Q1. भारत और किस देश के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 05 नवंबर 2020 को आयोजित होगी?
नेपाल
पाकिस्तान
रूस
इंडोनेशिया
सही उत्तर देखें -
उत्तर: इंडोनेशिया -भारत और इंडोनेशिया के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 05 नवंबर 2020 को आयोजित होगी. इस बैठक की मेज़बानी भारत कर रहा है. कोविड महामारी के कारण हवाई यात्रा पर लागू प्रतिबंधों के कारण यह बैठक नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित हो रही है.
Q 2. हाल ही मे किस IIT के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 की जांच के लिए सस्ती मशीन COVIRAP को विकसित किया है ?
IIT दिल्ली
IIT खड़गपुर
IIT मुंबई
IIT बैंगलुरु
सही उत्तर देखें -
उत्तर: IIT खड़गपुर – हाल ही मे IIT खड़गपुर ने कोविड-19 की जांच के लिए कम लागत वाली एक मशीन (COVIRAP) विकसित की है जो एक घंटे के अंदर जांच के नतीजे देगी.
Q3. हाल ही में किसने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 को लागू करने की मंजूरी दे दी है?
निति आयोग
केंद्र सरकार
योजना आयोग
सुप्रीमकोर्ट
सही उत्तर देखें -
उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 को लागू करने की मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के इस प्रयास से जम्मू-कश्मीर में देश के अन्य हिस्सों की तरह तीन स्तरीय लोकतंत्र की स्थापना में मदद मिलेगी.
Q4.हाल ही मे भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी का नाम क्या था, जिनका निधन हो गया है?
विजयलक्ष्मी रमनन
अवनि कुमारी
आशा वाबगांवकर
कृतिका सिंह
सही उत्तर देखें -
उत्तर: विजयलक्ष्मी रमनन – हाल ही मे भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी विजयलक्ष्मी रमनन है, जिनका निधन हो गया है।
Q5. निम्न में से किसने हाल ही में विश्व बैंक–आईएमएफ वार्षिक बैठक 2020 को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया है?
नरेंद्र मोदी
डॉ. हर्षवर्धन
रामनाथ कोविंद
नितिन गडकरी
सही उत्तर देखें -
उत्तर: डॉ. हर्षवर्धन – केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में विश्व बैंक–आईएमएफ वार्षिक बैठक 2020 को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया जिसका विषय “सभी के लिए मानव पूंजी के माध्यम से दक्षिण एशियाई शताब्दी को खोलना” और “कोविड -19 वैक्सीन और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली में निवेश” था.
Q6. किस स्पेस एजेंसी ने चंद्रमा पर 4G LTE मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने के लिए नोकिया का चयन किया है?
HSFC
ISRO
NASA
DSA
सही उत्तर देखें -
उत्तर: नासा – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने चांद पर 4G मोबाइल नेटवर्क डेवलप करने की प्लानिंग की है. इसकेलिए कंपनी ने टेलिकॉम कंपनी नोकिया (NOKIA) को ठेका भी दे दिया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा(NASA) ने चांद पर 4G मोबाइल नेटवर्क डेवलप करनेकी प्लानिंग की है.
Q7. आईपीएल के 13वें सीजन में किस आईपीएल टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले बॉलर बन गए हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स
कोलकाता नाईटराइडर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
दिल्ली कैपिटल
सही उत्तर देखें -
उत्तर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए.
Q8. हाल ही मे स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 जारी रिपोर्ट के अनुसार किस देश मे वर्ष 2019 में ज्यादा वायु प्रदुषण जोखिम दर्ज किया गया ?
अमेरिका
चीन
भारत
न्यूजीलैंड
सही उत्तर देखें -
उत्तर: भारत – वायु प्रदूषण अब मौत की सबसे बड़ी वजह बन गया है. स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 के मुताबिक, हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट यानी HEI ने वायु प्रदूषण के दुनिया पर असर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की. जिसमें बताया गया कि भारत में स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा वायु प्रदूषण है
Q9. भारतीय पर्यटक सांख्यिकी के अनुसार कौन सा राज्य विदेशी पर्यटन में पहले स्थान रहा?
उत्तर प्रदेश
बिहार
असम
तमिलनाडु
सही उत्तर देखें -
उत्तर: तमिलनाडु – हाल ही मे भारतीय पर्यटक सांख्यिकी के अनुसार कौन सा राज्य विदेशी पर्यटन में पहले स्थान रहा।
Q10. ई-धरती पोर्टल का शुभारंभ किसने किया?
सचिन पायलन
मुकेश अंबानी
हरदीप सिंह पुरी
नरेंद्र मोदी
सही उत्तर देखें -
उत्तर: ई-धरती जियो पोर्टल -केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ई-धरती जियो पोर्टल पोर्टल लॉन्च किया है।
Daily Current Affairs – 02 December 2021 Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021 1.विश्व एड्स दिवस हाल हि मे कब मनाया गया हैं।A.4 दिसंबरB.3 दिसंबरC.1 […]
07 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 07 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 07 August 2022 करंट अफेयर्स | Daily Current Affairs Quiz 07 August 2022 | Today Current Affairs 07 August 2022 | Current Affairs India – 07 August 2022 | Current Affairs in Hindi | Today Current […]
🔹️1.) हाल ही में 10 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता हैं। 👉12 मार्च, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व किडनी दिवस’ (World Kidney Day) मनाया गया। 👉उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रतिवर्ष मार्च माह के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। 👉यह विश्वभर में किडनी रोग और उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव […]