Current Affairs

Daily Current Affairs – 02 December 2021

Daily Current Affairs – 02 December 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.विश्व एड्स दिवस हाल हि मे कब मनाया गया हैं।
A.4 दिसंबर
B.3 दिसंबर
C.1 दिसंबर
D.2 दिसंबर

उत्तर — C.1 दिसंबर

  • 👉1 दिसंबर को विश्व भर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. यह दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है.
  • 👉 इस दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना व इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जागरूक करना है

2.सीमा सुरक्षा बल का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
A.1 दिसंबर
B.3 दिसंबर
C.4दिसंबर
D.2 दिसंबर

उत्तर — A.1 दिसंबर

  • 👉1 दिसंबर को पूरे भारत में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का स्थापना दिवस मनाया जाता है.
  • 👉सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ का गठन भारत व पाकिस्तान के बीच 1965 की जंग के बाद 1 दिसंबर 1965 को हुआ था. तभी से बीएसएफ के जवान देश की सीमा पर रक्षा के लिए तैयार रहते हैं.

3.भारत के किस राज्य की पर्वतारोही हर्षवंती बिष्ट को हाल ही में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष बनी है?
A.राजस्थान
B.केरल
C.उत्तराखंड
D.उत्तर प्रदेश\

उत्तर — C.उत्तराखंड

  • 👉उत्तराखंड राज्य की पर्वतारोही हर्षवंती बिष्ट को हाल ही में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष बनी है.
  • उन्होंने प्रतिष्ठित पद के लिए चुने जाने के लिए कुल 107 वोटों में से 60 वोट हासिल किए.
  • इस भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी

4.”स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021″ भारत के किस राज्य में स्थित एक चिकित्सा प्रोद्योगिकी स्टार्ट-अप ने चिकित्सा उपकरण श्रेणी में जीता है?
A.गोवा
B.उत्तराखंड
C.केरल
D.राजस्थान

उत्तर — C.केरल

  • 👉केरल में स्थित एक चिकित्सा प्रोद्योगिकी स्टार्ट-अप ने हाल ही में चिकित्सा उपकरण श्रेणी में “स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021” जीता है।

5.किस राज्य ने ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के चलते विदेशी नागरिकों की राज्य में एंट्री पर बैन लगा दिया है?
A.केरल
B.सिक्किम
C.तेलंगाना
D.तमिलनाडु

उत्तर — B.सिक्किम

  • 👉15 दिसंबर तक सिक्किम में विदेशी नागरिकों को एंट्री नहीं दी जाएगी

6.किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में पाकिस्तान के करतारपुर साहिब और तमिलनाडु के वेलांकन्नी चर्च को जोड़ने की घोषणा की है ?
A.गोवा
B.दिल्ली
C.पंजाब
D.मध्य प्रदेश

उत्तर — B.दिल्ली

  • 👉दिल्ली सरकार ने 26 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में पाकिस्तान के करतारपुर साहिब और तमिलनाडु के वेलांकन्नी चर्च को जोड़ने की घोषणा की है.
  • इस घोषणा के अनुसार दिल्ली सरकार 5 जनवरी 2021 को शहर के वरिष्ठ नागरिकों का पहला जत्था मुफ्त तीर्थ यात्रा पर करतारपुर साहिब भेजेगा.

7.RBI ने किस राज्य की ” मलकापुर अर्बन को – ऑपरेटिव बैंक ” पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
A.गुजरात
B.महाराष्ट्र
C.केरल
D.राजस्थान

उत्तर — B.महाराष्ट्र

  • 👉भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र में मलकापुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों पर कई तरह की पाबंदियां लगा दीं.
  • 👉इस सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति में गिरावट पर विचार करने के बाद यह कदम उठाया गया.

8.”मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021″ किस खिलाड़ी ने जीता है?
A.राजेश रहिर
B.सौरव घोषाल
C.रवि कुमार
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.सौरव घोषाल

  • 👉भारतीय स्क्वैश स्टार सौरव घोषाल ने “मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप 2021” जीता है
  • सौरव घोषाल इस चैंपियनशिप को जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं।

9.सूडान देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में निम्न में से किसे चुना गया है?
A.अब्दुल्ला हमदोक
B.जिसकाय रहीम
C.मिशिक कोरस
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A.अब्दुल्ला हमदोक

  • 👉सूडान देश के नए प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है.
  • प्रधान मंत्री बनने से पहले, हमदोक ने अफ्रीका के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग, अफ्रीकी विकास बैंक और इथियोपिया में व्यापार और विकास बैंक में एक विशेष सलाहकार के रूप में काम किया.

10.इनमें से किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहरबल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा?
A.गुजरात
B.तमिलनाडु
C.जम्मू और कश्मीर
D.मणिपुर

उत्तर — C.जम्मू और कश्मीर

  • 👉जम्मू और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से अहरबल जलप्रपात कुलगाम, जम्मू और कश्मीर में पहली बार अहरबल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
  • अहरबल जलप्रपात जिसे कश्मीर के नियाग्रा फॉल्स के रूप में जाना जाता है।

11. भारतीय रेलवे ने निम्न में से किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा (141 मीटर) रेलवे ब्रिज का निर्माण कर रहा है?
A.राजस्थान
B.गुजरात
C.मणिपुर
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — C.मणिपुर

  • 👉भारतीय रेलवे मणिपुर में विश्व के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण कर रही है.
  • यह पुल 111 किलोमीटर लंबे जिरीबाम-इंफाल रेल परियोजना का हिस्सा है.
  • इस पुल का निर्माण 141 मीटर की ऊंचाई पर किया जा रहा है. ऊंचाई के लिहाज से यह ब्रिज यूरोप के मोंटेनेग्रो के माला-रिजेका वायडक्ट (139 मीटर) के मौजूदा रिकार्ड को तोड़ देगा.

12.ट्विटर के नए CEO किन्हें बनाया गया है?
A. सत्या नडेला
B. सुन्दर पिचई 
C.पराग अग्रवाल
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — C.पराग अग्रवाल

  • 👉सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म Twitter के नये सीईओ अब पराग अग्रवाल बन चुके हैं.
  • 👉 भारतीय मूल के पराग अब कैलिफोर्निया में कंपनी की कमान संभालेंगे. IIT-बॉम्बे से ग्रेजुएट पराग ने ट्विटर के नए CEO के रूप में जैक डोर्सी की जगह ली है.
  • 👉डोर्सी के पद से इस्तीफा देने के बाद निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से हेड टे‍क्निकल ऑफिसर अग्रवाल को सीईओ नियुक्त किया है

 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *