Daily Current Affairs – 30 October 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
A.27 अक्टूबर
B.30 अक्टूबर
C.28 अक्टूबर
D.29 अक्टूबर
उत्तर –A.27 अक्टूबर
- 👉विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस हर साल 27 अक्टूबर को मनाया जाता है इस दिवस का आयोजन यूनेस्को द्वारा किया जाता है.
- 👉इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य रिकॉर्ड किए गए ध्वनि और दृश्य-श्रव्य दस्तावेजों के महत्व और संरक्षण जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
2021 की थीम – विश्व के लिए आपकी खिड़की
2.किस मंत्रालय ने हाल ही में “Green Day Ahead Market (GDAM)” नाम का बाजार खंड लॉन्च किया है?
A.नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
B. राज्य सभा मंत्रालय
C.निरोगी मंत्रालय
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
- 👉नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में बिजली उत्पादन और वितरण कंपनियों को खुली पहुंच के माध्यम से अक्षय ऊर्जा खरीदने या बेचने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से हाल ही में “Green Day Ahead Market (GDAM)” नाम का बाजार खंड लॉन्च किया है.
3.किसको आरबीआई के गवर्नर के पद के लिए दोबरा चुना गया है ?
A.शक्तिकांत दास
B.कुमुद सीरोह
C.राज जोशी
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.शक्तिकांत दास
- 👉कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तीन साल की ओर अवधि के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास को नियुक्त किया है ।
4.हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में मूसलाधार बारिश के बीच मुल्लापेरियार बाँध में बनाए जा सकने वाले अधिकतम जल स्तर पर पर्यवेक्षी समिति को तत्काल और दृढ़ निर्णय लेने का निर्देश दिया है?
A.केरल
B.राजस्थान
C.पश्चिमी बंगाल
D. तेलंगाना
उत्तर –A.केरल
- 👉हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केरल में मूसलाधार बारिश के बीच मुल्लापेरियार बाँध में बनाए जा सकने वाले अधिकतम जल स्तर पर पर्यवेक्षी समिति को तत्काल और दृढ़ निर्णय लेने का निर्देश दिया है.
- 👉 जल शक्ति मंत्रालय ने केरल और तमिलनाडु के बीच मुल्लापेरियार बाँध के मुद्दे को निपटाने के लिये तीन सदस्यीय पर्यवेक्षी समिति का गठन किया है.
- 👉मुल्लापेरियार बाँध केरल के इडुक्की ज़िले में मुल्लायर और पेरियार नदियों के संगम पर स्थित है. यह जलाशय पेरियार टाइगर रिज़र्व के भीतर है.
5.हाल हीं मे किस सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पुनीत राजकुमार का हाल ही में निधन हो गया है?
A.कन्नड़
B. भोजपुरी
C. बॉलीवुड
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.कन्नड़
- 👉कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पुनीत राजकुमार का हाल ही में 46 साल की उम्र में निधन हो गया है
- 👉उनके निधन पर देशभर के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शोक जताया है. उनके फैंस के सड़कों पर आने की आशंका को देखते हुए कर्नाटक में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
6. भारतीय मूल की राजनेता ‘अनीता आनंद’ किस देश की नई रक्षा मंत्री बनी है ?
A.रूस
B.कनाडा
C.जापान
D. इसमे से कोई नहीं
उत्तर –B.कनाडा
- 👉भारतीय मूल की राजनेता अनीता आनंद कनाडा की नई रक्षा मंत्री बनी है
अनीता आनंद, हरजीत सज्जन की जगह लेंगी.
कनाडा
कनाडा उत्तर अमेरिका महाद्वीप में स्थित है.
कनाडा की राजधानी – ओटावा
कनाडा की Currency – कैनेडियन डॉलर
कनाडा के प्रधानमंत्री – जस्टिन ट्रूडेयू
7.”हाल हीं मे कोनसे राज्य ने अपना स्वयं का वन्यजीव कार्य योजना जारी करने वाला पहला राज्य बना।”
A.महाराष्ट्र
B.उत्तर प्रदेश
C.गुजरात
D. तमिलनाडु
उत्तर –A.महाराष्ट्र
- 👉”महाराष्ट्र अपना स्वयं का वन्यजीव कार्य योजना (2021-30) जारी करने वाला पहला राज्य बन गया। इसे अगले 10 साल में लागू किया जाएगा।
- 👉यह वन्यजीवों, तटीय पारिस्थितिक तंत्र, समुद्री जैव विविधता, वनस्पतियों और जीवों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से संबंधित चिंताओं को पहचानेगा।”
- 👉”यह राज्य में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए आवश्यक विशिष्ट प्राथमिकता वाले कार्यों को प्रदान करेगा। इसे संबंधित सरकारी विभागों की निगरानी समिति द्वारा लागू किया जाएगा।”
8.किस मंत्रालय ने हाल ही में स्वतंत्रता आंदोलन पर “अमृत महोत्सव पॉडकास्ट” लॉन्च किया है?
A.संस्कृति मंत्रालय
B.नीति आयोग
C. ग्रह मंत्रालय
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.संस्कृति मंत्रालय
- 👉संस्कृति मंत्रालय ने हाल ही में स्वतंत्रता आंदोलन पर “अमृत महोत्सव पॉडकास्ट” लॉन्च किया है.
- यह पॉडकास्ट श्रृंखला उन व्यक्तियों और आंदोलनों को एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
9.विश्व सोरायसिस दिवस प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
A.31 अक्टूबर
B.29 अक्टूबर
C.28 अक्टूबर
D.30 अक्टूबर
उत्तर –B.29 अक्टूबर
- 👉यह विश्व सोरायसिस दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अक्टूबर को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य इस बीमारी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना और उपचार तक पहुंच में सुधार करना है.
- 👉सोरायसिस एक तरह की स्किन की बीमारी है.
- 👉सोरायसिस में शरीर के जोड़ों के स्किन में लाल रंग की एक मोटी परत जम जाती है. जो कि सफेद रंग की दिखाई देती है और वो खुदरे रूप में उभरकर आती है.
10.केंद्र सरकार ने आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कितने वर्ष बढ़ा दिया है?
A.4वर्ष
B.2 वर्ष
C.3 वर्ष
D.5 वर्ष
उत्तर –C.3 वर्ष
- 👉केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 वर्ष बढ़ाकर वर्ष 2024 तक कर दिया है.
- उनका कार्यकाल 10 दिसंबर 2021 को खत्म हो रहा था. उनका कार्यकाल तीन साल की अवधि या अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- Daily Current Affairs Quiz – 02 September 2021
Day to Day Current Affairs 2021
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF