Current Affairs

Daily Current Affairs – 11 December 2021

Daily Current Affairs – 11 December 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ कब मनाया गया है?
A.6 दिसंबर
B.8दिसंबर
C.9 दिसंबर
D.10 दिसंबर

उत्तर — C.तमिलनाडु

  • 👉भ्रष्टाचार स्वास्थ्य, शिक्षा, न्याय, लोकतंत्र, समृद्धि और विकास को कैसे प्रभावित करता है
  • इस पर प्रकाश डालने के लिए हर साल 9 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है।

2.पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री सुरपिया साहू द्वारा किस राज्य में स्थित “काज़ुवेली वेटलैंड” को 16 वां पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया है?
A.ओड़िसा
B. उत्तराखण्ड
C.तमिलनाडु
D. उत्तर प्रदेश

उत्तर — C.तमिलनाडु

  • 👉पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री सुरपिया साहू द्वारा तमिलनाडु में स्थित “काज़ुवेली वेटलैंड” को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 18 की उपधारा (1) के तहत 16 वां पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया है

3.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है ?
A.2024
B.2023
C.2022
D.2025

उत्तर — A.2024

  • 👉केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है.
  • इस योजना के तहत 29 नवंबर 2021 तक कुल लक्षित 29.5 मिलियन घरों में से 16.5 मिलियन घरों का निर्माण किया जा चुका है.

4.बिम्सटेक देशों के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘PANEX-2021’ की मेज़बानी कौन सा शहर करेगा ?
A. दिल्ली
B.पुणे
C लखनऊ
D. जम्मू

उत्तर — B.पुणे

  • 👉PANEX-21 का आयोजन पुणे में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया जाएगा यह एक मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास है,
    👉PANEX-21
    स्थापना – 6 जून 1997
    मुख्यालय – ढाका (बांग्लादेश)
    सेक्रेटरी जनरल – तेनज़िन लेकफ़ेल
    7 सदस्य देश – बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड.

5.हाल ही में किसने भारतीय नौसेना के 22वें मिसाइल वेसल्स स्क्वाड्रन को ‘राष्ट्रपति का मानक’ प्रदान किया है?
A. नरेंन्द्र मोदी
B.राम नाथ कोविंद
C. अमर सिंह
D. राजनाथ सिंह

उत्तर — B.राम नाथ कोविंद

  • 👉भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय नौसेना के 22वें मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को ‘राष्ट्रपति मानक’ प्रस्तुत किया.
  • 👉जिसे मुंबई, महाराष्ट्र के नेवल डॉकयार्ड में आयोजित औपचारिक परेड में किलर स्क्वाड्रन के रूप में भी जाना जाता है।

6.‘कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाला भारत का पहला राज्य’ कौन सा बना है ?
A.राजस्थान
B. केरल
C.हिमाचल प्रदेश
D.जम्मू-कश्मीर

उत्तर — C.हिमाचल प्रदेश

  • 👉कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाला हिमाचल भारत का पहला राज्य बन गया है हिमाचल प्रदेश में अबतक 53,863,93 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

👉हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की राजधानी – शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री – जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के गवर्नर – राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यन्यायाधीश – मोहम्मद रफीक

7.किस भारतीय नौकरशाह को अंतर्राष्ट्रीय ‘आइडिया’ के सलाहकार मंडल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है?
A.सुनील अरोड़ा
B. अनिल अत्री
C. रोशन कुमार
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A.सुनील अरोड़ा

  • 👉पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को (International IDEA) के सलाहकार मंडल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
  • इस संस्थान को International IDEA के रूप में भी जाना जाता है

8.हाल ही में एशिया पावर इंडेक्स 2021 की रिपोर्ट में भारत एशिया में सबसे शक्तिशाली देश के रूप में कौनसे स्थान पर रहा है?
A.1
B.7
C. 4
D.2

उत्तर — C. 4

  • 👉लोवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स 2021 के अनुसार, भारत 26 देशों में व्यापक शक्ति के मामले में एशिया का चौथा सबसे शक्तिशाली देश है
  • 👉जिसका कुल स्कोर 100 में से 37.7 है।

9.बीसीसीआई ने टी-20 में कप्तानी के बाद किसे इंडिया टीम का वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान नियुक्त किया है?
A.रोहित शर्मा
B. रविन्द्र जडेजा
C.आर. अश्विन
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A.रोहित शर्मा

  • 👉बीसीसीआई ने टी-20 में कप्तानी के बाद रोहित शर्मा को इंडिया टीम का वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान नियुक्त किया है.
  • 👉 रोहित शर्मा अभी तक 10 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं.
  • उन्होंने 8 मुकाबलों मे जीत हासिल की और 2 में हार का सामना करना पड़ा है.

10.हाल ही में किस बैंक ने भुगतान प्लेटफॉर्म पर RuPay-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
A.YES बैंक
B. बैंक ऑफ़ भारत
C. राजस्थान बैंक
D.भारतीय स्टेट बैंक

उत्तर — A.YES बैंक

  • 👉YES बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी का दायरा बढ़ाने के लिए पेमेंट प्लेटफॉर्म पर RuPay- ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ हाथ मिलाया।

YES बैंक के बारे में :-
प्रबंध निदेशक और CEO- प्रशांत कुमार
मुख्यालय – मुंबई, महाराष्ट्र
टैगलाइन- एक्सपीरियंस आवर एक्सपर्टीज

11.विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर इलीन ऐश का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
A.110
B.98
C.101
D.100

उत्तर — A.110

  • 👉विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर इलीन ऐश का हाल ही में 110 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
  • 👉 दाएं हाथ की सीमर ने 1937 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने क्रिकेट कैरिएर की शुरुआत की थी.
  • और वर्ष 1949 तक के करियर में, उन्होंने खेले गए सात मैचों में 10 विकेट लिए थे.

12.हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने एक्स-रे वैधशाला लॉन्च की है?
A.ISRO
B.NASA
C.SKN
D.JOG

उत्तर — B.NASA

  • 👉अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक नई एक्सरे मिशन (IXPE) को लॉन्च किया है।
  • 👉 यह मिशन अंतरिक्ष में होने वाली कई रहस्यमयी घटनाओं को उजागर करने में कारगर साबित होगा।

 

 Day to Day Current Affairs 2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *