🔹️1.) हाल ही में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव मनाया गया है ?
👉दुनियाभर में लुप्त हो रही वनस्पतियों और जीव-जंतुओं की प्रजातियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस यानी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया जाता है।
👉इस खास दिवस पर दुनियाभर की सरकारें वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान आयोजित करती हैं।
👉दुनिया के कई प्रमुख संगठनों द्वारा यह दिवस मनाया जा जाता है। इसमें संयुक्त राष्ट्र महासभा, CITES और अन्य क्षेत्रीय और गैर-सरकारी संगठन शामिल हैं।
🔹️2.) हाल ही में नागालैंड राज्य में एयरकार्गो सेवा शुरू की गयी है ?
👉नागालैंड ने दीमापुर हवाई अड्डे से अपनी पहली एयर कार्गो सेवा शुरू की है। नागालैंड के मुख्यमंत्री ने आधिकारिक रूप से इस सेवा को हरी झंडी दिखाई।
👉यह बागवानी विभाग, नागालैंड और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइन के साझेदार के रूप में एक संयुक्त पहल है।
🔹️3.) हाल ही में ओडिसा राज्य सरकार ने ST और SC छात्रों के लिए छात्रावासो का उद्घाटन किया है ?
👉ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 50,000 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) दिए जाने के लिए 101 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
👉ओडिशा सरकार ने Akankhya’ हॉस्टल के अलावा 68 अन्य हॉस्टलों का भी उद्घाटन किया.
👉मुख्यमंत्री पटनायक ने हॉस्टल में रहने वाले 5.75 लाख छात्रों के लिए ‘माई हॉस्टल’ कार्ड भी लॉन्च किया.
🔹️4.) उत्तराखंड में घरोकि पहचान चेलिकि नाम नामक योजना शुरू हुई है ?
👉बटी के नाम, घर की पहचान, CM ने किया करोड़ों की योजना का शिलान्यास नैनीताल:
👉सखा ताल स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के मुख्यालय में आयोजित समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घरेकी पहचान, चेलीकनाम योजना का भी शुभारंभ किया।
🔹️5.) वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार” से नरेंद्र मोदी सम्मानित किया जाने वाला है ?
👉भारत के प्रधानमंत्री मोदी को एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
👉सम्मेलन का आयोजन आईएचएस मार्किट द्वारा किया गया है, जो लंदन में स्थित एक अमेरिकी-ब्रिटिश सूचना प्रदाता है।
👉सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्र में चुनौतियों, नवाचार और समाधानों पर चर्चा करने के लिए नीति निर्माताओं, सरकारी अधिकारियों, विशेषज्ञों और ऊर्जा और ङ्केप्रौद्योगिकी से जुड़े उद्योग के नेताओं को साथ लाना है।
🔹️6.) हाल ही में केंद्र सरकार ने साल 2035 तक समुद्री परिवहन क्षेत्र में 82 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की ?
👉समुद्री नौवहन क्षेत्र के विकास में 2035 तक विभिन्न परियोजनाओं में 82 अरब डॉलर का निवेश किया जायेगा.
👉समुद्री नौवहन क्षेत्र पर आयोजित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने भारतीय बंदरगाहों, जलपोत कारखानों और जलमार्गों में निवेश के लिए वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित किया.
🔹️7.) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में विश्व का पहला प्लैटिपस अभ्यारण शुरू हुआ है ?
👉ऑस्ट्रेलियाई संरक्षणवादियों ने प्लैटिपस के प्रजनन और पुनर्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुनिया के पहले अभयारण्य का निर्माण करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की है।
🔰 प्लैटिपस क्या है 🔰
👉प्लैटिपस एक प्यारे, वेब-पैर वाला जानवर है जो आमतौर पर ठंडे तापमान में धीमी गति से चलने वाली नदियों के आसपास रहते है।
👉यह सिर्फ दो अंडे देने वाले स्तनधारियों में से एक है इसका मुंह बतख के जैसा होता है और इन्हें दुनिया के सबसे अजीब जानवरों में से एक माना जाता है।
🔹️8.) गुजरात राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बग़ावत विकास मिशन शुरू किया ?
👉इस मिशन के तहत बंजर ज़मीनों में हॉर्टिकल्चरल और मेडिसिनल क्राप्स की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
👉राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस मिशन की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य में शुष्क, अर्ध शुष्क क्षेत्र और तटीय खारे क्षेत्र अधिक होने के कारण कृषि विकास एक चुनौती के समान है।
🔹️9.) पूर्वी नौसेना कमान” का प्रमुख अजेंद्र बहादुर सिंह नियुक्त किया गया है ?
👉वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह एवीएसएम, वीएसएम पूर्वी नौसेना कमान की कमान संभालेंगे.
👉इस समारोह में सभी फ्लैग ऑफिसर और जहाजों, पनडुब्बियों और प्रतिष्ठानों के कमांडिंग ऑफिसर शामिल हुए।
👉वहीं, वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम नई दिल्ली में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे.
🔹️10.) समुंद्री भारत शिखर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है ?
👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ का उद्घाटन किया
👉दनिया भर के 50 से अधिक देशों के लोगों ने MIS समिट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. एक लाख 17 हजार प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है.
Join Telegram Join WhatsApp Group
Download PDF – Download Now
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF