Latest News

REET Exam Cancel : अशोक गहलोत का बड़ा बयान । रीट परीक्षा हुई रद्द ।

रीट परीक्षा होगी रद्द (REET Exam Cancel) : रीट 2021 को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉनप्रेस में लेवल 2 की परीक्षा को निरस्त करने की घोषणा की है। और अशोक गहलोत ने ये भी बताया की इस बार लेवल 2 के लिए RTET तथा फाइनल परीक्षा के आधार पर 2 परीक्षा होगी। रीट परीक्षा लेवल टू रद्द करने का फैसला ले लिया गया है अब नई भर्ती 62000 पदों के लिए होगी जिसके लिए दो स्तर पर परीक्षा होगी मई में नई भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा 1 महीने लेट होगी जबकि 20000 की जगह 30000 पदों के लिए भर्ती की जाएगी इसको लेकर विधानसभा में नया कानून में बनाया जाएगा .





अब दो चरणों में होगी भर्ती परीक्षा

गहलोत ने कहा कि रीट लेवल वन और लेवल 2 मिलाकर कुल 62 हजार हो जाएगी । लेवल वन के 15 हजार पद अलग रह जाएंगे । पहले की तरह ही एलिजिबिलिटी टेस्ट लेंगे । वेलिडिटी आजीवन ही रहेगी । विषयवार अलग से एग्जाम करवाए जाएंगे । एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद भर्ती परीक्षा होगी ।



विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए अब बेरोजगारों ने भी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है । बेरोजगारों से जुड़े अलग अलग संगठन सोमवार से आंदोलनों की शुरुआत करेंगे । इसमें रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच और नकल के खिलाफ सख्त कानून लाने सहित कई मांगे सरकार से की जाएगी । संयुक्त युवा अधिकार मोर्चा सोमवार 7 फरवरी को शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालेगा , जबकि बेरोजगार महासंघ 9 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेगा । वहीं युवा हुंकार के तहत 8 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *