Current Affairs

Daily Current Affairs – 17 March 2021

Daily Current Affairs – 17 March 2021

🔹️1.) हाल ही में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को मनाया है।

👉विश्व उपभोक्ता दिवस की थीम:
विश्व उपभोक्ता दिवस 2021 की थीम है ‘प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना’. इस थीम का उद्देश्य प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता फैलाना है ताकि पारिस्थितिकी तंत्र को बचाया जा सके।

👉विश्व उपभोक्ता दिवस का इतिहास:

👉विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का विचार राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने दिया था. 15 मार्च 1962 को, राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने अमेरिकी कांग्रेस को औपचारिक रूप से संबोधित करते हुए उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे को मजबूती से उठाया था. जॉन एफ कैनेडी उपभोक्ता अधिकारों की बात करने वाले विश्व के पहले नेता थे.

👉कब से हुई थी इसकी शुरुआत
उपभोक्ता आंदोलन की नींव सबसे पहले 15 मार्च 1962 को अमेरिका में रखी गई थी और 15 मार्च 1983 से यह दिवस इसी दिन लगातार मनाया जा रहा है। भारत में उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत मुंबई में 1966 में हुई थी।

🔹️2.) हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य में काला नमकचावल महोत्सव आयोजन किया गया है।

👉 काला नमक चावल महोत्‍सव का लखनऊ स्थित अपने आवाास से वर्चुअली शुभारंभ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया ।

👉2600 साल पुराना है कालानमक का इतिहास :
काला नमक का इतिहास करीब 26 व 27 सौ साल पुराना है।

👉काला नमक चावल में खुशबू के साथ-साथ प्रचुर मात्रा में पोषक तत्‍व आयरन, ओमेगा-3, जिंक, आयरन ओमेगा 6 पाए जाते हैं। इसी कारण देश व दुनिया के अंदर काला नमक चावल की लोकप्रियता बड़ी है।

👉रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन
काला नमक चावल महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा.

🔹️3.)विजय हजारे ट्राफी 2021 को मुम्बई ने जीता है।

👉विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का फाइनल मुकाबला पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली मुंबई और करन शर्मा की कप्तान वाली उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने यूपी को 6 विकेट से हरा दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया।

👉 य चौथा मौका है जब मुंबई ने ये खिताब अपने नाम किया तो वहीं पृथ्वी शॉ की कप्तानी में इस टीम ने पहली बार ये खिताबी जीत हासिल की। मुंबई ने साल 2020-21 से पहले 2003-04, 2006-07 और 2018-19 में ये खिताब जीता था।

👉कब-कब कौन जीता

👉तमिलनाडु की टीम ने सबसे अधिक पांच बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है जबकि कर्नाटक के बाद अब मुंबई चार बार विजेता बन चुकी है।

🔹️4.)जम्मू और कश्मीर सरकार ने PMAY-U के लाभार्थियों को 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

👉 जम्मू और कश्मीर सरकार ने PMAY-U के लाभार्थियों के लिए 2 लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण प्रस्ताव को मंज़ूरी देदी है।

👉परधानमंत्री आवास योजना-शहरी के बेनेफिसिअरी लेड कंस्ट्रक्शन (BLC) घटक के तहत शहरी बेघर आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जाएगा।

👉इस ऋण की अवधि 2,500 रूपए प्रति माह की किस्त पर 10 वर्ष निर्धारित की गई है।

 

🔹️5.)हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय ने जल निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण के लिए फ्रेमवर्क की शुरुआत की है।

👉जल शक्ति मंत्रालय ने शनिवार को पेयजल की गुणवत्ता की जांच और निगरानी के ढांचे संबंधी दिशानिर्देश जारी किए,

👉इस उद्देश्य से संबंधित प्रयोगशालाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले ऑनलाइन पोर्टल ‘‘वाटर क्वालिटी इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम’’ (डब्ल्यूक्यूआईएमएस) की भी शुरुआत की।

👉सवास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पांच राज्यों में 61 ऐसे जिलों की पहचान की है जो जापानी बुखार से प्रभावित हैं।

 

🔹️6.)पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित चित्रकार लक्ष्मण पाई का गोवा में निधन हो गया है।

👉लक्ष्मण पाई ने ललितकला अकादमी के पुरस्कार को तीन बार 1961, 1963 और 1962 में जीता.

👉साल 1926 में गोवा में जन्मे पई को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री, नेहरू पुरस्कार और ललित कला अकादमी पुरस्कार शामिल हैं.

👉ललितकला अकादमी के पुरस्कार को तीन बार सम्मानित

👉पद्मश्री से सम्मानित होने के साथ-साथ लक्ष्मण पई ने ललितकला अकादमी के पुरस्कार को तीन बार 1961, 1963 और 1962 में जीता है. भारत सरकार की ओर से उन्हें 1945 में पद्मश्री से सम्मानित का गया, 1987 में गोआ सरकार की ओर से सम्मानित किया गया और 1995 में उन्हें नेहरू पुरस्कार दिया गया था.

🔹️7.) हाल ही में आत्मनिर्भर निवेशक मित्र पोर्टल पीयूष गोयल ने लॉन्च किया है।

👉 केंद्र सरकार देश में निवेश को बढ़ावा देने और घरेलू निवेशकों की मदद के लिए जल्द ही ‘आत्मनिर्भर निवेशक मित्र’ पोर्टल लॉन्च करेगी. कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने यह कहा. मंत्रालय ने कहा कि यह पोर्टल अभी टेस्टिंग फेज में है और 1 मई, 2021 को इसे लॉन्च किया जाएगा.

👉पोर्टल के बारे में:

👉घरेलू निवेश को बढ़ावा देने के प्रयासों को मजबूत करने के लिए इस पोर्टल को विकसित किया जा रहा है. इसे उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade-DPIIT) द्वारा विकसित किया जा रहा है.

👉यह पोर्टल केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा नीतियों और नई पहलों, अनुमोदन, लाइसेंस, कई योजनाओं और प्रोत्साहन के बारे में जानकारी सहित कई चीजों पर दैनिक अपडेट प्रदान करने में मदद करेगा. यह विनिर्माण समूहों और भूमि की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा.

 

🔹️8.)भारत का राजस्थान राज्य जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू किया है।

👉राजस्थान भारत सरकार की राष्ट्रीय बायोफ्यूल नीति (जैव ईंधन नीति) 2018 को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

👉मु’ख्य तथ्य:

👉भारत सरकार के पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 4 जून 2018 को राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति-2018 घोषित की गई है. राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति-2018 का उद्देश्य घरेलू स्तर पर जैव ईधन का उत्पादन को बढावा देना है.

👉बायोफ्यूल नीति के तहत इसके उपयोग के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं तैलीय बीजों का उत्पादन बढाने के साथ उसके फायदों व मार्केटिग व्यवस्था के व्यापक प्रचार-प्रसार जोर दिया जाएगा.

👉राजस्थान में बायोडीजल उत्पादन हेतु भारतीय रेलवे के वित्तीय सहयोग से राज्य में 8 टन प्रतिदिन क्षमता वाले बायोडीजल उत्पादन सयंत्र की स्थापना की गई है.

🔹️9.)श्रीलंका ने भी बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया

👉सविट्जरलैंड के बाद श्रीलंका ने भी बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही देश भर में एक हजार से ज्यादा इस्लामिक स्कूलों को भी बंद करने की तैयारी है.

👉पब्लिक सिक्योरिटी मंत्री सरत वीरशेखरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बुर्का पहनने पर बैन लगाया गया है. 2019 में ईस्टर पर चर्च और होटलों पर हुए आतंकी हमलों के बाद बौद्ध धर्म को मानने वाले इस देश ने बुर्का पहनने पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी थी.

🔹️10.)जापान और ऑस्ट्रेलिया ने भूरे कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू किया

👉जापानी-ऑस्ट्रेलियाई उद्यम ने भूरे कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू किया है. जापान और ऑस्ट्रेलिया ने 500 मिलियन डॉलर के इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए सहयोग किया है.

👉इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि तरलीकृत हाइड्रोजन का व्यावसायिक रूप से उत्पादन किया जा सकता है और इसे विदेशों में सुरक्षित रूप से निर्यात किया जा सकता है. दोनों देशों ने तरलीकृत हाइड्रोजन के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने की योजना बनाई है.

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

https://drive.google.com/file/d/19dvn0Uuwk-0C9ATRm57FP19n1GNKEm0C/view?usp=sharing

Download PDF – Download Now

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *