Daily Current Affairs – 03 October 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
1. हाल ही में महात्मा गांधी जयंती कब मनाई गई ?
A.3 अक्टूबर
B. 1 अक्टूबर
C.2 अक्टूबर
D. 4 अक्टूबर
उत्तर –C.2 अक्टूबर
- 👉हर वर्ष देश में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है।
- 👉2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के
- सिद्धांत के दम पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
- 👉स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह इस दिन राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है।
- 👉कवि और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने गांधीजी को महात्मा की उपाधि दी थी।
2.हाल हीं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मिशन को लॉन्च किया
A.स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0
B.स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.9
C.स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.7
D.स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.1
उत्तर — A.स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0
- 👉प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अटल मिशन 2.0 लॉन्च किया।
- 👉स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए शुरू किया जा रहा है.
- 👉साथ ही इसके तहत सभी शहरों के स्थानीय निकायों को ओडीएफ+ और 1 लाख से कम जनसंख्या वाले को ओडीएफ++ के रूप में तैयार करने योजना है.
- ताकि शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित स्वच्छता के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
3.नाबार्ड ने किस राज्य में याक पालन के लिए एक क्रेडिट योजना को मंजूरी दे दी है?
A. केरल
B.अरुणाचल प्रदेश
C. राजस्थान
D.गुजरात
उत्तर -B.अरुणाचल प्रदेश
- 👉नाबार्ड ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में याक पालन के लिए चरवाहों को उनकी आजीविका को मजबूत करने के लिए ऋण में मदद के लिए एक क्रेडिट योजना को मंजूरी दे दी है.
- 👉 इस योजना को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में स्थित “National Research Centre on Yak” द्वारा विकसित की गई थी.
4.हाई कोर्ट ने किस राज्य सरकार को घर तक राशन पहुँचाने की स्कीम (डोर स्टेप डिलीवरी) को मंजूरी प्रदान कर दी है?
A. उत्तर प्रदेश सरकार
B. गुजरात सरकार
C. जम्मू कश्मीर सरकार
D.दिल्ली सरकार
उत्तर –D.दिल्ली सरकार
- 👉दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लोगों के घरों में राशन पहुंचाने को मंजूरी दे दी है.
- 👉दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह सभी उचित मूल्य की दुकानों को उन कार्डधारकों की जानकारी दें, जिन्होंने घर पर ही राशन प्राप्त करने का विकल्प चुना है.
5.बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. मानी सैक
B. राहुल सेनी
C.बीसी पटनायक
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.बीसी पटनायक
- 👉बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी के नए प्रबंध निदेशक के रूप में बीसी पटनायक को नियुक्त किया गया है।
- 👉 बीसी पटनायक इससे पहले बीमा लोकपाल परिषद मुंबई के महासचिव थे।
6.नवगठित आयुध महानिदेशालय के पहले महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. माही रोज
B. युरा कुइ
C.ईआर शेख
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.ईआर शेख
- 👉वरिष्ठ अधिकारी ई. आर. शेख ने आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक का पदभार संभाला।
- 👉आयुध फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) के स्थान पर यह नया संस्थान बना है।
- 👉भारतीय आयुध फैक्टरी सेवा (आईओएफएस) के 1984 बैच के अधिकारी शेख ने विभिन्न आयुध फैक्टरियों में सेवाएं दी हैं
7.केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने किस कंपनी के सहयोग से “डिजी सक्षम” लॉन्च किया है?
A. फेसबुक
B.माइक्रोसॉफ्ट
C.अमेज़ॉन
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.माइक्रोसॉफ्ट
- 👉केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से डिजिटल कौशल कार्यक्रम “डिजी सक्षम” लॉन्च किया है.
- 👉जिसका उद्देश्य डिजिटल कौशल प्रदान करके युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है.
- 👉इस कार्यक्रम के द्वारा पहले वर्ष में 3 लाख से अधिक युवाओं को बुनियादी कौशल के साथ-साथ अग्रिम कंप्यूटिंग सहित डिजिटल कौशल में मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा.
8.हाल ही में, ‘फुमियो किशिदा’ किस देश के अगले प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए है?
A. इंग्लैड
B.चीन
C.रूस
D.जापान
उत्तर — D.जापान
- 👉जापान के पूर्व विदेश मंत्री फूमिओ किशिदा ने सत्तारूढ़ पार्टी के नेता पद का चुनाव जीत लिया है
- 👉किशिदा पार्टी के निवर्तमान नेता एवं प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का स्थान लेंगे।
- 👉जापान का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल चार उम्मीदवारों में से दो महिलाएं भी थीं।
9.किस राज्य सरकार ने हरा भरा ड्रोन आधारित वन रोपण परियोजना शुरू किया है?
A.तेलंगाना
B. गुजरात
C. मध्य प्रदेश
D. गोवा
उत्तर –A.तेलंगाना
- 👉तेलंगाना सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए ड्रोन आधारित हरा-भरा वन रोपण परियोजना शुरू किया है।
- 👉 इस परियोजना के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता राणा दग्गुबाती है।
- 👉हैदराबाद के केबीआर पार्क में सीडकॉप्टर ड्रोन द्वारा भारत का पहला हवाई सीडिंग अभियान शुरू किया गया है।
10.अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस में किस दिन मनाया जाता है?
A.30 सितंबर
B.28 सितंबर
C.27 सितंबर
D. 29 सितंबर
उत्तर –A.30 सितंबर
- 👉अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर वर्ष 30 सितंबर को मनाया जाता है.
- 👉अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर वर्ष 30 सितंबर को सेंट जेरोम की पुण्य तिथि पर मनाया जाता है.
- 👉सेंट जेरोम बाइबल के अनुवादक थे, जिन्हें अनुवादकों के संरक्षक संत के रूप में भी जाना जाता है.
11.AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किस राज्य में चल रही ग्रामीण विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
A. तेलंगाना
B.राजस्थान
C. गुजरात
D. केरल
उत्तर –B.राजस्थान
- 👉AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने राजस्थान में चल रही ग्रामीण विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है.
- 👉जिसके तहत विकास योजनाओं को संस्थागत ऋण सहायता दी जाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में और समृद्धि आएगी.
12.किस देश ने भारत के पर्यटकों को अपने वाहन से देश में आने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है?
A. भूटान
B. पाकिस्तान
C.नेपाल
D.अफगानिस्तान
उत्तर –C नेपाल
- 👉कोविड 19 के कारण 22 मार्च वर्ष 2020 से भारत-नेपाल बार्डर पर लोगों व वाहनों पर रोक लगा दी गई थी.
- 👉नेपाल सरकार ने स्थिति को सामान्य देखते हुए पहले तो पर्यटकों के पैदल प्रवेश की अनुमति दी.
- 👉अब भारतीय प्राइवेट वाहनों व मोटरसाइकिल को कोविड बचाव के प्रमाण पत्र दिखाने के बाद पूर्व की तरह वाहनों की कागजी प्रक्रिया के बाद प्रवेश की अनुमति दे दी गई है.
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- Daily Current Affairs Quiz – 02 September 2021
Day to Day Current Affairs 2021