🔹️1.) हाल ही में हेथर उत्सव जम्मू कश्मीर में मनाया जाता है।
👉हरथ शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका हिंदी अर्थ हररात्रि या शिवरात्रि होता है।
👉कश्मीरी पंडितों का यह सबसे बड़ा त्योहार होता है। देश के अन्य हिस्सों की अपेक्षा इसे यहां ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है।
👉शरीनगर के ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर, हनुमान मंदिर और गणपत्यार मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों को भी सजाया जाता है
👉हरथ को कश्मीरी संस्कृति के आंतरिक और सकारात्मक मूल्यों को संरक्षित रखने का पर्व भी माना जाता है।
🔹️2.) भारत के गोवा राज्य में AFC चैम्पियस लीग 2021 की मेजबानी करेगा।
👉एएफसी चैंपियंस लीग 2021 के ग्रुप- ई मैचों की मेजबानी गोवा करेगा
👉इडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी मडगांव के फतोर्डा स्टेडियम में करेगी.
👉भारत के गोवा राज्य में 2017 फीफा अंडर -17 विश्व कप और 2016 एएफसी अंडर -16 चैंपियनशिप के मैचों की मेजबानी की है।
🔹️3.) नई दिल्ली राज्य की सरकार ने सहेली समन्वय योजना शुरू की है।
👉सरकार ने दिल्ली की महिलाओं की इकोनॉमी में भूमिका को और मजबूत बनाने के लिए कुछ नई योजनाओं को तैयार किया है।
👉 इसमें सबसे प्रमुख है ‘सहेली समन्वय केंद्र’। इसके तहत दिल्ली में 500 आंगनबाड़ी हब बनाए जाएंगे।
🔹️4.)लूनर स्पेस स्टेशन बनाने के लिए चीन और रूस देशो ने समझौता किया है ।
👉चीन और रूस की स्पेस एजेंसियों ने संयुक्त रूप से एक लूनर स्पेस स्टेशन का निर्माण करने के लिए अपनी राष्ट्रीय सरकारों की ओर से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
👉यह स्पेस स्टेशन सभी देशों के लिए खुला होगा.आधिकारिक तौर पर चीनी स्पेस एजेंसी, चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन और रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के बीच 09 मार्च, 2021 को हस्ताक्षरित किया गया था.
👉“अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक चंद्र स्टेशन (ISLS)” के रूप में, केंद्र चंद्रमा की सतह और / या चंद्रमा की कक्षा में निर्मित “प्रायोगिक और अनुसंधान सुविधाओं का एक समूह” होगा.
🔰 महत्वपूर्ण जानकारी 🔰
चीन की राजधानी: बीजिंग.
चीन की मुद्रा: रेनमिनबी.
चीन के राष्ट्रपति: शी जिनपिंग.
रूस के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन.
रूस की राजधानी: मास्को.
रूस की मुद्रा: रूसी रूबल.
🔹️5.). हाल ही में अमिताभ बच्चन 2021 FIAF अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
👉मेगास्टार अमिताभ बच्चन को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (FIAF) द्वारा एक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
👉प्रसिद्ध अभिनेता दुनिया के फिल्म विरासत के संरक्षण के लिए अपने समर्पण और योगदान के लिए FIAF पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय सिनेमा व्यक्तित्व होंगे.
👉अमिताभ बच्चन को FIAF संबद्ध फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था, जो एक फिल्म निर्माता और अभिलेखविद् शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर (Shivendra Singh Dungarpur) द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है. यह फाउंडेशन भारत की फिल्म विरासत को संरक्षित करने, पुनर्स्थापित करने, दस्तावेज, प्रदर्शन करने और अध्ययन करने के लिए समर्पित है.
🔰 महत्वपूर्ण जानकारी 🔰
👉FIAF की स्थापना: 17 जून 1938;
मुख्यालय: ब्रुसेल्स, बेल्जियम.
🔹️6.) हाल ही में मध्यप्रदेश राज्य में भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोर सयंत्र बन रहा है।
👉विश्व का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा परियोजना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध पर बनने जा रहा है। 600 मेगावाट वाले इस परियोजना में अनुमानित निवेश 3,000 करोड़ रूपये है।
👉आगामी दो साल में इस परियोजना से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने लगेगी। बांध के लगभग 2,000 हेक्टेयर जल क्षेत्र में सोलर पैनल लगाकार बिजली का उत्पादन होगा।
🔹️7.) सरस राष्टीय क्रॉप्ट मेला 2021 का आयोजन राजस्थान के जयपुर शहर में किया गया है
👉जयपुर शिल्प, कला और संस्कृति के रंगों में सराबोर नजर आएगा
👉गरामीण विकास विकास विभाग की ओर से जयपुर के रामलीला मैदान में 10 से 21 मार्च तक सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला का आयोजन किया जा रहा है.
👉मेले का वर्चुअल उद्घाटन 10 मार्च को शाम को 6 बजे अशोक गहलोत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा किया जाएगा.
👉मले में राजस्थान, ओडिशा, असम, केरल, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा असम, मेघालय जम्मूू -कश्मीर, नागालैंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल आदि विभिन्न राज्यों की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी निर्धन परिवारों की 300 महिला उत्पादक और शिल्पकार भाग लेंगी.
🔹️8.) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष पद पर थॉमस बाख नियुक्त किया गया है।
👉थॉमस बाक को चार साल के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का फिर से अध्यक्ष चुना गया और उनका ध्यान इस साल होने वाले टोक्यो खेलों पर होगा.
👉कोविड-19 के कारण ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था
कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद खेल 23 जुलाई को शुरू होंगे.
🔹️9.) डेनमार्क ने राजस्थान राज्य के साथ डेयरी के लिए उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिए समझौता किया है।
👉राजस्थान में डेनमार्क के सहयोग से डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा
👉पशुपालकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए डेयरी विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में डेनमार्क की विशेषज्ञता का लाभ राजस्थान को उपलब्ध कराने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।
🔹️10.) पाकिस्तान की मीडिया नियामक एजेंसी ने टिक टॉक चीनी ऐप को फिर से प्रतिबंधित कर दिया है।
👉पाकिस्तान की मीडिया नियामक एजेंसी ने चीनी वीडियो सेवा ऐप ‘टिकटॉक’ को एक बार फिर से ब्लॉक कर दिया।
👉Facebook ने लॉन्च किया टिकटॉक जैसा ऐप BARS
👉चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म-टिकटॉक को कड़ी टक्कर देने के लिए फेसबुक ने इस बार एक नए ऐप को लॉन्च कर दिया है, जिसकी मदद से रैप्स को क्रिएट और शेयर किया जा सकेगा।
Join Telegram ChannelJoin WhatsApp Group
Download PDF – Download Now
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF