Current Affairs

Daily Current Affairs – 09 December 2021

Daily Current Affairs – 09 December 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.किस देश की नोबेल पुरस्कार विजेता ‘आंग सान सू की ’ को चार साल की जेल हुई है ?
A.केन्या
B.म्यांमार
C.ईरान
D.जर्मनी

उत्तर — B.म्यांमार

👉आंग सान सू की को 1991 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
👉म्यांमार
म्यांमार एशिया महाद्वीप में स्थित है
म्यांमार की राजधानी – नैप्यीडॉ
म्यांमार की Currency – म्यांमार क्यात
म्यांमार के राष्ट्रपति – वीं मिनत
म्यांमार के प्रधानमंत्री – मिन आंग हलिंग

2. हाल हीं मे किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया ‘हमार आपन बजट’ वेब पोर्टल ।
A. राजस्थान
B.झारखंड
C.उत्तर प्रदेश
D.तेलंगाना

उत्तर — B.झारखंड

  • 👉इस पोर्टल के माध्यम से राज्य की आम जनता 2022-23 के बजट के लिए अपने सुझाव साझा कर सकती है।

👉झारखंड
राज्यपाल — रमेश बैस
मुख्यमंत्री — हेमंत सोरेन
राजधानी — राँची

3.भारतीय मूल के किस व्यक्ति को नासा ने भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए चुना है ?
A.अनिल मेनन
B.भरत कुमार
C.विजय चौहान
D.राजीव सुर

उत्तर — A.अनिल मेनन

  • 👉भारतीय मूल के फिजीशियन और अमेरिकी वायु सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल मेनन को नासा ने अपने भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए चुना है.
  • नासा ने इन अभियानों के लिए कुल 10 लोगों को चयनित किया है.

4.भारत के किस पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है?
A. प्रकाश सिंह
B. नरेश अग्रवाल
C.सुनील अरोड़ा
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — C.सुनील अरोड़ा

  • सुनील अरोड़ा —
    सुनील अरोड़ा दिसंबर 2018 से अप्रैल 2021 तक भारत के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत थे.
  • 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अरोड़ा ने पहले केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के विभिन्न प्रमुख विभागों का नेतृत्व किया है।

5.हाल हीं मे किस ने किन्नरा कैपिटल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम किया
A. मोहम्मत सिराज
B.रविंद्र जडेजा
C. हार्दिक पड्या
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.रविंद्र जडेजा

  • 👉किनारा कैपिटल ने कंपनी की 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को अपने आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया ।
  • 👉किनारा कैपिटल की योजना वर्ष 2025 तक 500 प्रतिशत बढ़ने की है।

6.हाल ही में किस राज्य के आदिवासी संगठन ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ नामक स्वदेशी समुदायों के लिए अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं?
A.नागालेंड
B.त्रिपुरा
C.पंजाब
D.गोवा

उत्तर — B.त्रिपुरा

  • 👉त्रिपुरा में कई आदिवासी संगठनों ने इस क्षेत्र में स्वदेशी समुदायों के लिए एक अलग राज्य की मांग को आगे बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया है।
  • संविधान के अनुच्छेद 2 और 3 के तहत त्रिपुरा में स्वदेशी समुदायों के लिए ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ का एक अलग राज्य बनाने की मांग बढ़ गई है।
  • त्रिपुरा में 19 अधिसूचित अनुसूचित जनजातियों में, त्रिपुरी (जिसे टिपरा भी कहा जाता है) सबसे बड़ी है।

7.ओयो होटल्स एंड होम्स ने हाल ही में किस बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को रणनीतिक समूह सलाहकार नियुक्त किया है?
A.बैंक ऑफ बरोड़ा
B.भारतीय बैंक
C.भारतीय स्टेट बैंक
D.इसमें से कोई नही

उत्तर — C.भारतीय स्टेट बैंक

  • 👉भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को हाल ही में ओयो होटल्स एंड होम्स ने अपना रणनीतिक समूह सलाहकार नियुक्त किया है.

👉भारतीय स्टेट बैंक —
स्थापना — 1 जुलाई 1955
मुख्यालय — मुम्बई
अध्यक्ष — श्री दिनेश कुमार खारा

8.‘राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस (राष्ट्रीय ध्वज दिवस) 2021’ कब मनाया गया है ?
A.6दिसंबर
B.7 दिसंबर
C.9दिसंबर
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.7 दिसंबर

  • 👉राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस को भारत के राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में भी जाना जाता है यह दिन हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाता है.
  • उद्देश्य –
    इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच झंडे वितरित करना और सशस्त्र बलों की बेहतरी के लिए उनसे धन एकत्र करना है.

9.सरकार ने हाल ही में किस जगह में पारंपरिक ‘नमदा शिल्प’ को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिये एक पायलट परियोजना शुरू की है?
A.राजस्थान
B.गुजरात
C.तमिलनाडु
D.जम्मू-कश्मीर

उत्तर — D.जम्मू-कश्मीर

  • 👉सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पारंपरिक ‘नमदा शिल्प’ को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिये एक पायलट परियोजना शुरू की है.
  • इसका उद्देश्य राज्य के ‘कालीन’ निर्यात को 600 करोड़ रुपए से 6,000 करोड़ रुपए तक बढ़ाने का प्रयास करना है.

10.आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार कौन सा राज्य महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है?
A.गुजरात
B. गोवा
C.पश्चिम बंगाल
D.उत्तराखंड

उत्तर — A.गुजरात

  • 👉आंकड़ों के अनुसार गुजरात ने वित्त वर्ष 2012 से 2020 तक विनिर्माण क्षेत्र में सकल मूल्य वर्धन सालाना 15.9 प्रतिशत बढ़कर 5.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

11.हाल हीं मे किस ने भारतीय नौसेना के लिए पहला बड़ा सर्वेक्षण पोत संध्याक लॉन्च किया
A. GRSE
B.KYUN
C.ADJH
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A. GRSE

👉भारतीय शिपबिल्डर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने भारतीय नौसेना के लिए पहले बड़े सर्वेक्षण पोत के शुभारंभ के साथ एक नया मील का पत्थर हासिल किया है।

12. हाल ही मे ‘गाम्बिया’ देश के फिर से राष्ट्रपति कौन बने है ?
A.सजिस गर्स
B.मोनिद उद्
C.अडामा बैरो
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर — C.अडामा बैरो

  • 👉अडामा बैरो को फिर से गाम्बिया के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है.

👉गाम्बिया –
गाम्बिया अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – बांजुल
Currency – डलासी
राष्ट्रपति – अडामा बैरो

 Day to Day Current Affairs 2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *