Current Affairs

Daily Current Affairs –  04 August 2021

1.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस शहर में उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज़ (UPIFS) की आधारशिला रखी?
A. लखनऊ
B. भोपाल
C. उज्जैन
D. इसमें से कोई नही

उत्तर –A. लखनऊ

  • 👉केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह​ ने उत्तर प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
  • 👉उन्होंने विंध्याचल कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी और मिर्जापुर में रोपवे का उद्घाटन किया।
  • 👉गृहमंत्री ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज़ (UPIFS) की आधारशिला भी रखी।
  • 👉UPIFS राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सहायता प्रदान करने में मदद करेगा।

उत्तर प्रदेश:

मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल – आनंदीबेन पटेल

2.ओलंपिक में किस खेल में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है?
A. बैडमिंटन
B. हॉकी
C.तैराक
D. इसमें से कोई नही

उत्तर — A.बैडमिंटन

  • 👉भारत की पी.वी. सिंधु ने ओलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
  • 👉 पी.वी. सिंधु ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है।
  • 👉सेमीफाइनल मुकाबले में पी.वी. सिंधु चीनी तायपेई की ताई जू यिंग से हार गई थी। बाद में कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने चीन की खिलाड़ी हे बिंग जाओ को पराजित किया।
  • 👉पी.वी. सिंधु 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीता था और इस बार उन्होंने कांस्य पदक जीता है।

3.किस देश को अगस्त 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता सौंपी गयी है?
A. रूस
B. भारत
C. अमेरिका
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.भारत

  • 👉भारत अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए तैयार है.
  • 👉भारत 01 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालेगा और इस महीने के दौरान भारत समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद विरोधी तीन प्रमुख क्षेत्रों में हस्ताक्षर कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है.

4.पुणे में सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला को इनमें से किस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
A. राज पुरस्कार
B.केमा पुरस्कार
C. लोकमान्य तिलक पुरस्कार
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.लोकमान्य तिलक पुरस्कार

  • 👉पुणे में सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला को कोरोनावायरस के दौरान उनके काम के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है।
  • 👉 कोविशील्ड वैक्सीन बनाकर और फिर देश के नागरिकों को सस्ती कीमत पर दवा उपलब्ध कराकर कई लोगों की जान बचाई है इसलिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

5.महाराष्ट्र में किस ज़िले में ज़ीका वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया है?
A. प्रीतमपुर
B. पुणे
C. कोलापुर
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –B.पुणे

  • 👉पुणे ज़िले में एक मरीज़ की इस बीमारी से प्रभावित पाए जाने के बाद महाराष्ट्र में ज़ीका वायरस का पहला मामला सामने आया है।
  • 👉ज़ीका वायरस एडीज़ इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है और अधिकांश रोगियों में इसके लक्षण नहीं होते हैं।
  • 👉विशिष्ट लक्षणों में बुखार, शरीर में दर्द और नेत्रश्लेष्मलाशोथ शामिल हैं।

महाराष्ट्र:

मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे
राज्यपाल – भगत सिंह कोश्यारी

6.3 से 17 वर्षों के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन इनमें से किस देश ने लांच की है?
A. संयुक्त अरब अमीरात
B. जापान
C. इंग्लैंड
D. चीन

उत्तर –A.संयुक्त अरब अमीरात

  • 👉संयुक्त अरब अमीरात ने 3 से 17 वर्षों के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च की है।
  • 👉 यूएई बच्चों को चीन के सिनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन लगाएगा।
  • 👉 यह घोषणा क्लिनिकल ट्रायल और व्यापक मूल्यांकन के बाद किया गया है।

7.भारत और अमेरिका ने वैश्विक विकास भागीदारी समझौते की अवधि को कितने साल के लिए बढ़ा दिया है?
A. 1
B. 3
C. 9
D.5

उत्तर –D.5

  • 👉भारत और अमेरिका ने वैश्विक विकास साझेदारी समझौते को पांच साल के लिए विस्तारित किया है.
  • 👉इसके तहत सहयोगी देशों को कनेक्टिविटी, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य सेवा तथा कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त रूप से क्षमता निर्माण में मदद दी जाती है.
  • 👉विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने वैश्विक विकास के लिए त्रिकोणीय सहयोग पर मार्गदर्शक सिद्धांतों के वक्तव्य (एसजीपी) में दूसरे संशोधन पर हस्ताक्षर किए.
  • 👉एसजीपी समझौते पर नवंबर 2014 में हस्ताक्षर किए गए थे और नए संशोधन ने समझौते की वैधता को 2026 तक बढ़ा दिया है.

8.कितने वर्षों बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है?
A. 41
B. 51
C. 21
D.31

उत्तर –A.41

  • 👉भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए 49 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
  • 👉भारतीय हॉकी टीम ने इससे पहले 1972 ओलंपिक में सेमीफाइनल खेला था और 1980 में भारत ने स्वर्ण पदक भी जीता था।
    1972 के बाद 2021 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है
  • 👉भारत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को 3-1 से हराकर अंतिम-4 में अपना स्थान पक्का किया है।

9.किस IIT संस्थान ने प्रौद्योगिकियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 7 नए शैक्षणिक कार्यक्रमों शुरू किये है?
A.जयपुर
B. रुड़की
C. रविंगफ़
D. इसमें से कोई नही

उत्तर –B.रुड़की

  • 👉IIT रुड़की के नए दौर की प्रौद्योगिकियों के लिए बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डाटा साइंस और आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस में विशेषज्ञता के साथ 7 नए शैक्षणिक कार्यक्रमों शुरू किये है.
  • 👉इस कार्यक्रमों में 6 परास्नातक डिग्री कार्यक्रम शामिल हैं और एक पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम है.

10.हाल ही नें लोकसभा में विरोध के बीच कौन सा विधेयक पारित किया?
A. राजकीय अधिनियम में संशोधन
B. बीमा अधिनियम में संशोधन
C. केंद्रीय अधिनियम में संशोधन
D. इसमें से कोई नही

उत्तर –B.बीमा अधिनियम में संशोधन

👉केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीआईसीजीसी अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

👉इसका उद्येश्य किसी संकट के कारण बैंक पर लेन-देन की पाबंदी लागू होने की स्थिति में उसके जमाकर्ताओं को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए 90 दिन के भीतर उन्हें पांच लाख रुपये तक की अपनी जमा राशि प्राप्त करने का अवसर सुनिश्चित करना है।

11.म्यांमार की सेना ने हाल ही में कितने वर्ष के लिए आपातकाल बढ़ा दिया है?
A. 1
B. 8
C. 2
D.6

उत्तर –C.2

  • 👉म्यांमार की सरकार से सत्ता हथियाने के बाद म्यांमार की सेना ने हाल ही में 2 वर्ष के लिए आपातकाल बढ़ा दिया है.
  • 👉म्यांमार की सैन्य सरकार ने खुद को “कार्यवाहक सरकार” और मिन आंग हलिंग को प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है. फरवरी, 2021 में सेना ने चुनी हुई सरकार से सत्ता हथिया ली थी.

12.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कौन डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन लांच किया गया है?
A. y-RUPI
B. e-RUPI
C. p-RUPI
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B e-RUPI

  • 👉पीएम मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम ‘e-RUPI’ लांच किया है.
  • 👉यह देश की अपनी डिजिटल करेंसी के रूप में भारत का पहला कदम है.
  • 👉ई-रूपी एक कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम मीडियम है
  • 👉यह एक तरह से गिफ्ट वाउचर के समान होगा जिसे बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड या मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के खास एस्सेप्टिंग सेंटर्स पर रिडीम कराया जा सकता है.

Download PDF

Join WhatsApp Group

 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *