Current Affairs

Daily Current Affairs – 28 August 2021

today current affairs | current affairs india | current affairs in hindi | current affairs 2020 | today current affairs pdf | current affairs questions |current affairs – Online Notes Store | daily current affairs 2021


1.इंटरनेशनल डॉग डे से किस दिन मनाया जाता है?
A. 23 अगस्त
B. 27 अगस्त
C. 26 अगस्त
D.21 अगस्त

उत्तर — C.26 अगस्त

  • 👉प्रतिवर्ष 26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है.
  • 👉यह दिन सभी नस्लों के कुत्तों के सम्मान में मनाया जाता है. डॉग इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त में गिना जाता है.
  • 👉डॉग एक ऐसा जीव जो जहां या जिस घर में रहता है, वहीं के लोगों के प्रति अपनी वफादारी निभाता है.

2.गांवों में या गांवों के बाहरी इलाकों में सुजलम अभियान’ किस मंत्रालय ने शुरू किया है ?
A. परिवहन मंत्रालय
B. जल मंत्रालय
C. जल शक्ति मंत्रालय
D.रेल मंत्रालय

उत्तर — C.जल शक्ति मंत्रालय

  • 👉जलशक्ति मंत्रालय ने देशभर में अधिक से अधिक गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए 100 दिनों के अभियान सुजलम की शुरुआत की है.
  • 👉गांवों में या गांवों के बाहरी इलाकों में अपशिष्ट जल का निपटान और जलाशयों का बंद होना प्रमुख समस्याओं में से एक है।
  • 👉 सुजलम अभियान अपशिष्ट जल के प्रबंधन में मदद करेगा जो बदले में जल निकायों को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा.
  • 👉हमारे देश के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत है.

3.हाल ही में किस राज्य की दो महिलाओं को शिल्प के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान, ‘मदुर फ्लोर मैट’ के निर्माण के लिये राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार दिया गया?
A. पश्चिम बंगाल
B. राजस्थान
C. केरल
D.गुजरात

उत्तर –A.पश्चिम बंगाल

  • 👉हाल ही में पश्चिम बंगाल की दो महिलाओं को शिल्प के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान, ‘मदुर फ्लोर मैट’ के निर्माण के लिये राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार दिया गया.
  • 👉शिल्प गुरु पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय उत्कृष्टता प्रमाणपत्र देश में हस्तशिल्प कारीगरों के लिये सर्वोच्च पुरस्कारों में से हैं. इन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है.
    👉शिल्प गुरु पुरस्कार भारत में हस्तशिल्प पुनरुत्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर वर्ष 2002 में स्थापित किया गया था.
  • 👉राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 1965 में और राष्ट्रीय उत्कृष्टता प्रमाणपत्र वर्ष 1967 में स्थापित किया गया था.

4.हाल ही मे मदर टेरेसा’ की कब जयंती मनाई गई है
A. 27अगस्त
B. 26 अगस्त
C. 28अगस्त
D.29अगस्त

उत्तर –B.26 अगस्त

  • 👉मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को स्कोप्ज़े (उत्तरी मेसिडोनिया) में हुआ था.
  • 👉मदर टेरेसा को मानवता की सहायता हेतु 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • 👉मदर टेरेसा को 1980 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

5.चकमा संगठनों ने किस राज्य से चकमा और हाजोंग समुदायों के 60,000 लोगों के प्रस्तावित निर्वासन का विरोध किया है?
A. अरुणाचल प्रदेश
B. गुजरात
C. केरल
D.राजस्थान

उत्तर –A.अरुणाचल प्रदेश

  • 👉चकमा संगठनों ने अरुणाचल प्रदेश से चकमा और हाजोंग समुदायों के 60,000 लोगों के प्रस्तावित निर्वासन का विरोध किया है.
  • 👉ये जातीय लोग हैं जो चटगाँव पहाड़ी क्षेत्रों में रहते थे, इनमें से अधिकांश क्षेत्र बांग्लादेश में स्थित हैं.
  • 👉दरअसल चकमा बौद्ध हैं, जबकि हाजोंग हिन्दू हैं. ये लोग पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और म्याँमार में निवास करते हैं.

6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश करने पर “लाडली लक्ष्मी” योजना के तहत 20 हजार देने की घोषणा की है?
A. राजस्थान
B. मध्य प्रदेश
C. केरल
D.तेलंगाना

उत्तर –B.मध्य प्रदेश

  • 👉मध्य प्रदेश सरकार ने 22 अगस्त 2021 को रक्षाबंधन के मौके पर एलान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिला देने वाली छात्राओं को 20 हजार रुपए दिया जाएगा.
  • 👉यह राशि “लाडली लक्ष्मी” योजना के तहत दी जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले छात्राओं को आवेदन करना होगा.
  • 👉यह आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन के लिए छात्रों को आंगनवाड़ी में, लोक सेवा केंद्र जैसे महिला बाल विकास अधिकारी आदि से संपर्क करना होगा.

7.भारत के किस शहर में भारत का पहला हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर गीगाफैक्ट्री शुरू की गई है?
A. बेंगलुरु
B. जयपुर
C. कोलकाता
D. चेन्नई

उत्तर –A.बेंगलुरु

  • 👉ओहमियम इंटरनेशनल ने बेंगलुरु में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण शुरू की है।
  • 👉भारत में निर्मित प्रोटोन एक्सचेंज मेम्ब्रेन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर का निर्माण करेगा।
  • 👉ग्रीन हाइड्रोजन को गैर-जीवाश्म स्रोतों से बनाया जाता है। जबकि नीले हाइड्रोजन को जीवाश्म में स्रोतों से बनाया जाता है ।

8.अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कार्यकारी चेयरमैन हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
A. अजिजुल्लाह फजली
B. रजिस्ब नवक्क
C. विकेशन कसि
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.अजिजुल्लाह फजली

  • 👉अजिजुल्लाह फजली को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं.
  • 👉तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने तथा राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर जाने के बाद एसीबी में फजली की नियुक्ति बड़ा घटनाक्रम है.
  • 👉अजिजुल्लाह फजली अफगानिस्तान क्रिकेट के साथ करीब दो दशक से जुड़े हुए हैं.
    वह देश में खेल की स्थापना करने वाले खिलाड़ियों के शुरुआती समूह में शामिल थे.
  • 👉अपना खेल करियर समाप्त होने के बाद, उन्होंने एसीबी के उपाध्यक्ष और सलाहकार के रूप में भी काम किया.

9. हाल ही मे किस सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक समिति बनाएगी।
A. केरल
B. कर्नाटक
C. उत्तर प्रदेश
D. जम्मू कश्मीर

उत्तर –B.कर्नाटक

  • 👉कर्नाटक सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की रणनीति बनाने के लिए एक समिति बनाएगी।
  • 👉समिति की अध्यक्षता राज्य के कृषि मंत्री बी सी पाटिल करेंगे। यह किसानों को आसानी से बीज, उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध कराने के तरीकों की सिफारिश करेगा।
  • 👉समिति जलवायु परिस्थितियों, कृषि पद्धतियों और किसानों की भूमि जोत पैटर्न के आधार पर एक रणनीति तैयार करेगी।
  • 👉एकीकृत कृषि, बागवानी, डेयरी, पशुपालन, कुटीर उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण के लिए एक माध्यमिक कृषि

10.हाल ही में न्यूयॉर्क की प्रथम महिला गवर्नर कौन बनी है ?
A. जिष्क मड़क
B. कैथी होचुल
C. जेसजी मस्क
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –B.कैथी होचुल

  • 👉कैथी होचुल न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर बन गई हैं. न्यूयॉर्क स्टेट कैपिटेल में आयोजित निजी समारोह में उन्होंने गवर्नर के पद की शपथ ली.
  • 👉इस अवसर पर न्यूयॉर्क की चीफ जज जैनेट डी फिओरे मौजूद रहीं. होचुल का इस शीर्ष पद शपथ लेना ऐतिहासिक क्षण रहा, क्योंकि यहां की महिलाओं ने हाल ही में पुरुष प्रधान राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद की है.

11.हाल ही में प्रसिद्ध तबला वादक पंडित शुभंकर बनर्जी का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है
A. 51 वर्ष
B. 53 वर्ष
C. 54 वर्ष
D.55 वर्ष

उत्तर –C.54 वर्ष

  • 👉प्रसिद्ध तबला वादक पंडित शुभंकर बनर्जी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
  • 👉पंडित शुभंकर बनर्जी को कोरोना संक्रमित थे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें ‘संगीत सम्मान’ और ‘संगीत महा सम्मान’ से भी सम्मानित किया था।

12.इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को किस राज्य के कला, संस्कृति व पर्यटन का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है?
A. उत्तराखंड
B. उत्तर प्रदेश
C. आंध्र प्रदेश
D. केरल

उत्तर –A.उत्तराखंड

👉उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को राज्य के कला, संस्कृति व पर्यटन का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है.

👉 पवनदीप इंडियन आइडल के इकलौते ऐसे प्रतिभागी थे जो विभिन्न तरह के वाद्य यंत्र बजाते थे.
उन्हें प्रतियोगिता की ट्राफी के अलावा 25 लाख रुपये का चेक और एक स्विफ्ट कार इनाम में मिली थी.

Download PDF

Join WhatsApp Group

 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *