Q1. हाल ही में पुडुचेरी के राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रॉय पी थॉमस
(B) आकाश यादव
(C) रवि वर्मा
(D) केशव चंद्र
सही उत्तर देखें -
उत्तर: रॉय पी थॉमस – पूर्व IFS अधिकारी रॉय पी थॉमस को पुडुचेरी राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q2. हाल ही में किसके द्वारा ‘अदिति उर्जा सांच’ इकाई का शुभारंभ किया गया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) हर्षवर्धन
(C) अमित शाह
(D) रविशंकर प्रसाद
सही उत्तर देखें -
उत्तर: हर्षवर्धन – केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने DME -LPG मिश्रित ब्लेंड सिलेंडर के साथ DME फायर्ड · अदिति उर्जा सांच’ इकाई का शुभारंभ किया डाईमेथाइल ईथर (DME) एक अल्ट्राक्लीन फ्यूल है यह प्लान देश का पहला DME पायलट प्लांट के रूप में विकसित किया गया।
Q3. हाल ही में किसके द्वारा ई-धरती जियो पोर्टल’ लांच किया गया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) हर्षवर्धन
(C) हरदीप सिंह पुरी
(D) रविशंकर प्रसाद
सही उत्तर देखें -
उत्तर: हरदीप सिंह पुरी – केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ई-धरती जियो पोर्टल लॉन्च किया है यह प्रबंधन सूचना प्रणाली में नक्शे और पट्टे की योजनाओं जैसी विरासत चित्र को एकीकृत करेगा।
Q4. हाल ही में किस देश में गुजरात के मार्स रेमेडीज दवा को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) नाइजीरिया
(D) अल्जीरिया
सही उत्तर देखें -
उत्तर: नाइजीरिया – नाइजीरिया ने घटिया और नकली एंटीबायोटिक सिप्रोफ्लाक्सासिन गोलिया बनाने के लिए गुजरात स्टेट ड्रग मेकर मार्स रिमिडीज को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
Q.5 हाल ही में विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना में देश में बनी चार पनडुब्बी रोधी युद्धपोत में से किस युद्धपोत को शामिल किया है?
(A) INS कावरत्ती
(B) INS fanta
(C) INS सहयाद्री
(D) INS भीम
सही उत्तर देखें -
उत्तर: INS कावरत्ती – INS कावरत्ती जहाज को भारतीय नौसेना की अपने संगठन नौसेना डिजाइन निदेशालय द्वारा डिजाइन किया गया है।
Q.6 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत किस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
सही उत्तर देखें -
उत्तर : हरियाणा – केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है।
Q7. भारत और किस देश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है?
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) बांग्लादेश
(D) भारत
सही उत्तर देखें -
उत्तर : बांग्लादेश – भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है।
Daily Current Affairs – 17 December 2021 17 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 15 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स | Daily Current Affairs Quiz | Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs […]
Daily Current Affairs – 07 September 2021 Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021 1.इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड की पहली महिला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बनी है? […]
Q.1. हाल ही में विश्व दलहन दिवस कब मनाया गया है Ans.10 फरवरी को Q.2. भारत के किस राज्य ने मॉडल ने कैरियर केंद्र को संचालित करने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ समझौता किया है Ans. गोवा Q.3. हाल ही में कर्नाटक में जनरल थिमय्या मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया […]