Rajasthan GK

राजस्थान के सभी जिलों के जिला शुभंकर

राजस्थान जिला शुभंकर(Rajasthan District Mascot) –

वन्यजीवों का संरक्षण करने तथा लोगों को वन्यजीवों से भावनात्मक तौर पर जोड़ने के लिए इस नई पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल के अनुसार हर जिले को अब किसी किसी वन्यजीव (पशु या पक्षी) के नाम से जाना जाएगा।

प्रदेश में वन्यजीव प्रजातियों की कमी नहीं है। हर जिले की यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपने जिला स्तरीय वन्यजीव को बचाने और संरक्षित करने की दिशा में काम करें। राज्य की 33 प्रजातियों को बचाने के लिए एक नायाब पहल की है।

इस पहल से हर जिले को एक वन्यजीव के नाम पर एक अलग पहचान मिलेगी। प्रत्येक जिले के लोगों को अपने जिले के वन्यजीव को बचाने की दिशा में काम करना होगा। सरकारी कागजों पर भी उस वन्यजीव को लोगो के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे उस वन्यजीव का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सकें।
राजस्थान के सभी 33 जिलों के जिला शुभंकर नीचे दिए गयें है

Rajasthan District Mascot

  1. अजमेर – खड़मौर
  2. अलवर – सांभर
  3. भीलवाडा – मोर
  4. बाड़मेर – मरू लोमड़ी / लोकी
  5. भरतपुर – सारस
  6. बीकानेर – भट्ट तितर
  7. बूंदी – सुर्खाब
  8. बांरा – मगरमच्छ
  9. चितौड़गढ़ – चौसिंगा
  10. कोटा – उदबिलाव
  11. चुरू – कृष्ण मृग
  12.  धौलपुर – पचीरा
  13. डूंगरपुर – जांघिल
  14. बांसवाडा – जल पीपी
  15. दौसा – खरगोश
  16. झुन्झुनूं – काला तितर
  17. झालावाड – गागरोनी तोता
  18. हनुमानगढ़ – छोटा किलकिला
  19. जयपुर – चीतल
  20. जोधपुर – कुरजां
  21. जैसलमेर – गोडावण
  22. जालौर – भालू
  23. करौली – घडियाल
  24. पाली – तेंदुआ
  25.  प्रतापगढ़ – उड़न गिलहरी
  26. राजसमन्द – भेड़िया
  27. नागौर – राजहंस
  28. श्रीगंगानगर – चिंकारा
  29. सीकर – शाहीन
  30.  सिरोही – जंगली मुर्गा
  31. सवाई माधोपुर – बाघ
  32.  टोंक – हंस
  33. उदयपुर – कब्र बिज्जू
 You May Like This   Rajasthan Gk Test 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Reply to “राजस्थान के सभी जिलों के जिला शुभंकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *