Daily Current Affairs – 03 December 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
1.हाल ही में Border Security Force का स्थापना दिवस मनाया गया है?
A.4 दिसम्बर
B.3 दिसम्बर
C.1 दिसम्बर
D.2 दिसम्बर
उत्तर — C.1 दिसम्बर
- 👉1 दिसम्बर को विश्वभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. यह दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को प्रति वर्ष मनाया जाता है.
- 👉 इस दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है.
2.हाल ही में किस भारतीय मूल के कार्यकारी को नए ट्विटर सीईओ नियुक्त किया गया हैं?
A.पराग अग्रवाल
B.राजेश कुमार
C.सुनील कुमार
D.जयेश रावत
उत्तर — A.पराग अग्रवाल
- 👉सोशल मीडिया दिग्गज के सह-संस्थापक जैक डॉर्जी के पद छोड़ने के बाद भारतीय मूल के प्रौद्योगिकी कार्यकारी पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया गया है।
- 👉वह अब एसएंडपी 500 में सबसे कम उम्र के सीईओ हैं, और मार्क जुकरबर्ग जो मेटा प्लेटफॉर्म इंक के सीईओ हैं से आगे निकल रहे है।
- हालांकि, अग्रवाल 37 साल के हैं और उनकी उम्र मार्क जुकरबर्ग जितनी ही है।
3.स्काईरूट एयरोस्पेस ने हाल ही में किस नाम के भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है?
A.सूर्य -1
B.विक्रम -1
C.धवन -1
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर — C.धवन -1
- 👉स्काईरूट एयरोस्पेस ने हाल ही में अपने विक्रम-2 प्रक्षेपण यान के उच्च चरण का प्रदर्शन करते हुए धवन -1 नाम के भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है.
4.हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने आधिकारिक तौर पर नागरिको के लिए “कॉल योर कॉप” मोबाइल एप्प लॉन्च किया है?
A.राजस्थान
B.केरल
C.नागालैंड
D.जम्मू-कश्मीर
उत्तर — C.नागालैंड
- 👉नागालैंड राज्य की पुलिस ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर नागरिको के लिए कोहिमा में पुलिस मुख्यालय में “कॉल योर कॉप” मोबाइल एप्प लॉन्च किया है.
- 👉 यह एप्प संकटग्रस्त लोगों सहित राज्य के सभी नागरिकों को सीधे पुलिस से संपर्क करने में सक्षम बनाएगी.
5.हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे महंगा शहर कौन सा है ?
A.लंदन
B.पेरिस
C.तेल अवीव
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर — C.तेल अवीव
- 👉इस बार इस सूची में इस्राइल का शहर तेल अवीव दुनिया का सबसे महंगा शहर है.
इस शहर में बढ़ती महंगाई ने वैश्विक स्तर पर लोगों के खर्चे को काफी बढ़ा दिया है - ‘वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स ‘ 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं के लिए अमेरिकी डॉलर में कीमतों की तुलना करके संकलित किया गया है.
6.हाल ही में 2025 तक किस देश ने दुनिया का पहला तैरता शहर बनाने की घोषणा की है?
A.उ.कोरिया
B.दक्षिण कोरिया
C.रूस
D.इजराइल
उत्तर — B.दक्षिण कोरिया
- 👉समुद्र के बढ़ते जल स्तर के कारण बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया को जल्द ही दुनिया का पहला तैरता हुआ शहर मिलने वाला है।
- 👉 फ्लोटिंग सिटी प्रोजेक्ट यूएन ह्यूमन सेटलमेंट प्रोग्राम (यूएन-हैबिट) और ओशनिक्स का एक संयुक्त प्रयास है।
- 👉यह शहर दक्षिण कोरिया में बुसान के तट पर बनाया जाएगा और इसके 2025 तक पूरा होने की संभावना है।
7.मेघालय में किस शहर में प्रसिद्ध चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल का आयोजन किया गया है?
A.सियापुर
B.आसपुर
C.शिलांग
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर — C.शिलांग
- 👉मेघालय में शिलांग में हाल ही में तीन दिवसीय प्रसिद्ध चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.
- जिसका उद्घाटन मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और सतोशी सुजुकी ने किया, जो भारत में जापान के राजदूत हैं.
- चेरी ब्लॉसम जीनस प्रूनस या प्रूनस सेरासस के कई पेड़ों का फूल है, इन फूलों को जापानी चेरी और साकुरा के नाम से भी जाना जाता है.
8.हाल ही में किस मशहूर फुटबॉलर ने रिकॉर्ड सातवीं बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का Ballon d’Or अवार्ड जीत लिया है?
A.एम यौसुफ
B.जिस्क सिरफा
C.लियोनल मेसी
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर — C.लियोनल मेसी
- 👉अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड 7वीं बार Ballon d’Or 2021 का खिताब जीत लिया है.
- 👉 लियोनल मेसी सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
- 👉इस अवॉर्ड को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी पुर्तगाल के स्टालर खिलाड़ी रोनाल्डो.
- इस बार छठे स्थाजन पर रहे. क्रिस्टियानो रोनाल्डोल ने 5 बार इस खिताब को जीता है.
9.हाल ही में किस राज्य और केंदशासित प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहला अहरबल महोत्सव का आयोजित किया गया हैं?
A.जम्मू और कश्मीर
B.राजस्थान
C.केरल
D.गुजरात
उत्तर — A.जम्मू और कश्मीर
- 👉कुलगाम जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग, जम्मू और कश्मीर ने कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, विशेष रूप से अहरबल जलप्रपात, कुलगाम, जम्मू और कश्मीर में पहली बार अहरबल महोत्सव का आयोजन किया।
10.आरबीआई के डाटा के अनुसार देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब कौन सा राज्य बना है ?
A.तमिलनाडु
B.गुजरात
C.गुजरात
D.केरल
उत्तर — C.गुजरात
- 👉आरबीआई के डाटा के अनुसार देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब गुजरात बन गया है.
- गुजरात राज्य का सकल मूल्यवर्धन वित्त वर्ष 2012 से वर्ष 2020 के बीच औसतन 15.9% सालाना की दर से बढ़ा है और अब 5.11 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.
11.अरुणाचल प्रदेश सरकार ने किस फिल्म अभिनेता को राज्य का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
A.अक्षय कुमार
B.संजय दत्त
C.अमीर खान
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर — B.संजय दत्त
- 👉बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को अरुणाचल प्रदेश के नामकरण की 50वीं सालगिरह के अवसर पर राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है.
- 👉संजय दत्त हर साल ज्यादा से ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. भले ही अब वे लीड रोल में बेहद कम नजर आते हैं मगर उन्हें अच्छे सपोर्टिव रोल्स मिल रहे हैं.
12.राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस भारत में कब मनाया जाता है?
A.4 दिसम्बर
B.1 दिसम्बर
C.2 दिसम्बर
D.3 दिसम्बर
उत्तर — C.2 दिसम्बर
- 👉2 दिसम्बर को पूरे भारत में “राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस” मनाया जाता है.
- यह दिवस गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना है
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF