Q.1. राजस्थान का पहला प्लाज्मा बैंको कहां स्थापित किया जाएगा?
A- जयपुर
B-जोधपुर
C-बीकानेर
D- भरतपुर
सही उत्तर – (A) जयपुर
महत्वपूर्ण बिंदु:-
हाल ही मे सवाई मानसिंह चिकित्सालय में प्लाज्मा थैरेपी के
अप्रत्याशित एवं सराहनीय परिणाम को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान के प्रथम प्लाज़्मा बैंक की स्थापना सवाई मानसिंह चिकित्सालयए जयपुर में की जा रही है। कोविड -19 की रिकवरी दर को बढ़ाने एवं मृत्युदर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Q.2. हाल ही में किसके द्वारा राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई है?
A- राष्ट्रपति द्वारा
B- उपराष्ट्रपति द्वारा
C- राज्यपाल द्वारा
D- उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर – (B) उपराष्ट्रपति द्वारा
महत्वपूर्ण बिंदु:-
हाल ही में उपराष्ट्रपति द्वारा राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई है?
Q.3. हाल ही में कलराज मिश्र ने कहां पर उधमिता एवं कौशल विकास केंद्र और सविधान पार्क का उद्घाटन किया है?
A-झालावाड़
B- चुरू
C-कोटा
D- सीकर
सही उत्तर – (C)कोटा
महत्वपूर्ण बिंदु:-
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय Vardhman Mahaveer Open University के 34वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 23 जुलाई को राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने प्रवासियों से जुड़े विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का उद्घाटन किया। कलराज मिश्र ने विवि परिसर स्थित नवनिर्मित विज्ञान भवन, उद्यमिता एवं कौशल विकास केन्द्र का ऑनलाइन उद्घाटन व संविधान उद्यान का शिलान्यास किया।
Q.4. हाल ही में किसने 23 जुलाई 2020 को ‘वृक्षारोपण अभियान’ लांच किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- राजनाथ सिंह
C-अशोक गहलोत
D- अमित शाह
सही उत्तर – (D) अमित शाह
महत्वपूर्ण बिंदु:
गृह मंत्री अमित शाह ने “वृक्षारोपण अभियान” को लांच किया। अमित शाह ने 38 जिलों में फैले 130 से अधिक स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में खनन क्षेत्रों में पेड़ पौधे लगाकर हरित स्थान बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। वृक्षारोपण के तहत 1626 हेक्टेयर को कवर किया जाएगा। वही अमित शाह ने छह इको पार्क और पर्यटन स्थलों का शिलान्यास भी किया।
Q.5. हाल ही में किसने “प्रवासी रोज़गार एप्प” लांच की है?
A- सोनू सूद
B- नरेंद्र मोदी
C- अमित शाह
D- कोई नही
सही उत्तर- (A)सोनू सूद
महत्वपूर्ण बिंदु:-
यह एप्लीकेशन नौकरियों को खोजने और विशिष्ट नौकरी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पेशकश करने के लिए सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता है। सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान से प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं “प्रवासी रोज़गार” एप्लीकेशन सही नौकरी के अवसर खोजने के लिए श्रमिकों के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
Q.6. राजस्थान का पहला इंदिरा महिला शक्ति केंद्र कहां स्थापित करने की घोषणा हुई है?
A- जयपुर
B- जोधपुर
C-बीकानेर
D- भरतपुर
सही उत्तर – (A)जयपुर
महत्वपूर्ण बिंदु:-
राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जयपुर शहर के मानसरोवर में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र बनने जा रहा है इंदिरा महिला शक्ति केंद्र भी देश का ऐसा पहला सेंटर होगा जहां एक ही छत के नीचे घरेलू या अन्य हिंसा से पीड़ित महिला को चिकित्सा, काउंसलिंग, पुलिस और अन्य कानूनी सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी यही नहीं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से यहां पर उद्मिता कौशल प्रशिक्षण केंद्र, गेस्ट हाउस, फूड कोर्ट होगा।
Q.7. हाल ही में किस देश ने ATGM “ध्रुवस्त्र” का सफल परीक्षण किया है?
A- चीन
B- जापान
C- अमेरिका
D- भारत
सही उत्तर – (D) भारत
महत्वपूर्ण बिंदु:-
हाल ही मे भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल ‘ध्रुवस्त्र’ का उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह उड़ान परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया। ‘ध्रुवस्त्र’ एक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) है जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।
26 July 2020 – राजस्थान करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।