Current Affairs

Daily Current Affairs – 27 February 2021

🔹️1.) हाल ही भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात देकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पहला स्थान हासिल कर लिया है ?

👉भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

👉भारत से यह मैच हारने के बाद इंग्लैंड IIC विश्व टेस्ट चैपियनशिप से बाहर हो गया है

👉इग्लैंड अगर चौथा टेस्ट जीत भी जाती है तो लॉर्ड्स में खेले जाने वाली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाएगी

🔰इस टेस्ट मैच में महत्वपूर्ण जानकारी🔰

👉भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं

👉अश्विन विश्व क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

🔹️2.) हाल ही में भारत के असम राज्य को छह महीनों के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है?

👉असम में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को अगले छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.असम के गवर्नर जगदीश मुखी ने 27 फरवरी से यहां AFSPA लागू करने का ऐलान किया है.

👉Armed Forces (Special Powers) Act, 1958 की धारा 3 के तहत राज्य के राज्यपाल ने पूरे असम को 27 फरवरी 2021 से 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है.

👉यह घोषणा बीते एक सितंबर से लागू हो गई है.

👉असम में 1987 से अब तक राज्य में 32 पत्रकार मारे जा चुके है

🔰असम के बारे में मुख्य जानकारी🔰

राजधानी — दिसपुर
मुख्यमंत्री — सर्वानंद सोनोवाल
गवर्नर — जगदीश मुखी
मुख्य न्यायाधीश– सुधाशु धुलिया
लोकसभा सीट– 14
राज्य सभा सीट — 7
विधानसभा सीट– 126

🔹️3.) श्रीनगर के गुलमर्ग में शुरू हो रहे है खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2021 का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ?

खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण 26 फरवरी से 2 मार्च तक होने जा रहा है।

👉इसमे देश के 27 राज्यों व केंद्र शासिति प्रदेशो के 1200 खिलाड़ी दो मार्च तक चलने वाले खेल महोत्सव में भाग लेने आए हैं

👉प्रतियोगिता में नौ विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी

🔰उद्घाटन समारोह के अवसर पर राज्य खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे

🔹️4.) हाल ही में विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है ?

👉विजय सांपला ने 24 फरवरी, 2021 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है.

👉विजय सांपला ने वर्ष, 2014-2019 में पूर्व केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रह चुके हैं.

👉केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, NCSC के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा सांसद हंस राज हंस के साथ-साथ आयोग के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

🔹️5.) राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए राज्य का बजट पेश किया है ?

👉राजस्थान सरकार ने राज्य का वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया

👉बजट के मुताबिक वित्त वर्ष में राज्य सरकार की कुल प्राप्तियां 1.84 लाख करोड़ रुपये की और खर्च 2.08 लाख करोड़ रुपये का होगा

अशोक गहलोत सरकार का इस कार्यकाल का ये तीसरा बजट है,

🔹️6.) हाल ही में हिमाचल के मुख्यमंत्री ने प्रौद्योगिकी नवाचार हब का उद्घाटन किया है।

👉हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी में developed 110 करोड़ के निवेश के साथ प्रौद्योगिकी नवाचार हब का उद्घाटन किया।

🔰हिमाचल प्रदेश के बारे में मुख्य जानकारी🔰

राजधानी — शिमला
मुख्यमंत्री– जयराम ठाकुर
शिक्षा मंत्री — गोविंद सिंह
लोक सभा — 4
राज्य सभा — 3
विधान सभा — 68

 

🔹️7.) हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने महिला कमांडो फोर्स तथा स्मार्ट चिता पुलिस का उद्घाटन किया ?

👉उत्तराखंड एटीएस (ATS) से महिला कमांडो का दस्ता जुड़ गया है. इस दस्ते में 32 महिलाएं हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने पुलिस लाइन देहरादनू में उत्‍तराखंड की महिला कमांडो फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस का शुभारम्भ किया

उत्तराखंड देश का चौथा राज्य बन गया है, जहां पुलिस विभाग में महिला कमांडो का दस्ता तैयार किया है

🔹️8.) भारत के कर्नाटक राज्य में फूल प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना की जाएगी ?

👉अतर्राष्ट्रीय फूलों की नीलामी बैंगलोर (IFAB) के सहयोग से एक “फूल प्रसंस्करण केंद्र” स्थापित कर रहा है.

👉कमल कर्नाटक का राज्य पुष्प है। कर्नाटक फूलों की खेती में अग्रणी राज्य है। यह भारत में कुल फूलों के उत्पादन का 75% हिस्सा है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री — बी.एस. येदियुरप्पा; राज्यपाल — वजुभाई वाला.

🔹️9.) हाल ही में नागालैंड राज्य ने विधानसभा में 60वर्षों बाद राष्ट्रीगान बचाया है ?

👉नागालैंड राज्य 1 दिसंबर, 1963 को अस्तित्व में आ गया था। जनवरी, 1964 में पहली बार विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाचित सरकार अस्तित्व में आई और 11 फरवरी, 1964 को पहली विधानसभा गठित हुई। इसके बावजूद राज्य की विधानसभा में कभी ‘जन गण मन’ की धुन नहीं गूंजी थी।

 

🔹️10.) हाल ही में जापान के मुख्यमंत्री ने अकेलेपन के लिए मंत्री की नियुक्ति की है ?

👉जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कैबिनेट में मिनिस्‍टर ऑफ लोन्‍लीनेस की नियुक्ति की है. इस मंत्रालय के जरिए लोगों के अकेलेपन और नागरिकों में तनाव की स्थिति को दूर करना है.

👉जापान टाइम्स की खबर के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरान जापान में साल 2020 में अकेलेपन की वजह से बड़ी संख्या में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं.

👉जापान के अलावा कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में भी इस तरह का मंत्रालय है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *