🔹️🔹️1.) हाल ही में राष्ट्रीय दंत चिकित्सा दिवस 6 मार्च को मनाया जाता है ?
👉दन्त स्वास्थ्य के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष 6 मार्च को ‘विश्व दंतचिकित्सा दिवस’ मनाया जाता है.
👉 इस दिन भारतीय दंत चिकित्सक एसोसिएशन (आईडीए), सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) के अंतर्गत दंत चिकित्सकों को अद्यतन करने के लिए सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन करता है.
🔹️2.) हाल ही में गुजरात राज्य में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन शुरू हुआ है ?
👉 पहली बार जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और जवान ने भी हिस्सा लिया ।
👉इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, तीन सेवा प्रमुख और सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ रैंक के अधिकारी शामिल हुए।
🔰पिछले 5 सालों में बदला सम्मेलन का तरीका🔰
👉 सम्मेलन पारंपरिक रूप से दिल्ली में आयोजित किया जाता था, लेकिन पिछले पांच सालों से इसे राष्ट्रीय राजधानी के बाहर आयोजित किया गया है।
🔹️3.) हाल ही में कर्नाटक राज्य ने देश की पहली इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंड पॉलिसी लॉन्च की है ?
👉कर्नाटक ने अगले पांच वर्षों में देश में इस क्षेत्र में अपने योगदान को 45% तक बढ़ाने के लिए देश की पहली इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ईआर एंड डी) नीति लॉन्च की।
👉राज्य सरकार ने अनुमान लगाया है कि नीति में पाँच वर्षों में ईआरएंडडी स्पेस में 50,000 से अधिक नौकरियां सृजित करने की क्षमता है।
🔹️4.) त्रिपुरा राज्य में उदयपुर विज्ञान केन्द्र का उद्घाटन किया गया ?
👉त्रिपुरा के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने त्रिपुरा के लोगों के नाम उदयपुर विज्ञान केंद्र समर्पित किया।
👉 केंद्रीय’ संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल इस विज्ञान केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित थे
👉साथ ही त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री श्री जिष्णु देव वर्मा और त्रिपुरा के कृषि, परिवहन एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रणजीत सिंह रॉय विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद थे।
👉उदयपुर विज्ञान केंद्र 22वां विज्ञान केंद्र है जिसे एनसीएसएम द्वारा विकसित करके राज्य सरकार को सौंपा गया है।
👉विज्ञान केंद्र 6 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है
🔹️5.) हाल ही में विश्व पुस्तक मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होगा ?
👉इस बार यह आयोजन डिजिटल होगा। ऐसा पहली बार होगा जब विश्व पुस्तक मेला वर्चुअल होगा।
👉कोरोना संकट के कारण एनबीटी ने नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2021 वर्चुअल आयोजित करने का फैसला किया है।
👉 प्रगति मैदान की जगह इस बार यह मेला ऑनलाइन चलेगा। इसमें बच्चों का कोना, सेमिनार से लेकर पुस्तक विमोचन सब होगा।
🔹️6.) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संघ के अध्यक्ष के रूप में मैरी कोम को नियुक्त किया है ?
👉छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (चैंपियंस और दिग्गज समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
🔰 मैरी कोम के बारे में 🔰
👉मैरी कोम एक भारतीय मुक्केबाज और वर्तमान में भारत की संसद सदस्य हैं. उन्हें 25 अप्रैल, 2016 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा संसद के ऊपरी सदन, राज्यसभा के सदस्य के तौर पर नामित किया गया था.
वे छह बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियन बनने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं.
वे आठ विश्व चैम्पियनशिप पदक जीतने वाली एकमात्र मुक्केबाज भी हैं.
वे पहली सात विश्व चैंपियनशिप में से प्रत्येक चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं.
🔹️7.) हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और फिजी के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है ?
👉सरकार ने फिजी के साथ कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के सहयोग के लिए एक समझौते को मंजूरी दी.
👉 परधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार के कृषि मंत्रालय और फिजी गणराज्य के कृषि मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी
👉भारत और फिजी के कृषि मंत्रालय कृषि के सभी क्षेत्रों में क्षमता विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ बाजार पहुंच के माध्यम से कृषि उत्पादों का आपसी व्यापार बढाने की दिशा में भी काम करेंगे.
🔹️8.)मेघालय कांग्रेस के विधायक आजाद ज़मान का 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया ?
👉अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण, मेघालय के कांग्रेस विधायक डॉ। आज़ाद ज़मान ने 42 साल की उम्र में वेस्ट गारो हिल्स जिले में अपनी अंतिम सांस ली। वह मेघालय के राजाबाला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे।
🔰 मेंघालय के बारे में 🔰
राजधानी: शिलांग के
राज्यपाल: सत्य पाल मलिक
मुख्यमंत्री: कॉनराड संगमा
🔹️9.) वेस्ट इंडीज के किरन पोलार्ड ने हाल ही में एक टी-20 मैच में 6 चक्के लगाने का कारनामा किया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाडी बन गये। उन्होंने श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ यह 6 छक्के लगाये।
👉वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 41 गेंद शेष रहते विंडीज की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की.
👉इस मैच में विंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़कर युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी की.
👉हालांकि, युवराज ने टी20 और गिब्स ने वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया था.
🔹️10.)भारत सरकार की ओर से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ (जीवन जीने की सुगमता) सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में बेंगलुरु शहर प्रथम स्थान पर रहा है।
👉सरकार ने जीवन सुगमता सूचकांक जारी कर दिया गया है. इसमें 111 शहरों में बेंगलुरु को रहने के लिए देश का सबसे अच्छा शहर चुना गया है.
👉 वहीं छोटे शहरों में शिमला ने बाजी मारी है.
👉इस लिस्ट में पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई भी टॉप 10 शहरों में शामिल रहे.
Join Telegram Join WhatsApp Group
Download PDF – Download Now
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF