General Knowledge

Top100 Most important General Knowledge Questions in Hindi Part – 5

Top100 Most important General Knowledge Questions in Hindi Part – 05

Q, 01 : जगदीप धनगड को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है ?
Answer : पश्चिम बंगाल

Q, 02 : आयकर दिवस कब मनाया गया ?
Answer : 24 जुलाई

Q, 03 : ICC समिति का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer : अहसान मणि

Q, 04 : जारी नवीनतम ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिग में कौन शीर्ष पर रहा ?
Answer : विराट कोहली

Q, 05 : किस देश के वैज्ञानिकों ने लास्टिक जैसी जूट सामिग्री विकसित की है ?
Answer : बांग्लादेश

Q, 06 : भारत मे पहली बार अंतरिक्ष युद्ध अभ्यास IndSpaceEx का संचालन करने की घोषणा किसने की?
Answer : रक्षा मंत्रालय

Q, 07 : डेजिन पापिक को किस देश के टेबल टेनिस कोच के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Answer : भारत

Q, 08 : भारत नवीनतम जारी फ़ीफ़ा रैंकिंग में किस स्थान पर है ?
Answer : 103वें

Q, 09 : 7वीं आर्थिक गणना किस राज्य से शुरू की जाएगी ?
Answer : त्रिपुरा

Q, 10 : विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन से देश में स्थित है?
Answer : वेनेजुएला में

Q, 11 : भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब हुआ था?
Answer : 1990 में

Q, 12 : अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer : 2 अक्टूबर

Q, 14 : पंचायती राज्य किस अनुच्छेद में आता है?
Answer : अनुच्छेद 40

Q, 15 : जम्मू कश्मर अनुच्छेद-370 के साथ साथ कौन सा अनुच्छेद भी रद्द कर दिया गया है?
Answer : अनुच्छेद 35A

Q, 16 : पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56) = ?
Answer : कृषि की प्राथमिकता

Q, 17 : दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61) = ?
Answer : उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता

Q, 18 : तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66) = ?
Answer : कृषि और उद्योग

Q, 19 : चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) = ?
Answer : न्याय के साथ गरीबी, विकास का हटाया

Q, 20 : 5वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) = ?
Answer : गरीबी और आत्म निर्भरता का हटाया

Q, 21 : छठी पंचवर्षीय योजना (1980-85) = ?
Answer : 5वीं योजना के रूप में में वही जोर दिया

Q, 22 ; 7वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) = ?
Answer : फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता

Q, 23 : पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह है ?
Answer : चन्द्रमा

Q, 24 : ‘गाँधी’ फ़िल्म में गाँधी की भूमिका किसने निभाई ?
Answer : बेन किंग्सले

Q, 25 : शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
Answer : 5 सितम्बर

Q, 26 : जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था ?
Answer : 1945 में

Q, 27 : भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है ?
Answer : सतलज

Q, 28 : जगदीप धनगड को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है ?
Answer : पश्चिम बंगाल

Q, 29 : राष्ट्रीय गान को सविंधान सभा द्वारा कब अपनाया गया ?
Answer : 24 जनवरी 1950

Q, 30 : प्रोजेक्ट टाइगर भारत मे कब प्रारंभ किया गया ?
Answer : 1973

Q, 31 : फूलों की घाटी कहाँ स्थित है ?
Answer : उत्तराखंड

Q, 32 : सांगपो नदी को भारत में किस नाम से जाना जाता है ?
Answer : ब्रह्मपुत्र

Q, 33 : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है ?
Answer : पांच

Q, 34 : वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम कब पारित हुआ ?
Answer : 1973

Q, 35 : वायुमंडल का कौन सा स्तर पृथ्वी के सबसे पास है ?
Answer : क्षोभमंडल

Q, 36 : पुष्कर मेला भारत के किस राज्य में लगता है ?
Answer : राजस्थान

Q, 37 : किसने कपड़ा मंत्रालय के सचिव का पद ग्रहण किया है?
Answer : रवि कपूर

Q, 38 : ‘सेव ग्रीन, स्टे क्लीन’अभियान किस राज्य ने शुरू किया है?
Answer : पश्चिम बंगाल

Q, 39 : कितने राज्यों में “वन नेशन – वन राशन कार्ड” योजना शुरू की गई है?
Answer : तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात

Q, 40 : सबसे ज्यादा 15 साल तक शासन करने वाली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
Answer : शीला दीक्षित
\

Q, 41 : भारत में पहली बार जनगणना हुई थी?
Answer : 1872

Q, 42 : सप्ताह का पहला दिन कौन सा होता है?
Answer : रविवार

Q, 43 : 1 तोला में कितने ग्राम होते हैं?
Answer : 1 तोला में 11.6638125 ग्राम होते हैं।

Q, 44 : भारत के किस राज्य में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करना जुर्म हैं?
Answer : केरल, यहाँ दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Q, 45 : विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा हैं?
Answer : ऑस्ट्रेलिया

Q, 46 : मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?
Answer : 310 केल्विन

Q, 47 : मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई थी ?
Answer : 1961 में

Q, 48 : सबसे पुराना वेद कौन सा है ?
Answer : ऋग्वेद

Q, 49 : एक दिन में मनुष्य का हृदय कितनी बार धड़कता है ?
Answer : एक लाख तीन हजार छह सौ अस्सी

Q, 50 : चन्द्रमा की पृथ्वी से दुरी कितनी है ?
Answer : 385000 कि.मी.

Q.51. रौलट एक्ट कब लागू किया ?
Answer : 19 मार्च 1919 ई.

Q.52. रोलेट एक्ट क्या था ?
Answer: ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

Q.53. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
Answer: 6 अप्रैल 1919 ई.

Q.54. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
Answer: 13 अप्रैल 1919 ई.

Q.55. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
Answer: अमृतसर

Q.56. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?Answer: जनरल डायर

Q.57. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
Answer: डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई

Q58. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
Answer.सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।

Q59. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
Answer:हंसराज

Q.60. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?
Answer: -शंकरन नायर

Q.60. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?
Answer: कर नहीं आंदोलन

Q, 61 : ड्यूमा किस देश की संसद को कहा जाता हैं ?
Answer : रूस

Q, 62 : चंद्रमा पर जल की उपस्थिति का पता सर्वप्रथम किस देश ने लगाया ?
Answer : भारत

Q, 63 : किस देश की भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा है ?
Answer : बांग्लादेश

Q, 64 : स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2018 के अनुसार देश का सबसे स्वच्छ शहर कौन-सा है ?
Answer : इंदौर, मध्य प्रदेश

Q, 65 : किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ?
Answer : निर्वात

Q, 66 : रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ?
Answer : हेनरी डूनांट

Q, 67 : हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ?
Answer : एनीमिया

Q, 68 : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?
Answer: मदनमोहन मालवीय

Q, 69 : मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो जन्म से मृत्यु तक नहीं बढ़ता हैं ?
Answer : आंखें

Q, 70 : निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है
Ans : अवतल लेंस

Q.71. विश्व का सबसे शुष्क स्थान कौनसा है ?
Answer: अटाकामा मरुस्थल चिली

Q.72 . विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है ?
Answer : एंजिल जलप्रपात

Q.73. विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात कौनसा है ?
Answer: ग्वायरा जलप्रपात

Q.74. विश्व का सबसे चौड़ा जलप्रपात कौनसा है ?
Answer: खोन जलप्रपात

Q.75. विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौनसी है ?
Answer: केस्पियन सागर

Q.76. विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील कौनसी है ?
Answer: लेक सुपीरियर

Q.77. विश्व की सबसे गहरी झील कौनसी है ?
Answer: बैकाल झील

Q.78. विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौनसी है ?
Answer: टिटिकाका

Q.79. विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौनसी है ?
Answer : वोल्गा झील

Q.80. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौनसा है ?
Answer : सुन्दरवन डेल्टा

Q.81. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौनसा है ?
Answer: महाभारत

Q.82. विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर कौनसा है ?
Answer: अमेरिकन म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री

Q.83. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौनसा है ?
Answer: क्रूजर नेशनल पार्क ( द. आफ्रीका )

Q.84. विश्व का सबसे बड़ा पक्षी कौनसा है ?
Answer : आस्ट्रिच ( शुतुरमुर्ग )

Q.85. विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौनसा है ?
Answer: हमिंग बर्ड

Q.86. विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी कौनसा है ?
Answer: नीली व्हेल

Q.87. विश्व का सबसे विशाल मंदिर कौनसा है ?
Answer: अंकोरवाट का मंदिर

Q.88. विश्व में महात्मा बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा है ?
Answer: उलान बटोर ( मंगोलिया )

Q.90. विश्व का सबसे बड़ा घंटाघर कौनसा है ?
Answer: द ग्रेट बेल आँफ मास्को

Q.91. विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है ?
Answer: स्टैच्यू आँफ लिबर्टी

Q.92. विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर है ?
Answer: अक्षरधाम मंदिर दिल्ली

Q.93. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद है ?
Answer: जामा मस्जिद – दिल्ली

Q.94. विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद है ?
Answer: सुल्तान हसन मस्जिद,कहिरा

Q.95. विश्व का सबसे बड़ा चर्च है ?
Answer: वेसिलिका आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )

Q.96विश्व की सबसे लंबी रेलवे लाइन है ?
Answer: ट्रांस – साइबेरियन लाइन

Q.97. विश्व में सबसे लंबी रेलवे सुरंग है ?
Answer: सीकन रेलवे सुरंग जापान

Q.98. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म है ?
Answer: गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश)

Q.99. विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है ?
Answer : ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क

Q.100. विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?
Answer: शिकागो – इंटरनेशनल एयरपोर्ट

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *