Current Affairs

Daily Current Affairs – 28 February 2021

Daily Current Affairs – 28 february 2021

🔹️1.) हाल ही में 27 फरवरी को ” रविदास जयंती” बनाई गई है ?

👉हिंदू पंचांग के अनुसार, गुरु रविदास जी का जन्म माघ माह की पूर्णिमा तिथि को वर्ष 1398 में हुआ था।

👉जिस दिन रविदास जी का जन्म हुआ था उस दिन रविवार था। इसी के चलते इनका नाम रविदास पड़ा।

👉 गुरु रविदास जी का जन्म उत्तरप्रदेश के काशी में हुआ था। ऐसे में इनके जन्मदिन यानी माघ पूर्णिमा के दिन दुनियाभर से लाखों लोग काशी पहुंचते हैं

👉 महान संत, समाज सुधारक गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

🔹️2.) हाल ही में दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी विभागों को “इलेक्ट्रिक कार” इस्तेमाल करने की घोषणा की है ?

👉दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए सभी सरकार विभागों को इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल करने को अनिवार्य कर दिया है

👉दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में ऐलान किया है और कहा है कि आने वाले 6 महीनों के भीतर सरकारी विभागों में काम रहे सभी फ्यूल वाहनों की जगह पर इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात कर दिया जाएगा

🔹️3. हाल ही में भारत के गेंदबाज “विनय कुमार” ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है ?

👉कर्नाटक के लिए खेलने वाले विनय कुमार ने शुक्रवार 26 फरवरी को ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान किया. विनय कुमार ने भारत के लिए 41 मैचों में 49 विकेट लिए है

👉विनय कुमार की कप्तानी में कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया था.

👉विनय कुमार ने IPL में RCB , MI , और KKR की टीमो से खेले है

👉विनय कुमार का जन्म दावणगेरे, कर्नाटक में हुआ।

 

🔹️4.) हाल ही में मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री PM FME योजना शुरू की है ?

👉मणिपुर में मुख्‍यमंत्री एन० बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य प्रसंस्‍करण उद्यम योजना – पीएम एफएमई की शुरूआत की।

🔰योजना का मुख्य उद्देश्‍य🔰

👉सुक्ष्‍म खाद्य प्रसंस्‍करण इकाइयों, कृषि उत्‍पादक, कृषक उत्‍पादक संगठनों और स्‍वयं सहायता समूहों को वित्‍तीय, तकनीकी और व्‍यापारिक समर्थन उपलब्‍ध कराना है। यह योजना एक जिला-एक उत्‍पाद को भी बढ़ावा देगी।

🔹️5.) हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के “द इंडिया टॉय फेयर 2021” पहले मेले का उद्घाटन किया ?

👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इंडिया टॉय फेयर 2021 का उद्घाटन किया।

👉यह मेला 27 फरवरी से 2 मार्च, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य खरीदारों, विक्रेताओं, छात्रों, शिक्षकों, डिजाइनरों आदि सहित सभी हितधारकों को एक साथ लाने के लिए एक आभासी मंच तैयार करने का है ।

🔹️6.) हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में “आत्मनिर्भर कृषक समनित्व विकास योजना” की शुरुआत की है ?

👉उत्तरप्रदेश आत्मनिर्भर रोजगार अभियान 2021 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी और अन्य सम्बंधित विभाग के मंत्रियो की मौजूदगी में की गयी है

👉इस अभियान का उद्देश्य श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना

🔹️7.) भारत और बांग्लादेश के बीच सिलीगुड़ी ढाका ट्रेन सेवा शुरू हुई है ?

👉भारत-बांग्लादेश के बीच अगले महीने 26 मार्च को बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेन सेवा शुरू होगी। भारत और बांग्लादेश की सरकारों ने 26 मार्च से सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और बांग्लादेश में ढाका के बीच एक यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला किया।

🔰 इस ट्रेन के बारे मे कुछ जानकारी🔰

👉ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे। छह स्लीपर कोच, दो एसी व दो चेयरकार कोच की व्यवस्था की गई है।

 

🔹️8.) हाल ही में त्रिपुरा राज्य के अगरतला शहर में प्लास्टिक कचरे से पहली सड़क बनाई है ?

👉अगरतला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी अगरतला में प्लास्टिक के कचरे से पहली सड़क बनाई गई है. इस सड़क की लंबाई महज सात सौ मीटर है

👉दनिया भर में हर साल लगभग 500 अरब प्लास्टिक की थैलियां इस्तेमाल की जाती हैं. तमाम महासागरों में हर साल 80 लाख टन प्लास्टिक का कचरा पहुंचता है.

🔰 त्रिपुरा के बारे में कुछ जानकारी 🔰
राजधानी — अगरतला
त्रिपुरा उत्तर पूर्वी सीमा पर स्थित है
इस राज्य की मुख्य भाषाएं बंगाली और त्रिपुरी है

🔹️9.) हाल ही में “पांडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश” में राष्ट्रपति शासन लगाया है ?

👉पुदुचेरी में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।

👉अप्रैल-मई में पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा की कुल 33 सीटें हैं।

🔰 पडुचेरी के बारे में कुछ जानकारी 🔰

👉पुदुचेरी शहर बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट पर स्थित चेन्नई (मद्रास) से लगभग 162 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है। इस केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में चार तटीय क्षेत्र जैसे पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम शामिल हैं

🔹️10.) हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने “अटल पर्यावरण भवन” का उद्घाटन लक्ष्यदीप किया ?

👉केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लक्षद्वीप में अटल पर्यावरण भवन का उद्घाटन किया है

🔰लक्ष्यदीप के बारे मे मुख्य जानकारी🔰

👉यह भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट से 200 से 440 किमी दूर स्थित है। यह भारत के केंद्रशासित प्रदेश के रूप में प्रशासित है। इसका कुल सतह क्षेत्रफल 32 वर्ग किलोमीटर है। इसमें 10 उपखंड शामिल हैं। इस द्वीप की राजधानी कवरत्ती है। यह क्षेत्र केरल उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है।

Download PDF DOWNLOAD NOW

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *