Current Affairs

Daily Current Affairs – 19 April 2021

Daily Current Affairs – 19

April 2021

1.)हाल ही में ‘वर्ल्ड हीमोफीलिया’ दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर — 17 अप्रैल

👉विश्व भर में हर साल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस के मौके पर जागरूकता फैलाने वाले अभियानों का आयोजन किया जाता है।

👉इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1989 से की गई ।

👉हर साल ‘वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया’ (डब्ल्यूएफएच) के संस्थापक फ्रैंक कैनेबल के जन्मदिन यानी 17 अप्रैल के दिन मनाया जाता है।

👉हर वर्ष इस दिवस की अलग थीम रखी जाती है. इस बार विश्व हीमोफीलिया दिवस की थीम ‘एडाप्टिंग टू चेंज’ रखी गई है।

👉हीमोफीलिया एक अनुवांशिक विकार है जिसे पैतृक रक्तस्राव भी कहते हैं. यह रोग आमतौर पर केवल पुरषों में ही होता है ।

👉इस वर्ष विश्व हीमोफिलिया दिवस का 30 वाँ संस्करण हैं ।

👉वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया के संस्थापक फ्रैंक श्नाबेल है

👉वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया की स्थापना 1963 में हुई थी ।

👉वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया का मुख्यालय मॉन्ट्रियल, कनाडा में है।

2.) भारत सरकार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किस मोबाइल एप को लांच किया गया।
उत्तर — MANAS ऐप

👉हाल ही में भारत सरकार ने भारत के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये एक मोबाइल एप, मानस लॉन्च किया।

👉MANAS को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में ‘प्रधानमंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद’ (PM-STIAC) का समर्थन प्राप्त है।

👉MANAS का अर्थ है Mental Health and Normalcy Augmentation System।

👉इस एप्प को C-DAC के 34वें स्थापना समारोह के दौरान लॉन्च किया गया था ।

👉यह एप्लीकेशन विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के लिए टेली परामर्श के साथ समर्थित है।

👉यह भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा शुरू किया गया ।

3.) किस राज्य ने ई-पंचायत पुरस्कार 2020 जीता हैं।
उत्तर — उत्तर प्रदेश

👉केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने तीन अलग-अलग कैटेगरी में ई-पंचायत पुरस्कार की घोषणा की है।

👉केन्द्र पंचायती राज मंत्रालय ने कई मानकों को देखने के बाद इस पुरस्कार की घोषणा की है. इन मानकों में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, प्लान प्लस, एक्शन साफ्ट, एलजीडी का पंचायतों में संचालन, ई-सर्विस, पंचायत प्रतिनिधियो और कर्मियों का प्रशिक्षण शामिल है।

👉वहीं दूसरी कैटेगरी में राजस्थान तीसरे और तीसरी कैटेगरी में मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा है।

👉उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

👉उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हैं।

👉उत्तर प्रदेश की स्थपना में 24 जनवरी 1950 की गई थी ।

4.) आहार क्रांन्ति मिशन किस मंत्रालय ने शुरू किया है।
उत्तर — स्वास्थ्य मंत्रालय

👉“आहार क्रांति मिशन” का लक्ष्य पोषक संतुलित आहार की ज़रूरत और सभी स्थानीय फलों और सब्ज़ियों तक पहुंच कायम करने की ज़रूरत को समझना है।

👉आहार क्रांति आंदोलन” का उद्देश्य भारत और पूरे विश्व के सामने पेश ढेर सारी भूख और बहुत सारी बीमारियों की समस्या का समाधान तलाशना है।

👉इस मिशन का आदर्श वाक्य ‘उत्तम अहार, उत्तम विचार’ है जिसका अनुवाद ‘गुड डाइट, गुड कॉग्निशन’ है।

👉यह पहल दुनिया के सामने ‘विश्व गुरु’ के तौर पर भारत को चित्रित करने और भारत का अनुसरण करने के लिए एक मॉडल स्थापित करेगी।

5.) विश्व विरासत दिवस कब मनाया गया है।
उत्तर — 18 अप्रैल

👉दुनियाभर में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस या विश्व विरासत दिवस मनाया जा रहा है।

👉इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य दुनिया भर की मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण करना और लोगों को इसके लिए जागरूक करना।

👉सबसे पहले विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल 1982 ट्यूनीशिया में ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट्स’ द्वारा मनाया गया था।

👉विश्व धरोहर स्थल में तीन तरह की धरोहर को शामिल किया गया है। जो इस प्रकार हैं- प्राकृतिक धरोहर स्थल, सांस्कृतिक धरोहर स्थल और मिश्रित धरोहर स्थल।

👉भारत में कुल 39 विश्व धरोहर स्थल हैं, जिसमें 30 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और 2 मिश्रित शामिल हैं।

6.) स्वास्थ्य , पोषण पर डिजिटल कोष पोषण ज्ञान किसने लॉन्च किया है।
उत्तर — नीति आयोग

👉बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और सेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियर चेंज, अशोक विश्वविद्यालय के सहयोग से नीति आयोग ने “पोषण ज्ञान ” नामक स्वास्थ्य और पोषण पर एक राष्ट्रीय डिजिटल कोष लॉन्च किया है ।

👉इस वेबसाइट का निर्माण बिल एंड मिलिंडा गेट फाउंडेशन और अशोका विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियर चेंज के सहयोग से किया गया है।

👉नीति आयोग की स्थापना 2015 में हुई थी ।

👉नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष राजीव कुमार हैं।

7.) हाल ही में जारी ICC पुरूष वनडे रैकिंग में पहले स्थान पर कौन रहे हैं।
उत्तर — बाबर आजम

👉पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।

👉बाबर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था।

👉बाबर पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज हैं जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं।

👉बाबर अपने देश से आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।

👉ICC का फुल फॉर्म “International Cricket Council” होता है, और इसे हिंदी भाषा में “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद” कहा जाता है।

👉ICC का मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है।

👉ICC की स्थापना 15 जून 1909 में हुई थी।

👉ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले हैं।

8.) भारतीय के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने कोनसी पुस्तक लॉन्च की है ।
उत्तर — बिलीव- व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी

👉बिलीव- व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी नामक पुस्तक में सुरेश रैना की आत्मकथा के बारे मे बताया हैं।

👉यह पुस्तक रैना और खेल लेखक भरत सुंदरसन द्वारा सह-लेखित है।

👉इस पुस्तक में, सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी तेजी से बढ़त और रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज बनने के रास्ते में आईं चुनौतियों के बारे में बताया है।

👉सरेश रैना भारत के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हैं

👉टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना व महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास कर दी थी।

9.) हाल ही में कौन सा देश विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
उत्तर — अमरीका

👉विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन अमेरिका के ह्यूस्टन में होगा।

👉यह फैसला आईटीटीएफ कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया।

👉कोरिया के बुसान में 2020 विश्व चैम्पियनशिप को रद्द कर दिया गया था।

👉विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन इस साल 23 से 29 नवंबर तक अमेरिका के ह्यूस्टन में होगा।

👉अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन हैं

👉अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बाइडेन हैं।

👉अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन हैं।

10.) जिस देश के प्रधानमंत्री जोसेफ जूथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उत्तर — हैती

👉हती के प्रधानमंत्री जोसेफ जूथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

👉व मार्च 2020 से प्रधानमंत्री के पद पर थे।

👉शरी जोसेफ ने पहले भी इस्तीफा देने की कोशिश की थी लेकिन राष्ट्रपति जोवेनल मोसी ने नामंजूर कर दिया था। इस बार राष्ट्रपति ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया

👉 क‍लॉर्ड जोसेफ को हैती का नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया है।

👉हैती एक केरिबियन देश है।

👉हैती की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस हैं।

👉 यह ग्रेटर एल्तिलिअन द्वीपसमूह में हिस्पानिओला द्वीप पर डोमिनिकन गणराज्य के साथ स्थित है।

👉हैती की मुद्रा गौरदे हैं।

Download PDF –

 

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *