NTPC RRB Exams

RRB NTPC Exam 2021 में पूछे गये General Science के महत्वपूर्ण प्रश्न

RRB NTPC Exam 2021 में पूछे गये General  SCIENCE के महत्वपूर्ण प्रश्न

 

रॉबर्ट हुक ने किसकी खोज की ?

Ans. –  मृत कोशिका

पानी की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए इसमें क्या मिलते हैं ?

Ans. –  सोडा लाइम

गेहूँ का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

Ans. – Triticum aestivum

राइबोसोम किसका संश्लेषण करता है ?

Ans. –  प्रोटीन का

तारों का टिमटिमाना किस प्रकाशीय घटना के कारण होता है ?

Ans. – प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण

Small Pox की वैक्सीन की खोज किसने की थी ?

Ans. –  एडवर्ड जेनर

आवर्त सारणी किसने दी थी ?

Ans. –  मेंडलीफ

किडनी की किस इकाई के द्वारा रक्त को छाना जाता है ?

Ans. –  नेफ्रोन/वृक्काणु

Dwarfism (बौनापन) किसके कारण होता है ?

Ans. –  पीयूष ग्रंथि द्वारा स्त्रावित ग्रोथ हार्मोन का न बनना

 

जीभ में स्वाद रिसेप्टर्स को क्या कहा जाता है ?

Ans. –  स्वाद कलिकाएं

गुब्बारों में कौनसी गैस भरी जाती है ?

Ans. –  हीलियम

निकटAns. – दृष्टि दोष को क्या कहा जाता है ?

Ans.– मायोपिया

विद्युत धारा की SI यूनिट है ?

Ans. – एम्पियर

वोल्टमीटर किसको मापने के उपकरण हैं ?

Ans. – विभवांतर

फलों का स्वाद किस शर्करा के कारण मीठा होता है ?

Ans. – क्रैक्टोज

अमाशय में कौनAns. – सा अम्ल होता है ?

Ans. –  हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

हृदय से शुद्ध रक्त को शरीर के विभिन्न भागों में पहुंचाता है ?

Ans. –  धमनी

महासागर की गहराई कौन से यंत्र से मापा जाता है ?

Ans. – फैदोमीटर

गर्भ में भ्रूण को पोषण कहाँ से मिलता है ?

Ans. – गर्भनाल (umbilicalcord)

 

किस वैज्ञानिक के सम्मान पर ध्वनि की SI यूनिट का नाम रखा गया है ?

Ans. – डेसिबल

नीला थोथा (BLUE VITRIOL) किसे कहते है ?

Ans. – कॉपर सल्फेट

छुइमुइ पौधा का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

Ans. – Mimosa pudica

मैग्नीशियम का संकेत क्या है ?

Ans. – Mg

परमाणु क्रमांक के आधार पर आवर्त सारणी किसने बनायीं थी ?

Ans. – मोसले

इनमें से पादप हॉर्मोन किससे सम्बंधित है ?

Ans. – ऑक्सीन

प्रतिरोध की इकाई क्या होती है ?

Ans. – ओम

एस्टर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

Ans. – RCOOR

लोहे की वस्तुओं को संक्षरण से बचाने तथा चमक के लिए, विद्युत धारा द्वारा, उन पर ताँबे, निकेल अथवा क्रोमियम का लेपन किया जाता है इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

Ans. –  विद्युतलेपन

कौनसा यौगिक 373k पर गर्म करने पर, कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट में बदल जाता है और उसका प्रयोग खिलौने & सजावटी समान बनाने में होता है ?

Ans. – जिप्सम

1808 में पहली बार द्रव्य का परमाणु सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया था ?

Ans. – जॉन डॉल्टन

इनमें से कौनसा पादप हॉर्मोन है ?

Ans. – जिब्रेलिन, साईटोकाईनिन

कौन सा कारक पर्यावरण प्रदूषण नहीं करता है ?

Ans. – ओजोन का बढ़ना

कालाजार किसके कारण होता है ?

Ans. – परजीवी लिश्मैनिया डोनोवानी

चांदी का कालापन किसके कारण होता है ?

Ans. – कार्बन डाइ ऑक्साइड व सल्फर डाई ऑक्साइड

आधुनिक आवर्त सारणी में कितने ऊर्ध्वाधर कॉलम होते हैं

Ans. – 18

ATP का फुलफॉर्म क्या होती है ?

Ans. – Adenosine Triphosphate

विटामिन B1 की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ?

Ans. – बेरीबेरी

चूने के पानी का सूत्र = ?

Ans. – Ca(OH)2

बिग बैंग सिद्धांत किसने दिया था ?

Ans. – जार्ज लेमैत्रे

पित्तरस शरीर के किस भाग से स्त्रावित होता है

Ans. – यकृत

सर्वग्राही रक्त समूह = ?

Ans. – AB+

पृथ्वी पर नाइट्रोजन कितना प्रतिशत है ?

Ans. – 78%

ग्रेफाइट में कार्बन के संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी हैं ?

Ans. – 3

कौन सा लेंस बीच में पतला और किनारों पर मोटा होता है ?

Ans. – अवतल

लेंस

मानव शरीर के किस अंग में चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है

Ans. – हृदय और मस्तिष्क

 

गोल कृमि – असकरियासिस कृमि के मल में इसके अंडे पाए जाते

हैं जो प्रदूषित मिड़ियों/ सब्जियों के माध्यम से शरीर के भीतर

अनजाने में ही चला जाता है। ये कृमि मनुष्य के आंत में बढ़ते जाते

हैं और रक्त के माध्यम से फेफड़ों आदि जैसे अन्य भागों में चले

जाते हैं।

किस विलयन में विद्युत का चलन नहीं होगा ?

Ans. – कार्बनिक विलयन

अम्लीय वर्षा में कौन नहीं होता ?

Ans. –  SO2, NO2, NH3, NO

लाइटर में कौनसी गैस भरी होती है ?

Ans. – Propane or Butane

जूल किसका मात्रक है ?

Ans. – ऊर्जा

मानीक या मनीकी / रूबी किसका ऑक्साइड होता है ?

Ans. – एल्युमिनियम का

महिलाओं में कौन सा सेक्स हॉर्मोन होता है ?

Ans. – एस्ट्रोजन

कोशिका का ऊर्जा गृह किसे कहा जाता है ?

Ans. – माइटोकॉण्ड्यिा

सेंधा नमक का खनिज नाम क्या है ?

Ans. – Rock Salt/हैलाईट सोडियम क्लोराइड

AC को DC में कौन परिवर्तित करता है ?

Ans. – रेक्टीफायर

ठोस से गैस माध्यम में जाने पर ध्वनि की गति = ?

Ans. – घटेगी

प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक क्या है ?

Ans. – जल, खनिज लवण, कार्बन डाइऑक्साइड तथा सूर्य प्रकाश

इनमें से क्या पर्यावरण को दूषित नहीं करता है ?

Ans. – ओजोन परत की बढ़ती मात्रा

 

छड़ (Rods) और शंकु (Cones) मानव शरीर के किस अंग में होता

है ?

Ans. – आँख

क्लोरोफिल किस्में पाया जाता है ?

Ans. – सभी स्वपोषी हरे पौधों में

ग्रहों की गति के नियम किसने दिए ?

Ans. – केप्लर

जीवों के शरीर की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई क्या है ?

Ans. -कोशिका

सूर्य के प्रकाश के स्पेक्ट्रम में प्रथम एवं अंतिम रंग कौनसा है ?

Ans. – बैंगनी और लाल

तन्यता किसका गुणधर्म है ?

Ans. – धातु

कौन सा एक वसा ऊत्तक है ?

Ans. – एडिपोज ऊत्तक

मानव शरीर का pH मान = ?

Ans. – 7.3 – 7.4

कौनसी अजैविक है ?

Ans. – सूर्य के प्रकाश, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन,नाइट्रोजन

किडनी के काम न करने पर कौनसा उपचार किया जाता है ?

Ans. – हीमोडायलेसिस

लेंस की क्षमता का मात्रक क्या कहलाता है ?

Ans. – डायोप्टर

थियोफ्रेस्टस किसके जनक कहे जाते हैं ?

Ans. – वनस्पति विज्ञान/बोटनी

थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था ?

Ans. – गैलीलियो गैलिली

नाक, कान, गला और जीभ में कौन सबसे अलग है ?

Ans. – जीभ

रक्त का थक्का जमने में कौनसी विटामिन सहायक है ?

Ans. – विटामिन K

किडनी के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

Ans. – नेफ्रोलॉजी

किस फसल द्वारा नाइट्रोजन स्थिरीकरण से मिट्टी की उर्वरता बढ़ जाती है ?

Ans. – लेग्युमिनस पौधा

वायुमंडलीय दाब किससे मापा जाता है ?

Ans. – बैरोमीटर

दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को क्या कहते हैं ?

Ans. – विलयन

वृक्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई क्या है ?

Ans. –  नेफ्रॉन

बीजों के पौधे में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

Ans. – जर्मिनेशन/अंकुरण

पौधे के विकास को मापने के लिए किस यंत्र का इस्तेमाल होता है ?

Ans. – औक्सेनोमीटर

गन्ना की फसल किस ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलता है ?

Ans. – सौर ऊर्जा

मेरूरज्जु किससे जुड़ता है ?

Ans. – मस्तिष्क

एनिमेलिया वर्ग से आते हैं ?

Ans. – क्यूलेक्स मच्छर

Hygrometer से क्या मापा जाता है ?

Ans. – आर्द्रता

सीसा का संकेत क्या है ?

Ans. – Pb

माइक्रोचिप किससे बनाई जाती है ?

Ans. – सिलिकॉन

हैपेटाइटिस रोग किससे होता है ?

Ans. –  विषाणु

Iron, gold, silver, steel में कौनसा अलग है ?

Ans. – स्टील (बाकी सभी तत्व है जबकि स्टील मिश्रधातु है)

चूने का पानी में कौनसी गैस प्रवाहित करने पर दुधिया हो जाता है ?

Ans. – कार्बन डाई ऑक्साइड

कोशिका की खोज किसने की ?

Ans. – राबर्ट हुक

पॉलिथीन किसका बहुलक होता है ?

Ans. –  एथिलीन

कौनसी उपधातु है ?

Ans. – सिलिकॉन, जर्मेनियम

फूलगोभी किस प्रकार का पुष्प है ?

Ans. – द्विलिंगी

93.ऑक्सीजन, फ्लोरिन, नाइट्रोजन & आर्गन में अक्रिय गैस कौनसी है ?

Ans. – आर्गन

नींबू के रस का pH मान =?

Ans. – 2.4

वाहनों में दूरी मापक यंत्र लगा होता है उसे क्या कहते हैं ?

Ans. – ओडोमीटर

खसरा किस प्रकार का रोग है ?

Ans. – विषाणु जनित

Hygrometer से क्या मापा जाता है ?

Ans. – आर्द्रता

सीसा का संकेत क्या है ?

Ans. – Pb

मायोपिया के उपचार में प्रयोग में लाने वाला लेंस ?

Ans. – अवतल लेंस

जादूगोड़ा की खाने किस खनिज हेतु प्रचलित है ?

Ans. – यूरेनियम

हरे पेड़ – पौधे प्रकाश की उपस्थित में प्रकाश संश्लेषण के द्वारा अपना भोजन स्वयं बनाते हैं, पौधे क्या कहलाते हैं ?

Ans. –  स्वपोषी

पक्षियों का अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

Ans. – pmithology

एडीज मच्छर से कौनसा रोग हो जाता है ?

Ans. –  डेंगू

शरीर की सबसे बड़ी धमनी कौनसी है ?

Ans. –  महाधमनी

टिन और लेड का मिश्रधातु ?

Ans. – सोल्डर

सोडियम क्लोराइड और अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण में से अमोनियम अधातु का कौनसा गुण नहीं है ?

Ans. – विद्युत की चालक होती है

क्लोराइड को किस विधि द्वारा अलग किया जाता है ?

Ans. – ऊर्ध्वपातन

सूरजमुखी के फूलों का सूर्य की दिशा में मुड़ना किसके कारण होता है ?

Ans. – Phototropism

आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे की ओर बढ़ने पर क्या बढ़ती है ?

Ans. – धातुई गुण, क्रियाशीलता (धातु), रासायनिक क्रियाशीलता (अधातु)

नवजात शिशु में हड्डियाँ कितनी होती हैं ?

Ans. – 300

स्तनधारी में हृदय के कितने कोष्ठक होते है ?

Ans. – 4

तरल अवस्था में कौनसा धातु होता है ?

Ans. – पारा

माइक्रोफोन किस ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?

Ans. – ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

2,8,7 इलेक्ट्रॉनिक विन्यास किसका है ?

Ans. –  क्लोरीन (17)

कौनसा संक्रामक रोग नहीं है ?

Ans. –   ब्लड प्रेशर

सब्जियों के उत्पादन से संबंधित विज्ञान ?

Ans. – ओलेरीकल्चर

क्लोरोफ्लोरो कार्बन को कौन मुक्त करता है ?

Ans. –  रेफ्रिजरेटर

घरेलू मक्खी का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

Ans. – Musca domestica

संवेग का सूत्र क्या है ?

Ans. – Momentum (संवेग) = द्रव्यमान x वेग

धनावेशित आयन को क्या कहा जाता है ?

Ans. – कैटाइन

ग्लूकोज किसमें विखंडित होता है ?

Ans. –  पाइरूविक अम्ल

पेड़ों में जड़ से पत्तियों में जल को कौन सा ऊत्तक ले जाता है ?

Ans. –  जाइलम

वयस्क शरीर में हड़ियों की कुल संख्या ?

Ans. – 206

श्वसन के दौरान ग्लूकोज का ऑक्सीकरण पश्चात क्या बनता है ?

Ans. –  ATP

सबसे ज्यादा कार्बन किस कोयले में पाया जाता है ?

Ans. – एन्थ्रासाईट

रक्तदाब के नियंत्रण के लिए आयुर्वेदिक मेडिसिन क्या है ?

Ans. – सर्पगन्धा

जोड़ों के मध्य में जो फ्लूड पाया जाता है उसे क्या कहते हैं ?

Ans. – साइनोवियल फ्लूड

जूल किसका मात्रक है ?

Ans. – ऊर्जा

पेट की दीवार को अम्लता से रक्षा कौन करता है ?

Ans. – म्यूकस

न्यूरॉन में कौनसा हिस्सा जानकारी प्राप्त करता है ?

Ans. –  डेन्ड्राइट्स

सापेक्षता का सिद्धांत किसने दिया था ?

Ans. – अल्बर्ट आइन्स्टीन

?°C तापमान बढ़ने पर अभिक्रिया का वेग दुगुना हो जाता है ?

Ans. – प्रत्येक 10 डिग्री वृद्धि के लिए प्रतिक्रिया की दर 2 गुना हो जाती है

किसी कोशिका का विभाजित होकर दो नयी कोशिकाओं का निर्माण करना क्या कहलाता है ?

Ans. – द्विखण्डन (Binary fission)

भोजन के पाचन में सहायक है ?

Ans. – लार ग्रंथियां

अल्टीमीटर, बैरोमीटर, थर्मामीटर क्या है ?

Ans. – मापन यंत्र

ओजोन के एक अणु में कितने ऑ

क्सीजन होते हैं ?

Ans. – 3

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 Replies to “RRB NTPC Exam 2021 में पूछे गये General Science के महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *