Current Affairs

Daily Current Affairs – 22 March 2021

Daily Current Affairs – 22 March 2021

🔹️1.) हाल ही में विश्व नींद दिवस 19 मार्च को मनाया गया है।

👉वर्ल्ड स्लीप डे यानी कि विश्व नींद दिवस हर साल 19 मार्च को पूरी दुनिया में मनाया गया है ।

👉वर्ल्ड स्लीप डे विशेषज्ञों और समाज के वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा 2007 में शुरू किया गया था।

👉इसलिए मनाया जाता है कि विश्व नींद दिवस

👉नींद की गड़बड़ी की रोकथाम और प्रबंधन के माध्यम से समाज पर नींद से जुड़ी समस्याओं के बोझ को कम करने के उद्देश्य से विश्व नींद दिवस का आयोजन किया जाता है।

👉आज दुनिया के लगभग 50 फीसद लोग नींद की कमी से होने वाली परेशानियों से जूझ रहे हैं ।

🔹️2.)हाल ही में हारुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2020 के अनुसार मुंबई शहर भारत में अधिकतम करोड़पतियों का घर है।

👉जमीन, मकान और गाड़ियों पर करते हैं सबसे ज्यादा खर्च

👉खास बात है कि ये अपनी संपत्ति का सबसे ज्यादा हिस्सा जमीन, मकान और गाड़ियों पर खर्च करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 4.12 लाख ऐसे लोग भी हैं, जिनकी कुल संपत्ति कम-से-कम 7 करोड़ रुपये है। इनमें डॉलर में कमाई करने वाले करोड़पति भी शामिल हैं।

👉रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

👉इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, पूरे भारत में लगभग 4,12,000 डॉलर-मिलियनेयर घर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 7 करोड़ रुपये है। इस रिपोर्ट के अनुसार, हुरुन रिच लिस्टर्स में 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है। ‘भारतीय मध्यम वर्ग’ की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है, जबकि उनकी कुल संपत्ति 7 करोड़ रुपये से कम है। भारत में 5,64,000 परिवार ‘भारतीय मध्य वर्ग’ श्रेणी में है।

👉भारत के सबसे ज्यादा करोड़ पति किस राज्य में है

👉महाराष्ट्र में करोड़पतियों की संख्या 56,000
उत्तर प्रदेश में करोड़पतियों की संख्या 36,000
तमिलनाडु में करोड़पतियों की संख्या 35,000
कर्नाटक में करोड़पतियों की संख्या 33,000
गुजरात में करोड़पतियों की संख्या 29,000

🔹️3.) हाल ही में ऑस्कर पुरस्कार नामांकित पाने वाले दुनिया के पहले मुस्लिम रिजवान अहमद है।

👉दनिया में सर्वश्रेष्‍ठ अवार्ड में से एक ऑस्‍कर अवार्ड के इतिहास में पहली बार कोई मुस्लिम एक्‍टर नॉमिनेट हुआ है।

👉अमेरिका की अकेडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ द्वारा दिए जाने वाले अकेडमी अवार्ड जिसे ऑस्कर पुरस्कार के नाम से जाना जाता है

👉 उन्हें यह अवार्ड नॉमिनेशन फिल्म ‘साउंड ऑफ मेटल’ में उनके शानदार अभिनय की वजह से मिला है

 

🔹️4.)हाल ही में रूस और चीन ने चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

👉चीन और रूस ने एक अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

👉इन दोनों राष्ट्रों के बीच इस समझौता ज्ञापन पर, एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान, चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के प्रमुख झांग केजियान और रोस्कोस्मोस के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने हस्ताक्षर किए.

👉यह अंतर्राष्ट्रीय चंद्र विज्ञान स्टेशन अनुसंधान और प्रयोगात्मक सुविधाओं का एक परिसर होगा जो चंद्रमा की सतह पर या इसकी कक्षा में बनाया जाएगा.

🔹️5.) मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया ।

👉दोनों राज्यों के बीच 21 मार्च से 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रोक रहेगी. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है.

👉मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की भयावह स्थिति सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पर रोक लगाने के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने का निर्णय किया है।

👉राज्य के परिवहन विभाग ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा 1 अप्रैल से बिजली भुगतान के लिए कैश काउंटर सुविधा को बंद किया जा रहा है।

🔹️6.)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

👉भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

👉इस बीच दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2021 का आयोजन टाटा स्टील पीजीटीआइ और नोएडा का प्रोमेथियस स्कूल संयुक्त रूप से करेंगे।

👉 यह टूर्नामेंट गुरुग्राम के गोल्डन ग्रींस गोल्फ क्लब में खेला जाएगा। प्रो-ऐम स्पर्धा 20 मार्च को होगी।

🔹️7.) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की मदद हेतु मेरा राशन ऐप को लॉन्च किया है।

👉प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सरकार ने मेरा राशन ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से प्रवासी मजदूरों को काफी मदद मिलेगी।

👉मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का ही हिस्सा है.

👉इसे उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है. इस ऐप को आप अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

🔹️8.) हाल ही में डॉ. हर्षवर्धन को ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया है।

👉हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को 2025 तक भारत से ट्यूबरकुलोसिस यानी क्षय रोग को समाप्त किये जाने के अभियान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

👉सटॉप टीबी पार्टनरशिप’ बोर्ड एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जो 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करने के आंदोलन में योगदान दे रहा है।

👉’स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ की स्थापना 2000 में हुई थी। इसका मकसद दुनियाभर से टीबी को खत्म करना है। मार्च 1998 में लंदन में आयोजित टीबी महामारी पर समिति के पहले सत्र की बैठक के बाद संगठन की कल्पना की गई थी।

🔹️9.) हीरो मोटर्स कंपनी अपनी वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने के लिए लंदन में अपने अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय हीरो इंटरनेशनल (HIT) की स्थापना की घोषणा की है।

👉हीरो मोटर्स कंपनी (HMC) ने अपनी वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने के लिए लंदन में अपने अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय हीरो इंटरनेशनल (HIT) की स्थापना की घोषणा की है।

👉HIT का उद्देश्य HMC के यूरोपीय व्यवसायों को एक छतरी के नीचे लाना और अपने इलेक्ट्रिक बाइक व्यवसाय को विश्व स्तर पर एक प्रमुख बढ़ावा देना है।

👉कपनी का लक्ष्य 2021 तक अपने यूरोपीय राजस्व को €300 मिलियन तक ले जाना है।

🔹️10.) हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है.

👉हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न (Seabuckthorn) के पौधों को लगाने का फैसला किया है।

👉सीबकथॉर्न प्लांटेशन के बारे में:
यह एक झाड़ी (Shrub) होती है जो नारंगी-पीले रंग की खाने योग्य बेरों का उत्पादन करती है।

👉भारत में यह पौधा हिमालय क्षेत्र में ट्री लाइन से ऊपर पाया जाता है।

👉सीबकथॉर्न का पौधा मिट्टी को बाँधे रखने में मदद करता है जो मिट्टी के क्षरण को रोकता है।

 

Download PDF –

 

 

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *