टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) 2020 GK Questions and Answers
1. टोक्यो ओलम्पिक 2020( Tokyo Olympics 2020 का शुभंकर क्या है ?
(A) मिराइतोवा
(B) सोमाइटी
(C) इतोवा
(D) मिरायइटी
उत्तर – (A) मिराइतोवा
प्रश्न – 2. ओलंपिक के आदर्श वाक्य “Faster, Higher Stronger” में कौनसा नया शब्द जोड़कर अपडेट किया गया ?
(A) Always
(B) Together
(C) United
(D) Emotion
उत्तर – (B) Together
प्रश्न – 3. ओलंपिक 2020 में भाग लेनेवाली सबसे कम उम्र की टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन है ?
(A) रयसा लील
(B) निशिया मोमीजी
(C) हैंड जाजा
(D) कोकोना हिराकी
उत्तर – (C) हैंड जाजा (12 वर्ष)
प्रश्न – 4. ओलंपिक 2020 में भाग लेनेवाली सबसे उम्रदराज मैरी होना, किस देश की है ?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) नीदरलैंड
उत्तर – (B) ऑस्ट्रेलिया ( 66 वर्ष) – घुड़सवार
प्रश्न – 5. ओलंपिक 2020 में पदक जीतनेवाले सबसे बुजुर्ग (58 वर्ष) खिलाड़ी अब्दुल्ला अलरशीदी किस देश के हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) अमेरिका
(C) कुवैत
(D) बांग्लादेश
उत्तर – (C) कुवैत
प्रश्न – 6. लगातार 5 ओलंपिक में गोल करनेवाली दुनिया की पहली फुटबॉलर मार्टा किस देश की खिलाड़ी है ?
(A) स्वीडन
(B) अमेरिका
(C) ब्राजील
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – (C) ब्राजील
प्रश्न – 7. सबसे ज्यादा आठवीं बार ओलंपिक खेलनेवाले एकमात्र एथलेटिक्स कौन बने ?
(A) जीसस गार्सिया
(B) एलिसन फेलिक्स
(C) जैकब इंगेब्रिग्त्सेन
(D) सिडनी मैकलाघलिन
उत्तर – (A) जीसस गार्सिया
प्रश्न – 8. ओलंपिक में छह व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला तैराक कौन बनी ?
(A) मैककॉन एम्मा
(B) ड्रेसेल कैलेब
(C) कैटी लेडेकी
(D) एलिसन फेलिक्स
उत्तर – (C) कैटी लेडेकी
प्रश्न – 9. कौन सा देश ऑल टाइम ओलंपिक पदक की गिनती में शामिल होने वाला सबसे नया देश बना ?
(A) मालदीव
(B) बरमूडा
(C) अफगानिस्तान
(D) तुर्कमेनिस्तान
उत्तर – (D) तुर्कमेनिस्तान
प्रश्न – 10. ओलंपिक इतिहास में डाइविंग के तीन अलग अलग इवेंट में स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने ?
(A) कुआन होंगचान
(B) काओ युआन
(C) केटी लेडेकी
(D) ओहासी यूई
उत्तर – (B) काओ युआन
प्रश्न – 11. ओलंपिक के इतिहास में पहली बार एक ही दिन किस देश के भाई-बहन की जोड़ी आबे हिफुमी और आबे उता ने व्यक्तिगत खेल जुडो में गोल्ड मेडल जीता ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) मंगोलिया
(D) इटली
उत्तर – (B) जापान
प्रश्न – 12. 400 मीटर रेस में कांस्य लेकर 10वां बार ओलंपिक के इतिहास में जीत हासिल कर ट्रैक स्पर्धा की सबसे महानतम महिला खिलाड़ी कौन बनी ?
(A) थॉमस गैब्रिले
(B) कॉपरोन मालवीना
(C) हसन सिफन
(D) एलिसन फेलिक्स
उत्तर – (D) एलिसन फेलिक्स
प्रश्न – 13. भारोत्तोलन में किस देश की एथलीट लाशा तालाखाद्जे ने सुपर हेवी वेट (109) वर्ग में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता ?
(A) कजाकिस्तान
(B) इंडोनेशिया
(C) चीन
(D) जार्जिया
उत्तर – (D) जार्जिया
प्रश्न – 14. ओलंपिक इतिहास की पहली मिश्रित ट्राइथलॉन प्रतियोगिता का स्वर्ण किस देश ने जीता ?
(A) अमेरिका
(B) न्यूजीलैंड
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) नॉर्वे
उत्तर – (C) ग्रेट ब्रिटेन
प्रश्न – 15. पहली बार तैराकी में शामिल किये गए महिलाओं की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी की पहली ओलंपिक चैम्पियन कौन बनी ?
(A) केटी लेडेकी
(B) ओहासी युई
(C) डगलस कैट
(D) सुलिवान एरिका
उत्तर – (A) केटी लेडेकी
प्रश्न – 16. 3 मिनट 29.69 सेकेंड में महिला चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में स्वर्ण जीत इस ओलंपिक में पहला विश्व रिकॉर्ड किस देश ने बनाया ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) नीदरलैंड
(D) कनाडा
उत्तर – (A) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न – 17 महिलाओं की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक तैराकी स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में 2 मिनट में रेस पूरी कर पहला विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया ?
(A) मैककॉन एम्मा
(B) झँग युफेयी
(C) ड्रेसेल कैलेब
(D) ततयाना शोएनमेकर
उत्तर – (D) ततयाना शोएनमेकर
प्रश्न – 18. 1904 के बाद एक ही ओलंपिक 2020 में तीरंदाजी में 3 स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला एन सैन किस देश की हैं ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) जापान
(C) मंगोलिया
(D) इटली
उत्तर – (A) दक्षिण कोरिया
प्रश्न – 19. ऐलाहांद्रा पैरिली द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2020 के महिलाओं की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में पहली बार कोई भी पदक (ब्रॉन्ज जीतने वाला दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश कौन बना?
(A) बरमूडा
(B) सैन मरीनो
(C) तुर्कमेनिस्तान
(D) माल्टा
उत्तर – (B) सैन मरीनो
प्रश्न – 20. फ्लोरा डफी द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2020 के महिला ट्रायथलॉन में स्वर्ण पदक बाद पहली बार स्वर्ण जीतनेवाला दुनिया का सबसे छोटा देश कौन बना ?
(A) बरमूडा
(B) लक्ज़मबर्ग
(C) सूरीनाम
(D) बहामास
उत्तर – (A) बरमूडा
Tokyo Olympics 2020 GK Questions and Answers
प्रश्न – 21. टीम ड्रेसेज का ख़िताब जीत सात घुड़सवारी ओलम्पिक में स्वर्ण जीतनेवाली पहली राइडर कौन बनी ?
(A) जेसिका स्प्रिंग्स्टन
(B) इसाबेल बर्थ
(C) नाइडर डोरोथी
(D) शूट-केरी
उत्तर – (B) इसाबेल बर्थ
प्रश्न – 22. एक ही ओलंपिक 2020 में सात पदक (4 स्वर्ण और 3 कांस्य) जीतने वाली दुनिया की पहली महिला तैराक कौन बनी ?
(A) केटी लेडेकी
(B) ओहासी युई
(C) मरिया गोरोखोवस्काया
(D) एम्मा मैककॉन
उत्तर – (D) एम्मा मैककॉन
प्रश्न – 23. ओलंपिक इतिहास में लगातार दो बार 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला एथलीट एलेन थॉम्पसन किस देश की है ?
(A) जमैका
(B) अमेरिका
(C) पोलैंड
(D) चीन
उत्तर – (A) जमैका
प्रश्न – 24. टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के ट्रेक एंड फील्ड हाई जंप स्पर्धा के दौरान क्रमशः किन दो देशों के खिलाड़ी मुताज इसा बरशीम और गियानमार्को टेम्बरी ने गोल्ड मेडल शेयर किया जिसे वर्ल्ड एथलेटिक्स ने टोक्यो में ट्रैक एवं फील्ड के 10 जादुई पलों में शामिल किया ?
(A) कतर, इटली
(B) क़तर, अमेरिका
(C) इटली, अमेरिका
(D) क़तर, जमैका
उत्तर – (A) कतर, इटली
प्रश्न – 25. ओलंपिक खेलों के इतिहास में क्रिकेट को सिर्फ एक बार किस वर्ष शामिल किया गया था ?
(A) 1896
(B) 1900
(C) 1960
(D) 1928
उत्तर – (B) 1900
प्रश्न – 26. ओलम्पिक के मोटो Citius,Altus,Forties का शाब्दिक अर्थ क्या है
(A) प्रथम,द्वितीय,तृतीय
(B) दौड़ों कूदो मार उठाओ
(C) आओ प्रयास करो जीतो
(D) और तेज,और ऊँचा, शक्ति का भरपूर प्रदर्शन
उत्तर – (D) और तेज,और ऊँचा, शक्ति का भरपूर प्रदर्शन
प्रश्न – 27. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) वाशिंगटन, अमेरिका
(B) पेरिस, फ्रांस
(C) टोक्यो, जापान
(D) ल्यूसाने, स्विटज़रलैंड
उत्तर – (D) ल्यूसाने, स्विटज़रलैंड
प्रश्न – 28. ओलंपिक इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह के लिए किन दो खिलाड़ियों को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया ?
(A) रानी रामपाल, मनप्रीत सिंह
(B) मैरीकॉम, बजरंग पूनिया
(C) रानी रामपाल, बजरंग पूनिया
(D) मैरीकॉम, मनप्रीत सिंह
उत्तर – (D) मैरीकॉम, मनप्रीत सिंह
प्रश्न – 29. टोक्यो ओलंपिक 2020 समापन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक किसे बनाया गया ?
(A) मनप्रीत सिंह
(B) बजरंग पूनिया
(C) रवि दहिया
(D) दीपक पुनिया
उत्तर – (B) बजरंग पूनिया
प्रश्न – 30. ओलंपिक पुरुष हॉकी में सर्वाधिक 12 पदक जीत कर भारत ने किस देश के सर्वाधिक 11 पदक जीतने के रिकॉर्ड को तोड़कर सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया ?
(A) जर्मनी
(B) बेल्जियम
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) नीदरलैंड
उत्तर – (A) जर्मनी
प्रश्न – 31. ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर कौन थे ?
(A) अमित रोहिदास
(B) वीरेंद्र लाकरा
(C) पी आर श्रीजेश
(D) मनप्रीत सिंह
उत्तर – (C) पी आर श्रीजेश
प्रश्न – 32. ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने किसकी कप्तानी में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता ?
(A) अमित रोहिदास
(B) वीरेंद्र लाकरा
(C) पी आर श्रीजेश
(D) मनप्रीत सिंह
उत्तर – (D) मनप्रीत सिंह
प्रश्न – 33. ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच कौन थे ?
(A) हरेंद्र सिंह
(B) ग्रेग क्लार्क
(C) शोर्ड मारिन
(D) ग्राहम रीड
उत्तर – (D) ग्राहम रीड
प्रश्न – 34. ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता ?
(A) जर्मनी
(B) बेल्जियम
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) नीदरलैंड
उत्तर – (A) जर्मनी
प्रश्न – 35. ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान कौन थी ?
(A) रानी रामपाल
(B) वंदना कटारिया
(C) नेहा गोयल
(D) सलीमा टेटे
उत्तर – (A) रानी रामपाल
प्रश्न – 36. ओलंपिक 2020 में चर्चित खिलाड़ी अदिति अशोक किस खेल से सम्बंधित हैं ?
(A) रिले
(B) घुड़सवारी
(C) गोल्फ
(D) स्विमिंग
उत्तर – (C) गोल्फ
प्रश्न – 37. टोक्यो ओलंपिक में पहली बार क्वालीफाई करने वाली भारतीय खिलाड़ी भवानी देवी किस खेल से सम्बंधित है ?
(A) जिमनास्टिक
(B) तलवार बाजी
(C) जुडो
(D) रोईंग
उत्तर – (B) तलवार बाजी
प्रश्न – 38. ओलम्पिक खेलों में पहले भारतीय जिम्नास्टिक जज कौन बने ?
(A) दीपक काबरा
(B) पवन सिंह
(C) अशोक कुमार
(D) राजीव मेहता
उत्तर – (A) दीपक काबरा
प्रश्न – 39. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पी वी सिंधू महिला एकल बैडमिंटन में किस देश की खिलाड़ी को हराकर कांस्य जीती ?
(A) ग्वाटेमाला
(B) कोरिया रिपब्लिक
(C) इंडोनेशिया
(D) चीन
उत्तर – (D) चीन
प्रश्न – 40. 65 किग्रा भार वर्ग कुश्ती में बजरंग पूनिया ने किस देश के पहलवान दौलत नियाजबेकोव को हराकर कांस्य पदक जीते ?
(A) कजाखस्तान
(B) अजरबैजान
(C) जापान
(D) चीन
उत्तर – (A) कजाखस्तान
Tokyo Olympics) 2020 GK Questions and Answers
प्रश्न – 41. टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती में अम्पायरिंग करनेवाले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन बने ?
(A) दीपक काबरा
(B) पवन सिंह
(C) अशोक कुमार
(D) राजीव मेहता
उत्तर – (C) अशोक कुमार
प्रश्न – 42.125 साल के इतिहास में हॉकी में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी ?
(A) रानी रामपाल
(B) सलीमा टेटे
(C) वंदना कटारिया
(D) नेहा गोयल
उत्तर – (C) वंदना कटारिया
प्रश्न – 43. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने क्रमशः कितने (स्वर्ण, रजत, कांस्य) पदक जीते ?
(A) 1 स्वर्ण, 2 रजत 4 कांस्य
(B) 1 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य
(C) 1 स्वर्ण, 1 रजत, 5 कांस्य
(D) 1 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य
उत्तर – (A) 1 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कांस्य
प्रश्न – 44. नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फिल्ड में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही भारत द्वारा ओलंपिक के इतिहास में अभी तक कुल कितने स्वर्ण पदक जीते गए ?
(A) 07
(B) 09
(C) 10
(D) 11
उत्तर – (C) 10
प्रश्न – 45. नीरज चोपड़ा ने ट्रैक एंड फिल्ड के किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ?
(A) पोल वाल्ट
(B) हैमर थ्रो
(C) जैवलिन थ्रो
(D) डिस्कस थ्रो
उत्तर – (C) जैवलिन थ्रो
प्रश्न – 46. नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फिल्ड और व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले क्रमशः कौन से खिलाड़ी बने?
(A) पहले, दूसरे
(B) पहले, तीसरे
(C) दूसरे, तीसरे
(D) दूसरे, चौथे
उत्तर – (A) पहले, दूसरे
प्रश्न – 47. हरियाणा सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कितनी राशि का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की?
(A) 2 crore
(B) 4 crore
(C) 6 crore
(D) 8 crore
उत्तर – (C) 6 crore
प्रश्न – 48. टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक कौन बने हैं?
(A) सुशीला देवी
(B) फवाद मिर्जा
(C) साजन प्रकाश
(D) नेत्र कुमानन
उत्तर – (C) साजन प्रकाश
प्रश्न – 49. 2020 में ओलम्पिक खेलों का आयोजन कहाँ पर हुआ ?
(A) बीजिंग
(B) लन्दन
(C) रियो डीजेनेरो
(D) टोक्यो
उत्तर – (D) टोक्यो
प्रश्न -50. ओलम्पिक से किस खेल को हटा दिया है ]
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) टेनिस
(D) बेसबॉल
उत्तर – (D) बेसबॉल
प्रश्न – 51. ओलम्पिक में लगातार पदक जीतने वाली महिला है? ]
(A) एमसी मैरीकॉम
(B) मीराबाई चानू
(C) एम्मा मैकेन
(D) पीवी सिंधु
उत्तर – (D) पीवी सिंधु
प्रश्न – 52. हाल ही में पी वी सिन्धु ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कौन सा पदक अपने नाम किया है?
(A)स्वर्ण पदक
(B)रजत पदक
(C) कांस्य पदक
इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B)रजत पदक
प्रश्न – 53. पहली भारतीय महिला जो ओलम्पिक में पदक जीती ?
(A) पीवी सिंधु
(B) कर्णम मल्लेश्वरी
(C) सानिया मिर्जा
(D) लवलिना
उत्तर – (B) कर्णम मल्लेश्वरी
प्रश्न – 54. ओलम्पिक में कितने साल बाद भारत को गोल्ड मिला?
(A) 6
(B) 9
(C) 11
(D) 13
उत्तर – (D) 13
प्रश्न – 55. ओलम्पिक में प्रतिभाग करने के लिए भारतीय टीम को नियंत्रित करने वाली संस्था है
(A) AAFI
(B) IOC
(C) IOA
(D) OCA
उत्तर – (C) IOA Indian Olympic Association
प्रश्न – 56. ओलंपिक में रवि कुमार दहिया किस खेल में रजत जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने ?
(A) मुक्केबाजी
(B) कुश्ती
(C) भारोत्तोलन
(D) डिस्कस थ्रो
उत्तर – (B) कुश्ती
प्रश्न – 57. ओलंपिक में लगातार दो व्यक्तिगत पदक जीतनेवाली पहली भारतीय महिला और दूसरी भारतीय खिलाड़ी कौन बनी ?
(A) पी वी सिंधू
(B) साइना नेहवाल
(C) साक्षी मलिक
(D) मैरीकॉम
उत्तर – (A) पी वी सिंधू
प्रश्न – 58. भारोत्तोलन में महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में रजत जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन है ?
(A) मीराबाई चानू
(B) कर्णम मल्लेश्वरी
(C) लवलीना बोर्गोहेन
(D) मैरीकॉम
उत्तर – (A) मीराबाई चानू
प्रश्न – 59. ओलंपिक के इतिहास में भारत द्वारा जीते गए 35 पदकों में सर्वाधिक पदक किस खेल में जीते गये ?
(A) निशानेबाजी
(B) कुश्ती
(C) हॉकी
(D) मुक्केबाजी
उत्तर – (C) हॉकी
प्रश्न – 60. रक्षा मंत्री ने भारत के किस शहर में नीरज चोपड़ा (ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता) के नाम पर बने स्टेडियम का उद्धाटन किया ?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई (महाराष्ट्र)
(C) पुणे (महाराष्ट्र)
(D) कोलकाता
उत्तर – (C) पुणे (महाराष्ट्र)
प्रश्न – 61. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के किस पूर्व अध्यक्ष का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A) थॉमस बाच
(B) यू जैकिंग
(C) जैक्स रोगे
(D) उगुर एर्डनर
उत्तर : (C) जैक्स रोगे
प्रश्न – 62.सितंबर‚ 2021 में किसे असम के समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
(A) हिमा दास
(B) अवनि लेखरा
(C) लवलीना बोरगोहेन
(D) अश्मिता चलिहा
उत्तर—(c) लवलीना बोरगोहेन
प्रश्न – 63. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने किस ओलम्पिक पदक विजेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ?
(A) पीवी सिंधु
(B) रवि कुमार दहिया
(C) बजरंग पुनिया
(D) नीरज चोपड़ा
उत्तर – (D) नीरज चोपड़ा
प्रश्न – 64. ओलंपिक 2020 में किस देश की पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) जर्मनी
(B) बेल्जियम
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) नीदरलैंड
उत्तर – (B) बेल्जियम
प्रश्न – 65. हाल ही में किस राज्य सरका द्वारा भारतीय भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमों को स्पॉन्सर (Sponsorship) करने का ऐलान किया गया है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर – (C) ओडिशा
- टोक्यो पैरालंपिक – 2020 | Tokyo Paralympics – 2020
- Tokyo Olympics 2020 GK Questions and Answers
- Tokyo Olympics 2020
- नदी के किनारे बसे भारतीय शहरों की सूची || Indian Cities On River Banks
- प्राचीन भारत का इतिहास नोट्स पीडीएफ इन हिंदी || Ancient India Handwritten Notes in Hindi PDF
- मध्यकालीन भारत का इतिहास नोट्स पीडीएफ इन हिंदी || Medieval History of India Notes PDF in Hindi
- भारतीय मुद्रा ।। Indian Currency ।। Indian Currency Notes
- बौद्ध धर्म || Bouddh Dharam