Q1. हाल ही में पुडुचेरी के राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रॉय पी थॉमस
(B) आकाश यादव
(C) रवि वर्मा
(D) केशव चंद्र
सही उत्तर देखें -
उत्तर: रॉय पी थॉमस – पूर्व IFS अधिकारी रॉय पी थॉमस को पुडुचेरी राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q2. हाल ही में किसके द्वारा ‘अदिति उर्जा सांच’ इकाई का शुभारंभ किया गया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) हर्षवर्धन
(C) अमित शाह
(D) रविशंकर प्रसाद
सही उत्तर देखें -
उत्तर: हर्षवर्धन – केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने DME -LPG मिश्रित ब्लेंड सिलेंडर के साथ DME फायर्ड · अदिति उर्जा सांच’ इकाई का शुभारंभ किया डाईमेथाइल ईथर (DME) एक अल्ट्राक्लीन फ्यूल है यह प्लान देश का पहला DME पायलट प्लांट के रूप में विकसित किया गया।
Q3. हाल ही में किसके द्वारा ई-धरती जियो पोर्टल’ लांच किया गया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) हर्षवर्धन
(C) हरदीप सिंह पुरी
(D) रविशंकर प्रसाद
सही उत्तर देखें -
उत्तर: हरदीप सिंह पुरी – केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ई-धरती जियो पोर्टल लॉन्च किया है यह प्रबंधन सूचना प्रणाली में नक्शे और पट्टे की योजनाओं जैसी विरासत चित्र को एकीकृत करेगा।
Q4. हाल ही में किस देश में गुजरात के मार्स रेमेडीज दवा को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) नाइजीरिया
(D) अल्जीरिया
सही उत्तर देखें -
उत्तर: नाइजीरिया – नाइजीरिया ने घटिया और नकली एंटीबायोटिक सिप्रोफ्लाक्सासिन गोलिया बनाने के लिए गुजरात स्टेट ड्रग मेकर मार्स रिमिडीज को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
Q.5 हाल ही में विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना में देश में बनी चार पनडुब्बी रोधी युद्धपोत में से किस युद्धपोत को शामिल किया है?
(A) INS कावरत्ती
(B) INS fanta
(C) INS सहयाद्री
(D) INS भीम
सही उत्तर देखें -
उत्तर: INS कावरत्ती – INS कावरत्ती जहाज को भारतीय नौसेना की अपने संगठन नौसेना डिजाइन निदेशालय द्वारा डिजाइन किया गया है।
Q.6 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत किस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
सही उत्तर देखें -
उत्तर : हरियाणा – केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है।
Q7. भारत और किस देश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है?
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) बांग्लादेश
(D) भारत
सही उत्तर देखें -
उत्तर : बांग्लादेश – भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है।
1.) हाल ही में विश्वभर में विश्व एथलेक्टिस दिवस कब मनाया गया हैं ? उत्तर — 7 मई 👉विश्व एथलेटिक्स दिवस इस वर्ष 7 मई को मनाया जाता हैं। 👉विश्व एथलेटिक्स दिवस की तारीख हर साल बदलती रहती है जिसे IAAF द्वारा निर्धारित किया जाता है। 👉पहला विश्व एथलेटिक्स दिवस 1996 में मनाया गया था। […]
1.)विश्व एड्स वैक्सीन डे कब मनाया जाता है ? उत्तर — 18 मई 👉दुनियाभर में हर साल 18 मई को विश्व एड्स टीकाकरण दिवस या एचआईवी वैक्सीन जागरूकता दिवस लोगो में एड्स के टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकि एड्स जैसी बीमारी के […]
03 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi। Rajasthan Current Affairs PDF 2022 03 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी […]