Daly Current Affairs : 4 नवम्बर 2020
✅करंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 04 नवंबर 2020
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
• कौन सा देश मालाबार नौसेना अभ्यास के 24 वें संस्करण का प्रतिभागी है – अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया
• कौन सा भारतीय नौसेना जहाज मिशन सागर- II के एक भाग के रूप में पोर्ट सूडान पहुंचा – आईएनएस ऐरावत
• हाल ही में, केंद्र ने वायु गुणवत्ता उपायों के सुधार के लिए 15 राज्यों को पहली किस्त के रूप में कितने रुपये जारी किए हैं – 2,200 करोड़ रु
• ‘गंगा उत्सव -2020’ का आयोजन कहा किया जा रहा है – आभासी प्रारूप
• किस राज्य ने मास्क पहनना अनिवार्य करने के लिए एक विधेयक पारित किया है – राजस्थान
• किसे अंतर संसदीय संघ या Inter Parliamentary Union का नया अध्यक्ष चुना गया है – दुतेर्ते पचेको
• किसे केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के तहत मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – राजीव जलोटा
• लेखक पॉल ज़ाचरिया को 2020 एज़ुथचन पुरुस्कारम के लिए चुना गया है, एज़ुथचन पुरस्करम कहा का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है – केरल
• किसने फ्रांस के नांतेस में आयोजित एलेक्सिस वेलेंटाइन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण जीता – अमित पंघाल, संजीत और आशीष कुमार
• हाल ही में जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज़ का निधन हो गया है – तुर्की
• चेन्नई सुपर किंग्स के किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की – शेन वॉटसन
• इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईआईएफएफबी) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया है – ओम पूरी
• वायलिन वादक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित जिनका 02 नवंबर 2020 को चेन्नई (तमिलनाडु) में निधन हो गया – टीएन कृष्णन
• पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्यव्यापी लॉकडाउन किस तारीख तक बढ़ा दिया है – 30 नवंबर
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने चीनी पटाखों के आयात या बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया है – हरियाणा
• भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने हाल ही में फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंदर जो पदक अपने नाम किया – स्वर्ण पदक
• ओडिशा सरकार ने किस फर्राटा धाविका को समय से पहले पदोन्नति देने की घोषणा की है – दुती चंद
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने किसको महिला टी20 चैलेंज का टाइटिल प्रायोजक घोषित किया है – जियो
• विश्व शाकाहारी दिवस किस दिन मनाया जाता है – 01 नवंबर
• इटली के इमोला में फॉर्मूला वन एमिलिया-रोमाग्ना ग्रां प्री किसने जीता है – लुईस हैमिल्टन
• केरल के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ‘एज़ुथचान पुरस्कार 2020’ के लिए किसे चुना गया है – पॉल जचारिया
• हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – पीवीजी मेनन
• मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – गुरदीप सिंह
• भारत-इजरायल ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल प्रोटेकटेड कल्टिवेशन’ की आधारशिला भारत के किस राज्य में रखी गई है – असम
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए किन दो बैंकों पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है – डीसीबी बैंक और जियो पेमेंट्स बैंक
• फ्रीपेकार्ड की साझेदारी में किस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने ग्रुप सेफगार्ड इंश्योरेंस लॉन्च किया है – आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस