
उत्तर — लेखक

👉जाने-माने द्विभाषी लेखक और स्तंभकार मनोज दास का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते पुडुचेरी के अरविंदो आश्रम में निधन हो गया।

👉अग्रेजी और उड़िया साहित्य में उनका ऐतिहासिक योगदान रहा है और उन्होंने अरविंदो के दर्शन पर भी गहरी समझ रखते थे।

👉दास वर्ष 1963 से ही अरविंदो आश्रम से जुड़े हुए थे और यहां पर अंतरराष्ट्रीय शिक्षा केंद्र में अरविंदो दर्शन पढ़ाते थे।

👉साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2020 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

👉दास की पहली पुस्तक ओडिया में ‘सत्वदीरा अर्तनदा’ नामक कविता की थी

 

Download PDF –

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Reply to “Daily Current Affairs – 01 May 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *