Current Affairs

Daily Current Affairs – 23 March 2021

Daily Current Affairs – 23 March 2021

🔹️1.) हाल ही में विश्व कविता दिवस 21 मार्च को मनाया गया हैं।

👉युनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) ने प्रति वर्ष 21 मार्च को कवियों और कविता की सृजनात्मक महिमा को सम्मान देने के लिए यह दिवस मनाया गया।

👉हर साल काव्य अभिव्यक्ति के माध्यम से भाषाई विविधता को बढ़ावा देने और लुप्तप्राय भाषाओं को समुदायों के बीच सुनने का अवसर प्रदान करने के लिए विश्व कविता दिवस मनाया जाता है।

👉इसका उद्देश्य कविता की मौखिक परंपरा को फिर से शुरू करने को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कविता को पढाए जाने को प्रोत्साहित करने सहित कविता और अन्य कलाओं जैसे कि रंगमंच, नृत्य, संगीत और चित्रकला के बीच संवाद के दौर को पूनः लाना है।

 

🔹️2.) एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड के अनुसार, भारतीय रुपया मार्च 2021 में 1.3 प्रतिशत बढ़ा है।

👉भारतीय रुपया, मार्च 2021 की जोखिम परिसंपत्तियों के बीच मज़बूत होने वाला एशिया में एकमात्र मुद्रा है।

👉मार्च में रुपये में 1.3% की बढ़ोतरी हुई है, स्थानीय स्टॉक की विदेशी खरीद में 2.4 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है।

👉एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड के अनुसार, लगभग 59 बिलियन रुपये (813 मिलियन डॉलर) के नौ शेयर-बिक्री ऑफर ने उभरते एशिया में उच्चतम प्रवाह में से एक को जोड़ा होगा।

🔹️3.) 2021 में शेखावटी उत्सव 20 से 22 मार्च तक आयोजित किया गया था।

👉पहली बार शेखावाटी उत्सव हो रहा है, 20 मार्च से 22 मार्च 2021 तक नेहरू स्टेडियम लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव हुआ। शेखावाटी उत्सव 2021 में खेलकूद, नृत्य, झाँकी, सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

👉शखावाटी उत्सव में स्थानीय कलाकारों सहित देश-विदेश के कलाकार भी शामिल होकर शेखावाटी उत्सव की सौभा बड़ाई ।

👉राजस्थान सरकार द्वारा शेखावाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी महोत्सव का आयोजन किया गया है।

🔹️4.) विराट चन्द माउंट किलिमंजारो पर्वत की चढ़ाई करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए है।

👉तलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रहने वाला एक सात वर्षीय बच्चे ने ऐसा करनामा किया है, जिसे करने से पहले बड़े-बड़े धुरंधर भी सोचते हैं. दरअसल, हैदराबाद के रहने वाले सात वर्षीय विराट चंद्रा (Virat Chandra) ने अफ्रीका के सबसे उंचे पर्वत किलिमंजारो (Kilimanjaro ) की चढ़ाई कर नया कीर्तिमान रच दिया है।

👉हदराबाद के 7 साल के बच्चे ने बड़ा कारनामा किया है। इस बच्चे ने 19,341 फीट ऊंचे पहाड़ माउंट किलिमंजारो पर चढ़कर तिरंगा लहराया है। विराट चंद्रा नाम का यह बच्चा साउथ अफ्रीका में सबसे ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पर्वातारोहियों में शामिल हो गया है।

🔹️5.) हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है।

👉विश्व जल दिवस के इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैच द रेन यानी वर्षा जल संचय अभियान का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ किया।

👉 यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा, चाहे वो ग्रामीण इलाके हों या शहरी क्षेत्र। इस अभियान का नारा होगा-‘जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें।’

👉कब और कैसे हुई थी विश्व जल दिवस मनाने की शुरुआत ।

साल 1992 में ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में पर्यावरण और विकास मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से एक सम्मेलन आयोजित किया गया था और उसी दौरान विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई थी। इसके बाद साल 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया था, जिसके बाद से हर साल 22 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है।

Join Telegram Channel

 

🔹️6.) कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को प्रभावी बनाने की दिशा में झारखंड के सभी जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलेगा।

👉पर्व-त्योहार को ध्यान में रखकर 18 मार्च से कोविड समुचित व्यवहार संबंधित जागरूकता अभियान के तहत मास्क चेकिंग होगा.

👉इस दौरान अगर कोई बिना मास्क पहने पकड़े जायेंगे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने राज्य के सभी जिले के डीसी से मास्क चेकिंग अभियान की रिपोर्ट भी मांगी है।

👉मार्च महीना के 16 तारीख तक झारखंड में 822 कोरोना संक्रमित पाये गये है. वहीं, 735 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो गयी है. इसी कारण कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर ही 18 मार्च से पूरे राज्य में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

🔹️7.) मार्च 2021 में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप के महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक यशस्विनी देशवाल ने जीता है।👉यशस्विनी देसवाल ने डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेज में20 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप के महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।

👉दशवाल ने अपनी श्रेणी में नेतृत्व करने के लिए 238.8 अंक अर्जित किए।

👉एक अन्य भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 236.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता।

 

🔹️8.) हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे खतरनाक सड़के दक्षिण अफ्रीका में है।

👉दक्षिण अफ्रीका दुनिया में किसी भी अन्य देश की तुलना में वाहन चलाने के मामले में सबसे खतरनाक देश है जबकि भारत चौथे स्थान पर है।

👉इस रोपोर्ट में कुल 56 देशों को शामिल किया गया और वाहन चलाने के मामले में सबसे खतरनाक देशों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर थाईलैंड और तीसरे स्थान पर अमेरिका है।

👉अध्ययन के अनुसार सबसे सुरक्षित सड़कें नॉर्वे में हैं और इसके बाद जापान का स्थान है तथा तीसरे स्थान पर स्वीडन है।

👉परत्येक 100,000 जनसंख्या में सड़क पर होने वाली मौत, वाहन की अगली सीटों पर बैठे लोगों के सीट बेल्ट पहनने का प्रतिशत और शराब के सेवन की वजह से होने वाली दुर्घटना से मौत जैसे तथ्यों को शामिल किया गया था।

ये सभी आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन के ‘ग्लोबल हेल्थ ऑब्जर्वेटरी’ आंकड़ों पर आधारित है।

🔹️9.) नई नगर वन योजना के तहत शहरो में वनों के निर्माण पर कार्य किया जाएगा।

👉नगर वन योजना के पहले चरण में 200 शहरों में ये नगर वन विकसित किए जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में 21 मार्च के दिन को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाने की घोषणा की थी।

👉केंद्र सरकार ने नगरों की जलवायु सुधारने के लिए नगर वन कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत दो सौ शहरों को चुना गया है। इनमें से 27 शहरों को वन विस्‍तार कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी भी दी जा चुकी है।

🔹️10.) राजस्थान राज्य की सरकार ने मुख्यमंत्री चिरजीवी योजना को शुरू किया है।

👉राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चिरंजीवी योजना शुरू की गयी है। यह योजना 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिये 3500 करोड़ बजट पारित किया गया है।

👉युनिर्वसल हेल्थ स्कीम का नाम बदलकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना करने, प्रदेश की पांच सौ अधिक बालिकाओं वाली स्कूलों को कन्या महाविद्यालय में बदलने और विधायक विकास कोष की राशि बढाकर पांच करोड़ रुपये करने की घोषणा की।

👉मजदूर दिवस पर 1 मई 2021 से प्रदेश के समस्त परिवारों को 5 लाख प्रति वर्ष कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना में एक अप्रैल 2021 से वर्तमान पात्र लाभार्थियों के अतिरिक्त शेष परिवारों का रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की गई है।

 

Download PDF –

 

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *