🔹️1.) हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने एक थाली एक तरकारी योजना शुरू की है ?
👉सब्जी की इस कमी को दूर करने के लिए सरकार ने अब ‘एक थाली-एक तरकारी’ योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। योजना के तहत बीपीएल परिवार के काश्तकारों को चिह्नित कर निश्शुल्क की सब्जी की पौध व बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
👉यहां घर की छत या आंगन में भी सब्जी उगाई जाएगी, जिससे लोगों को कम रेट में ताजी व पौष्टिक सब्जी उपलब्ध हो सकेगी और किसानों की आय में भी बढ़ोत्री हो सकेगी।
🔹️2.) हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने फैक्ट चेक वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट लांच किया है?
👉फैक्ट चेक’ वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट लॉन्च किया,
👉 जिसका उद्देश्य कुछ हितों द्वारा सरकार के खिलाफ फैलाई जा रही फर्जी खबरों का मुकाबला करना है।
🔹️3.) हाल ही में राजस्थान राज्य की सरकार ने अपने बजट में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना को लांच करेगी।
👉राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए अपने बजट में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना की घोषणा की है
👉 इस योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियम का विकास कार्य होगा
👉इस योजना का मुख्य उद्देश्य के युवाओं और बच्चों के शारीरिक विकास के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है
🔰राजस्थान राज्य के बारे में कुछ जानकारी 🔰
राजधानी – जयपुर
मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी से
गवर्नर – कलराज मिश्रा
मुख्य न्यायधीश – इंद्रजीत मोहंती
🔹️4.) 2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया गया ?
👉संयुक्त राष्ट्र ने भारत द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव को अपनाया और 2023 को ‘अंतर्राष्ट्रीय वर्ष का मिलावट’ घोषित किया।
👉 संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव का उद्देश्य सभी सदस्य देशों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी बाजरा के पोषण संबंधी लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आमंत्रित करना है।
🔹️5.)पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने फोटो वोटर सूची में संशोधन करते हुए हरिजन शब्द को हटाने की घोषणा की है ?
👉पंजाब चुनाव आयोग ने फोटो वोटर सूची में बड़े संशोधन करने का फैसला किया है। अब फोटो वोटर सूची में से हरिजन शब्द को हटाया जाएगा।
👉मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को इस संशोधन को लागू करने का निर्देश दिया है।
👉मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस करुणा राजू को फोटो वोटर सूची में ‘हरिजन’ और ‘गिरीजन’ जैसे असांविधानिक और अपमानजनक शब्द प्रयोग किए जाने संबंधी शिकायत मिली थी।
🔹️6.) सीएसआईआर फ्लोरिकल्चर मिशन का शुभारंभ किया ?
👉केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सीएसआईआर फ्लोरिकल्चर मिशन की शुरुआत की। इसे देश के 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है।
👉 मिशन का उद्देश्य फूलों की फसलों, वाणिज्यिक फूलों की फसलों, मौसमी / फूलों की फसलों, आदि की खेती पर ध्यान केंद्रित करना
🔹️7.) हाल ही में चीन ने 6% से अधिक आर्थिक विकास लक्ष्य तय किया है ?
👉चीन ने 2021 के लिए छह प्रतिशत से अधिक आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य तय किया है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने देश की संसद ‘नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) में शुक्रवार को यह घोषणा की।
👉चीन ने रक्षा बजट भी बढ़ाकर 209 अरब डॉलर कर दिया है, जो पिछले साल की तुलना में 6.8 प्रतिशत अधिक है
👉चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) द्वारा पिछले महीने जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2020 में डॉलर के संदर्भ में 2.3 प्रतिशत बढ़कर 2020 में 15.42 ट्रिलियन डॉलर हो गया।
🔹️8.) कोटक महिंद्रा बैंक ने वेतन खाते सभालने के लिए भारतीय सेना के साथ समझौता किया है ?
👉कोटक महिंद्रा बैंक ने इंडियन आर्मी के साथ एक मेमोरेंडम (MoU) साइन किया है. इस एमओयू के साथ ही अब कोटक महिंद्रा बैंक सेना के कर्मियों का सैलरी अकाउंट संभालेगी.
👉यह पहला मौका है जब किसी प्राइवेट सेक्टर बैंक के साथ सेना ने करार किया है
🔹️9.). हरियाणा राज्य ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की है ?
👉डा. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ अब सभी बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को मिलेगा। अभी तक यह लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था।
👉योजना के तहत घर की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये की जगह 80 हजार रुपये मिलेगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति को उत्पीड़न के मामले में दी जाने वाली कानूनी सहायता को 11 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दिया गया है।
👉मख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह घोषणाएं की।
👉इस दौरान बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह उनके साथ थे। इस दौरान सभी 22 जिलों में एक साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जिनसे सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े।
🔹️10.) हाल ही में मोहन कृष्ण बोहरा साल 2020 के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
👉वर्ष 2020 का 30 वां बिहारी पुरस्कार मोहनकृष्ण बोहरा को उनकी आलोचना की हिंदी पुस्तक, तस्लीमा: संघर्ष और साहित्य को दिया जाएगा। के.के. बिड़ला फाउंडेशन ने नई दिल्ली में यह घोषणा की। ये पुस्तक 2016 में प्रकाशित हुई थी।
🔰बिहारी पुरस्कार के बारे में:🔰
👉बिहारी पुरस्कार में दो लाख 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्रऔर पट्टिका के पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार 1991 में के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा स्थापित तीन साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है। प्रसिद्ध हिंदी कवि बिहारी के नाम पर, यह पुरस्कार हर साल राजस्थानी लेखक द्वारा पिछले 10 वर्षों में प्रकाशित हिंदी या राजस्थानी में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।
Join Telegram Join WhatsApp Group
Download PDF – Download Now
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF