April 2021 1.)हाल ही में विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया गया है ? 👉होम्योपैथी के महत्व और चिकित्सा की दुनिया में इसके योगदान को उजागर करने के लिए हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। 👉इस दिन होम्योपैथी के संस्थापक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की जयंती भी होती है। 👉विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय ने नई दिल्ली में होम्योपैथी पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया है।इस सम्मेलन में देश-विदेश के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। 2.) वुमन इंस्पायर अवार्ड 2021 पाने वाली हरियाणा की पहली महिला कौन बनी ? 👉चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज विभाग की सहायक प्रो. डॉ. उमा कुमारी शाह को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों वर्ष 2021 वुमन इंस्पायर अवार्ड मिला। 👉यह सम्मान उन्हें नागपुर में वुमन इंस्पायर अवार्ड समारोह में साहित्य लेखन में विशिष्ट योगदान के लिए मिला है। 👉डॉ. उमा शाह ने 30 से ज्यादा पुस्तकों की समीक्षा की है। इस अवार्ड समारोह में भारत से 40 महिलाओं को उनके क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वुमन इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया। 3.) हाल ही में फीफा ने किस देश के फुटबॉल महासंघ पर बैन लगा दिया? 👉 विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। 👉फीफा द्वारा बैन लगाने के बाद अब पाकिस्तान फुटबॉल को आर्थिक तौर पर भी बड़ा नुकसान होगा। पीएफएफ को विश्व संस्था से किसी तरह का अनुदान नहीं मिलेगा। 👉फीफा द्वारा मान्यता प्राप्त पदाधिकारियों को अपने शासनादेश को पूरा करने के लिए भवन में जाने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से यह मामला तुरंत ब्यूरो को कॉउन्सिल को भेजा गया। इसके बाद कॉउन्सिल ने मामले का संज्ञान लेते हुए फीफा के आदेशों की अनदेखी करने के लिए पीएफएफ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। 4.)हाल ही में किस राज्य सरकार ने दिव्यगो के लिए निःशुल्क 50 किमी का यात्रा की घोषणा की है ? 👉बिहार की बसों में दिव्यांग अब 50 किलोमीटर तक का सफर मुफ्त में तय कर सकेंगे. इतनी दूरी तय करने के लिए उन्हें अब पैसे नहीं देने होंगे. 👉बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दिव्यांगों को विशेष सुविधा देने का फैसला ले चुकी है. 50 किलोमीटर की यात्रा मुफ्त तो उसके बाद की यात्रा में भी उन्हें किराये में रियायत दी जायेगी. 👉मुफ्त और रियायत दरों पर यात्रा करने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दिव्यांगों को एक यूनिक आईडी निर्गत करेगा. 5.) हाल ही मे ब्रिटेन में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले किस सम्राट का निधन हो गया ? 👉तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने ‘ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग’ और ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप के निधन हो गया हैं। 👉ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के पति और एडिनबर्ग के ड्यूक प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की उम्र में निर्धन हो गया हैं। 👉अब प्रिंस फिलिप के बेटे प्रिंस चार्ल्स बनेंगे राजा 6.)हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में प्रत्येक 1000 गर्भवती महिलाओं में 3 HIV पॉजिटिव है ? 👉महिला सशक्तिकरण पर विधानसभा समिति ने हाल ही में मेघालय सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस समिति का नेतृत्व अम्परेन लिंगदोह (Ampareen Lyngdoh) ने किया था। 👉इस समिति ने पाया है कि राज्य में प्रति हजार गर्भवती महिलाओं में से तीन ने एचआईवी के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। 👉इस समिति के अनुसार, मेघालय में एचआईवी / एड्स के पांच हजार से अधिक मामले हैं। राज्य में मामलों की संख्या खतरनाक रूप से बढ़ रही है। 7.) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने तीसरे लॉकडाउन की घोषणा की है। 👉राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने देशभर में 4 हफ्तों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है 👉इस दौरान शिक्षण संस्थानों से लेकर कारोबार की जगह तक सब बंद रहेंगे. 👉इस वीकेंड के बाद अगले तीन हफ्तों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. 👉फ्रांस की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि यूरोप में एक बार फिर महामारी पर नियंत्रण खो दिया है. 8.) एक्जाम वॉरियर्स पुस्तक के लेखक कौन हैं ? 👉इस किताब में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं देने जा रहे छात्रों की चुनौतियों पर विशेष बल दिया गया है। 👉जिनसे छात्र तनाव से निपट सकते हैं। पुस्तक में योग का अभ्यास करने के विभिन्न साधनों का भी उल्लेख किया गया है। 👉यह पुस्तक छात्रों को शिक्षा के ऐसे तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिनसे उनके भविष्य निर्माण को मजबूती मिलेगी। 9.)चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने किस भारतीय क्रिकेट को अपना ब्रांड ऐम्बेस्डर बनाया है. 👉चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड ऐम्बेस्डर बनाया है। 👉Vivo के मुताबिक अब विराट कोहली वीवो के अपकमिंग प्रोडक्ट लॉन्च को प्रोमोट करते हुए दिखेंगे. विराट कोहली Vivo के प्रोडक्ट्स के लिए विज्ञापन भी करेंगे। 👉यह साझेदारी अबव द लाइन (एटीएल) और बिलो द लाइन (बीटीएल) गतिविधियों में शामिल रहेगी 10.)हाल ही में भारत और किस देश ने आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग मजबूत करने की अपील की है ? 👉भारत और मालदीव ने बृहस्पतिवार को सीमापार आतंकवाद समेत दहशतगर्दी के सभी स्वरूपों की पुरजोर निंदा की और सतत तरीके से इस समस्या से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने में सहयोग किया । 👉दोनों देशों ने आतंकवाद निरोधक कार्रवाई, हिंसक उग्रवाद को रोकने तथा कट्टरपंथ को कम करने पर समझौता किया। 👉भारत और मालदीव ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर निंदा की जिसमें सीमापार आतंकवाद शामिल है। Download PDF –
उत्तर — 10 अप्रैल
उत्तर — डॉ उमा कुमारी शाह
उत्तर — पाकिस्तान
उत्तर — बिहार
उत्तर — प्रिंस फिलिप
उत्तर — मेघालय
उत्तर — फ्रांस
उत्तर — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर — विराट कोहली
उत्तर — मालदीप
Daily Current Affairs – 12 April 2021
Daily Current Affairs – 12