Q.1. हाल ही में भारत के किस राज्य सरकार ने 5 रुपये में गरीब को दोपहर में भरपेट भोजन देने वाली मां की रसोई योजना शुरू की है
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.2. हाल ही में चेन्नई और एटीपट्ट के बीच कौन सी रेलवे लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है
Ans. चौथी
Q.3. हाल ही मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के बहराइच में वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसका शिलान्यास किया हैं
Ans.महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल
Q.4.आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने टीम का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
Ans.पंजाब किंग्स।
Q.5. भारत के किस राज्य सरकार ने फसल ऋण माफी योजना शुरू की है
Ans.तमिलनाडु
Q.6. हाल ही में भारत का पहला डीजल परिवर्तन सीएनजी टैक्टर लॉन्च किसने किया है
Ans. नितिन गड़करी ने
Q.7.हाल ही में भारत का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर किस राज्य में बनाया जाएगा
Ans.बिहार
Q.8.हाल ही में केंद्र सरकार ने पारिवारिक पेंशन में दूरगामी सुधार के तहत ऊपरी सीमा को 45 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
Ans.1.25 लाख प्रतिमाह
Q.9.सबसे अधिक कोरोना वेक्सीन लगाने वाले देशो की सूची में भारत कोनसे स्थान पर पहुँच गया है
Ans.तीसरे
Q.10.हाल ही में कौनसी टीम टी-20 क्रिकेट में 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बन गयी है?
Ans. पाकिस्तान।