April 2021 🔹️1.) हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगले आदेश तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल बंद करने की घोषणा की है? 👉दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक सभी कक्षाओं के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को बंद कर दिया है। 👉दिल्ली में हर दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की वजह से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 👉सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के खराब हैं। 🔹️2.)केंद्र ने किस राज्य के लिए 670 करोड़ रुपये की 14 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है? 👉केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष, 2020-21 में झारखंड राज्य के लिए 670 करोड़ रुपये की 14 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है 👉सड़क परियोजनाएं लगभग 127.93 किलोमीटर की दूरी को कवर करती हैं. 👉76.5 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाईवे 333ए के एक भाग का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण किया जाएगा, वहीं एनएच-143बी के एक भाग का 81.59 करोड़ रुपये की लगात से चौड़ीकरण किया जाएगा। 🔹️3.) हाल ही में किसने दुनिया का पहला माइक्रोसेंसर आधारित एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर (ईटीडी) लॉन्च किया। 👉केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को दुनिया के पहले माइक्रोसेंसर-आधारित विस्फोटक के नैनोस्निफर को लॉन्च किया। 👉नैनोस्निफर को आईआईटी बॉम्बे इनक्यूबेटेड स्टार्टअप नैनोस्निफ टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित किया गया है। 👉रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के मामले में नैनोस्निफर 100 फीसदी मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। 👉नैनोस्निफर की मुख्य तकनीक अमेरिका और यूरोप में पेटेंट द्वारा संरक्षित है। 🔹️4.) हर साल विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है। 👉होम्योपैथी और चिकित्सा की दुनिया में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है। 👉हर वर्ष 10 अप्रैल को होम्योपैथी के जनक सैमुएल हेनिमैन के जन्म दिवस पर विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है। 👉उनका जन्म 10 अप्रैल 1755 को जर्मनी के सेक्सोनी नामक शहर में हुआ था। इस वर्ष पूरी दुनिया उनकी 266वीं जयंती मना रही है । 👉होम्योपैथी अन्य चिकित्सा पद्धतियों की अपेक्षा सरल, सुगम, दुष्परिणाम रहित, अपेक्षाकृत सस्ती एवं दूरगामी लाभदायक परिणामों वालो चिकित्सा पद्धति है। 🔹️5.)’दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे’ कितने लेन वाला भारत का पहला एक्सप्रेसवे बना है? 👉दिल्ली-मेरठ के बीच एक्सप्रेसव बनकर तैयार हो गया और इसे लोगों के लिए खोल दिया गया। 14 लेन का यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे है। 👉2006 की कैबिनेट ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना-VI के इस प्रॉजेक्ट को मंजूरी दी थी। 👉यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से हरिद्वार और देहरादून तक की यात्रा के समय को काफी कम कर देगा। 🔹️6.) हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब तक ‘टीका उत्सव’ मनाने जाने की घोषणा की। 👉11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंति है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जन्म जयंति है, उस बीच हम सभी ‘टीका उत्सव’ मनाएं जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की । 👉प्रधानमंत्री ने इस ‘टीका उत्सव’ के दौरान सभी लोगों के शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की बात कही. 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अप्रैल 2021 को कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की में यह निर्णय लिया गया । 🔹️7.)भारत ने किस देश के साथ शैक्षणिक व अनुसंधान सहयोग के लिए समझौता किया ? 👉केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जापान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 👉समझौता ज्ञापन के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं: 👉MoU के अनुसार, NARL और RISH प्रौद्योगिकी, वायुमंडलीय विज्ञान, सहयोगी वैज्ञानिक प्रयोगों और अन्य संबंधित मॉडलिंग अध्ययन के क्षेत्रों में अपना सहयोग जारी रखेंगे. 👉 वैज्ञानिक सामग्री, सूचना, प्रकाशन, छात्रों, संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं का आदान-प्रदान करेंगे. 👉समझौता ज्ञापन में जापान में मध्य और ऊपरी वायुमंडल राडार, मेसोस्फीयर-स्ट्रैटोस्फियर-ट्रोपोस्फीयर रडार, इंडोनेशिया में इक्वेटोरियल एटमॉस्फियर रडार जैसी सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति होगी 🔹️8.)हाल ही में किसने SARTHAQ पहल शुरू की है। 👉केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति को ठीक तरह से लागू करवाने के लिए ‘सार्थक योजना’ की शुरुआत की है. 👉इसे देश के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत जारी किया गया है। 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नई शिक्षा नीति के लिए 1 साल की कार्य योजना तैयार की है. 🔹️9.) हाल ही में ‘बराक परमाणु ऊर्जा संयंत्र’ ने किस देश में अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है? 👉संयुक्त अरब अमीरात में बराक परमाणु ऊर्जा संयंत्र ने अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है. 👉अबू धाबी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने देश के लिए इस कार्यक्रम को ’ऐतिहासिक’ मील का पत्थर मनाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है, जो अपने गठन की 50वीं वर्षगांठ भी मना रहा है। UAE 👉UAE के राष्ट्रपति — शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान. 🔹️10.) हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने किस बैंक के साथ साझीदारी की है। 👉कम्पनी ने मंगलुरु बेस्ड प्राइवेट सेक्टर के ऋणदाता कर्नाटक बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 👉देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में ग्राहकों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए आकर्षक फाइनेंस सर्विस की घोषणा की है। 👉इस टाई-अप के दायरे में मारुति सुजुकी की कार खरीदने वाले लोग पूरे भारत में कर्नाटक बैंक की 858 शाखाओं के माध्यम से कार लोन का लाभ उठा सकेंगे। Download PDF –
उत्तर- दिल्ली ने
उत्तर-झारखंड
उत्तर-केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल
उत्तर-10 अप्रैल
उत्तर-14 लेन
उत्तर-11 से 14 अप्रैल
उत्तर- जापान
उत्तर- रमेश पोखरियाल निशंक
उत्तर- UAE
👉 UAE की राजधानी — अबू धाबी;
👉 मुद्रा — संयुक्त अरब अमीरात दिरहम.
उत्तर- कर्नाटक बैंक
Daily Current Affairs – 11 April 2021
Daily Current Affairs – 11