Current Affairs

Daily Current Affairs – 07 March 2021

Daily Current Affairs – 07 March 2021

 

🔹️1.) हाल ही में रक्षा उपकरणों की ब्रिकी के लिए भारत ने फिलिपीस देश के साथ समझौता किया है ?

👉भारत (India) ने फिलीपींस (Philippines) के साथ ‘‘रक्षा सामग्री और उपकरण’’ की बिक्री के लिए एक प्रमुख समझौते (Agreement) पर हस्ताक्षर किया,।

🔰 भारत की इन देशों से भी चल रही बातचीत 🔰

👉भारत पिछले कुछ वर्षों में थाईलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम सहित कई दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि उन्हें ब्रह्मोस की भूमि और समुद्र-आधारित संस्करण बेच सकें.

🔹️2.) हाल ही राष्ट्रीय पैरा निशानेबाजी चैंपियनशिप में अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग में स्वर्ण पदक जीता ?

👉जयपुर की पैरा निशानेबाज अवनी लेखरा ने दुबई में आयोजित पैरा शूटिंग विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतने का गौरव हासिल किया है।

🔹️3.)हाल ही में जारी स्वतंत्रता सूचकांक में भारत की रैंक 83 रही है ?

👉विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारतीय रैंकिंग 180 में से 142 वें पायदान खिसक गई है.

🔰 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक के बारे में 🔰

👉दुनिया भर के विशेषज्ञों द्वारा पूरी की गई 20 भाषाओं में प्रश्नावली के आधार पर वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम सूचकांक तैयार किया जाता है.

👉इस प्रश्नावली में ‘मूल्यांकन पीरियड’ के दौरान पत्रकारों, मीडिया हाउसों के खिलाफ हिंसा और अत्याचारों से संबंधित मात्रात्मक डेटा होता है.

 

🔹️4.) हाल ही में नगर पालिका प्रदर्शन सूचकांक 2020 में इंदौर शहर शीर्ष पर रह है।

👉दश के ‘‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक 2020’’ में इंदौर ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

👉इस श्रेणी में दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान भोपाल ने हासिल किया।

👉इंदौर केंद्र सरकार के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षणों के दौरान देश भर में अव्वल रहा था। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर की मौजूदा आबादी 30 लाख से ज्यादा आंकी जाती है।

🔹️5.) हाल ही में इंग्लैंड की तरफ से 900 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज जेम्स एडरसन बन गए हैं ?

👉इग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन जैसे ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का विकेट लिया, वे इंग्लैंड की ओर से 900 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

👉एडरसन (James Anderson) से पहले किसी भी इंग्लिश गेंदबाज ने 900 अंतरराष्ट्रीय विकेटों का आंकड़ा नहीं छूआ था.

🔹️6.) रेल मंत्री ने 2023 तक सपुर्ण रेल नेटवर्क के विद्युतीकरण की घोषणा की है ?

👉 रल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक केंद्रीय बजट में अगले तीन वर्ष में देश की सभी रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 2030 तक भारतीय रेलवे विश्व की पहली प्रदूषण रहित रेल बन जाएगी।

🔰 पीयूष गोयल ने कहा- 2023 तक सभी ट्रेनें डीजल मुक्त हो जाएंगी 🔰

👉पीयूष गोयल रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2023 तक सभी ट्रेन डीजल मुक्त हो जाएंगी, जिसके कारण दिल्ली सहित पूरे देश को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी।

 

🔹️7.) हाल ही में रूस ने आर्कटिक – एम नामक उपग्रह लॉन्च किया है ?

👉रसी अंतरिक्ष निगम रॉसकॉसमॉस (Roscosmos) ने आर्कटिक की जलवायु और पर्यावरण की निगरानी के लिए अपना पहला उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया.

👉”अर्कटिका-एम” नामक उपग्रह को 28 फरवरी, 2021 को कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से सोयूज-2.1bवाहक रॉकेट पर लॉन्च किया गया था.

👉 यह उपग्रह परिचालन मौसम विज्ञान और जल विज्ञान समस्याओं को हल करने के लिए जानकारी एकत्र करने और आर्कटिक क्षेत्र में जलवायु और पर्यावरण की निगरानी में मदद करेगा

🔰रूस के बारे में कुछ मुख्य बिंदु🔰
रूस के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन.
रूस की राजधानी: मास्को.
रूस की मुद्रा: रूसी रूबल.

🔹️8.) हाल ही में कैच द रेन अभियान जल शक्ति अभियान द्वारा शुरू किया गया है।

👉 जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय जल मिशन (NWM) ने वर्षा जल संचयन के लिए जलवायु परिस्थितियों और उप-मृदा स्तर के लिए उपयुक्त वर्षा जल संचय संरचना (RWHS) के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए ‘कैच द रेन’ (Catch the Rain) अभियान शुरू किया है।

👉 इस अभियान के तहत लोगों की सक्रिय भागीदारी के साथ जल संचयन गड्ढे, छत पर वर्षा जल संचय और चेक डैम बनाने का अभियान;टैंकों की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए गाद हटाना; जलग्रहण क्षेत्रों से पानी लाने वाले जल-प्रवाहों में अवरोधों को हटाना; पारंपरिक जल संचयन संरचनाओं की मरम्मत जैसे कार्य किए जाने का सुझाव दिया गया है।

🔹️9.) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के टेस्ट टीम का नया कप्तान डीन एल्गर नियुक्त किया गया ।

👉अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए टीम के मौजूदा कप्तान क्विंटन डिकॉक को उनके पद से हटाने का फैसला लिया। टेस्ट टीम की कप्तानी डीन एल्गर को सौपी गई है जबकि टी20 और वनडे टीम की कमान अब तेंबा बवुमा संभालेंगे।

👉पाकिस्तान में मिली टेस्ट और टी20 सीरीज में मिला हार के बाद कप्तान क्विंटन डिकॉक पर गाज गिरी है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को टेस्ट, वनडे और टी20 टीम के कप्तानी से उनको हटाते हुए नए कप्तानों के नाम की घोषणा की। पाकिस्तान के दौरे तक तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी डिकॉक ही कर रहे थे।

🔹️10.) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में सैन्य कमांडर सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे ?

👉परधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केवड़िया में शीर्ष सैन्य अफसरों के संयुक्त सम्मेलन (Combined Commanders’ Conference) को संबोधित करेंगे. बता दें कि केवड़ि‍या (Kevadia) गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिले में स्थित है।

Join Telegram                      Join WhatsApp Group

 

Download PDF – Download Now

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *