Current Affairs

Daily Current Affairs – 20 October 2020

Daily Current Affairs – 20 October 2020

 

Q1. हाल ही मे किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान लांच किया है?
A उत्तर प्रदेश
B मध्य प्रदेश
C राजस्थान
D गुजरात

सही उत्तर देखें -
उत्तर: उत्तर प्रदेश -हाल ही मे उत्तर प्रदेश राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान लांच किया है।

Q.2 हाल ही मे ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का नौसैनिक संस्करण किस जहाज से सफलतापूर्वक लांच किया गया था?
A आईएनएस हैदराबाद
B आईएनएस चेन्नई
C आईएनएस बेंगलुरु
D आईएनएस मुंबई

सही उत्तर देखें -
उत्तर: आईएनएस चेन्नई – हाल ही मे ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का नौसैनिक संस्करण आईएनएस चेन्नई जहाज से सफलतापूर्वक लांच किया गया है।

Q.3 ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में जिस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
A भारत
B चीन
C बेलारूस
D अमेरिका

सही उत्तर देखें -
उत्तर: बेलारूस – ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में बेलारूस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

Q.4 हाल ही मे केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल जब तक के लिए बढ़ा दिया?
A 15 अगस्त 2021
B 12 अगस्त 2021
C 21 अगस्त 2021
D 22 अगस्त 2021

सही उत्तर देखें -
उत्तर: 22 अगस्त 2021- हाल ही मे केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त 2021 तक के लिए बढ़ा दिया।

Q.5 देश का पहला एयरोट्रोपोलिस हवाई अड्डा कहां बनेगा
A जालन्धर
B नोएडा
C मेरठ
D भागलपुर

सही उत्तर देखें -
उत्तर: नोएडा – यूपी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के डिजाइन, निर्माण और संचालन के लिए के ज्यूरिख एयरपोर्ट के साथ किया करार है।

Q6. आयुष्मान सहाकार योजना किस संगठन की है, जिसकी शुरुआत केंद्रीय कृषि मंत्री ने की?
A FCI
B FSSAI
C NCDC
D APEDA

सही उत्तर देखें -
सही उत्तर: NCDA- आयुष्मान सहकार योजना के तहत सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने से लेकर अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

Q.6 हाल ही में डेनमार्क ओपन महिला एकल का ख़िताब किसने जीत लिया है
A कैरोलिना मारिया मारिन
B नोजोमी ओकुहारा
C पी वी सिंधु
D अकाने यामागुची

सही उत्तर देखें -
उत्तर:नोजोमी ओकुहारा – हाल ही में डेनमार्क ओपन महिला एकल का ख़िताब नोजोमी ओकुहारा ने जीत लिया है।

Q7. हाल ही में आई-लीग की ट्रॉफी किस टीम को दी गयी है?
A मुंबई एफसी
B बेंगलुरु एफसी
C आईजोल एफसी
D मोहन बागान

सही उत्तर देखें -
उत्तर: मोहन बागान- हाल ही में आई-लीग की ट्रॉफी मोहन बागान टीम को दी गयी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *