Current Affairs

Daily Current Affairs – 07 October 2021

Daily Current Affairs – 07 October 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.हाल विश्व पशु दिवस कब मनाया गया है ?
A.2 अक्टूबर
B.3 अक्टूबर
C.4 अक्टूबर
D.6 अक्टूबर

उत्तर –C.4 अक्टूबर

  • 👉हर साल 4 अक्टूबर को विश्‍व पशु दिवस मनाया जाता है।
  • 👉विश्‍व पशु दिवस दरअसल पशु अधिकार का एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्‍य जानवरों के कल्‍याण के लिए बेहतर मानक तय करना है
  • 👉24 मार्च 1925 को जर्मनी के बर्लिन स्पोर्ट पैलेस में पहला विश्व पशु दिवस सिनोलॉजिस्ट और पशु संरक्षण कार्यकर्ता हेनरिक ज़िमरमैन द्वारा मनाया गया था।

2.महाराष्ट्र के पालघर में उगाई जाने वाली किस चावल की किस्म को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
A. राजी
B.कोलम
C. मेखम
D. पीसरा

उत्तर — B .कोलम

  • 👉महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा तहसील में चारों तरफ उगाये जाने वाली चावल की किस्म को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन अथवा भौगोलिक संकेत) टैग मिला है
  • जो इस चावल को न केवल एक विशेष पहचान दिलायेगा बल्कि इसे वृहद बाजार भी उपलब्ध हो कराएगा ।

3.हाल ही में किस मंत्रालय ने बौद्ध पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट पर सम्मेलन का आयोजन किया है?
A.पर्यटन मंत्रालय
B.स्वच्छ मंत्रालय
C. उद्योग मंत्रालय
D. रेल मंत्रालय

उत्तर –A.पर्यटन मंत्रालय

  • 👉पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में बौद्ध पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट पर सम्मेलन का आयोजन किया है.
  • 👉 साथ ही मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत एमपी, यूपी, बिहार, गुजरात तथा आंध्र प्रदेश राज्यों में बौद्ध सर्किट विकास के लिए 325.53 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है.

4.किस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है?
A.सिक्किम
B. राजस्थान
C. केरल
D. गुजरात

उत्तर –A. सिक्किम

  • 👉सिक्किम ने पर्यावरण संरक्षण की तरफ़ एक बड़ा क़दम उठाया है. 1 जनवरी, 2022 से उत्तरपूर्वी राज्य में बोतलबंद पानी पर प्रतिबंध लग जाएगा.
  • 👉सिक्किम राज्य सरकार प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए तेज़ी से काम कर रही है.

5.भारत और जापान की नौसेना के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास “जिमेक्स” का कौन सा संस्करण आयोजित किया जा रहा है?
A.5 वां
B. 2वां
C. 6वां
D.4वां

उत्तर — A.5 वां

  • 👉भारत और जापान की नौसेना के बीच अरब सागर में द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास “जिमेक्स” का पांचवा संस्करण आयोजित किया जा रहा है.
  • 👉“जिमेक्स” का पिछला संस्करण सितंबर 2020 में आयोजित किया गया था.

6.उत्तर प्रदेश सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना का ब्रांड एम्बेस्डर किस फिल्म अभिनेत्री को बनाया है?
A.कंगना रनोट
B. रवीना सेती
C.सुनीता कौर
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A.कंगना रनोट

  • 👉उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में फिल्म अभिनेत्री कांगना रनौत को “एक जिला एक उत्पाद” (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
  • 👉उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शुरू की गई “एक जिला एक उत्पाद योजना” के जरिए यूपी के एक-एक जिले के उद्यम कौशल का डंका दुनिया में बजाने के लिए कई प्रयास शुरू हुए है.

7. हाल हीं में कोनसे मंत्री ने यूनिसेफ की ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन’ रिपोर्ट जारी की।
A. पारिवहन मंत्री
B. रेल मंत्री
C.स्वास्थ्य मंत्री
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.स्वास्थ्य मंत्री

  • 👉”केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में यूनिसेफ के ग्लोबल फ्लैगशिप पब्लिकेशन – “2021 में दुनिया भर में बच्चों की वर्तमान स्थिति, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, संरक्षित करने और देखभाल करने” के शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की।
  • 👉स्टेट ऑफ वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2021 रिपोर्ट यूनिसेफ का वैश्विक प्रमुख प्रकाशन है। इसमें बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव का विवरण शामिल है।
  • 👉इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 15 से 24 साल के 14 प्रतिशत बच्चे अक्सर उदास महसूस करते हैं या काम करने में उनकी रुचि कम होती है।”

8.किस राज्य सरकार ने अपने क्षेत्र में हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के उद्देश्य से बिजली वितरण कंपनियों को 445.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
A. गुजरात
B. केरल
C.ओडिशा
D. राजस्थान

उत्तर –C.ओडिशा

  • 👉ओडिशा सरकार ने अपने क्षेत्र में हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के उद्देश्य से बिजली के नेटवर्क की ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाने के लिए बिजली वितरण कंपनियों को 445.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
  • 👉ओडिशा सरकार द्वारा आवंटित धन की सहायता से, बिजली वितरण कंपनियां हाथी गलियारों और आवाजाही क्षेत्रों में खुले कंडक्टरों को भी बदल देंगी.
  • 👉इस पहल का उद्देश्य बिजली के झटके के कारण हाथियों की मौत को रोकना है.

9.विश्व अंतरिक्ष सप्ताह हाल ही मे कब मनाया गया हैं।
A.4-10 अक्टूबर
B. 2-8 अक्टूबर
C.10-15 अक्टूबर
D. 5-11 अक्टूबर

उत्तर –A.4-10 अक्टूबर

  • 👉”1999 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 4-10 अक्टूबर के सप्ताह को वार्षिक विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के रूप में नामित किया गया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक अंतरिक्ष कार्यक्रम है।
  • 👉विश्व अंतरिक्ष सप्ताह की 2021 की थीम “अंतरिक्ष में महिलाएं” है।
  • 👉विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का आयोजन संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संघ (डब्ल्यूएसडब्ल्यूए) के सहयोग से किया जाता है।
  • 👉रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे स्पेस इंडस्ट्री वर्कफोर्स में 20-22 फीसदी महिलाएं हैं।”

10.किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में फुमिओ किशिदा ने पदभार ग्रहण कर लिया है?
A.जापान
B. रूस
C. केन्या
D. चीली

उत्तर –A.जापान

  • 👉जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में फुमिओ किशिदा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. फुमिओ किशिदा ने योशिहिदे सुगा का स्थान लिया है.
  • 👉फुमिओ किशिदा, 2020 में योशिहिदे सुगा से पार्टी नेतृत्व की दौड़ में हार गये थे. फुमिओ किशिदा हिरोशिमा का प्रतिनिधित्व करने वाले तीसरी पीढ़ी के नेता हैं.
  • 👉वे 1993 में पहली बार संसद के लिए निर्वाचित हुए थे. वे परमाणु निरस्त्रीकरण के पैरोकार हैं. वे वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के बीच विदेश मंत्री के पद पर रहे.

11.स्यूकुरो मानेबे, क्लाउस हैसलमैन और जियोर्जियो पेरिसी को किस क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार 2021 देने की घोषणा की गयी है?
A.भौतिकी क्षेत्र
B. खेल क्षेत्र
C. चिकित्सा क्षेत्र
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.भौतिकी क्षेत्र

  • 👉रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने हाल ही में स्यूकुरो मानेबे, क्लाउस हैसलमैन और जियोर्जियो पेरिसी वैज्ञानिकों को “जटिल भौतिक प्रणालियों की हमारी समझ में अभूतपूर्व योगदान के लिए” भौतिकी क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार 2021 देने की घोषणा की है.

12.किस देश ने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले घातक जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
A.रूस
B. जापान
C. चीन
D. फ़्रांस

उत्तर — A.रूस

  • 👉रूस ने एक हाइपरसोनिक मिसाइल का पहली बार परमाणु पनडुब्बी से सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
  • यह पहली बार है जब जिरकॉन मिसाइल का प्रक्षेपण पनडुब्बी के जरिये किया गया.
  • 👉इससे पहले जुलाई में नौसेना के युद्धपोत से इसका कई बार परीक्षण किया गया था.
  • 👉रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जिरकॉन ध्वनि की गति से नौ गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम होगी और यह 1,000 किलोमीटर सीमा क्षेत्र में लक्ष्य को निशाना बना सकती है.
Join WhatsApp Group
 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *