Q.1. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है
Ans. नमन ओझा
Q.2. किसने प्रवासी श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार करने के लिए एक उपसमूह का गठन किया है
Ans. नीति आयोग
Q.3. हाल ही में भारत के किस राज्य में अभ्युदय योजना शुरू की गई है
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.4. हाल ही में किस शहर में वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले रूट का उद्घाटन किया गया है
Ans. कोच्चि
Q.5. हाल ही में भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री ने माँ योजना शुरू की है
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.6. हाल ही में पेपरलेस बजट पेश करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.7. दिल्ली पुलिस का 74 वा स्थापना दिवस हाल ही में कब मनाया गया है
Ans. 16 फरवरी
Q.8. कितनी महिला वैज्ञानिक ने SERB महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 जीता है
Ans. 4
Q.9.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किरण वेदी की जगह पुडुचेरी के राज्यपाल पद का किसे अतिरिक्त प्रभार दिया है?
Ans.तमिलिसाई सौंदर्यराजन
Q.10.कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार कुम्भ की की अवधि को घटाकर कितने दिन कर दिया गया है?
Ans.30 दिन
I was suggested this blog by my
cousin. I’m not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my trouble.
You are amazing! Thanks!