Current Affairs

Daily Current Affairs – 18 May  2021

Daily Current Affairs – 18 May  2021

1.)भारत में हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है

👉यह दिन स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा डेंगू और इसके निवारक उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने

👉 डेंगू के बारे में:

  • डेंगू मादा मच्छर के काटने से फैलता है
  • डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, जो चार अलग-अलग सीरोटाइप – DEN-1, DEN-2, DEN-3 और DEN-4 के डेंगू वायरस के कारण होती है.

2.)हाल ही में गोवा राज्य मे ‘मारु गाम करोना मुक्त गाम’ अभियान शुरू किया गया है।

👉राज्य सरकार ने गुजरात के गाँवों को कोरोना से बचाने के लिए “मारू गाम कोरोना मुक्त गाम” अभियान शुरू किया है.

👉“मारू गाम कोरोना मुक्त गाम” अभियान के तहत मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न गाँवों के सरपंचों से बातचीत की

👉यह अभियान महानगरों के साथ ही साथ छोटे गांव में रहने वाले लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक करने और एहतियाती कदमों के पालन के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

3.) मिस यूनिवर्स 2020 का ख़िताब एंड्रिया मेजा (मैक्सिको) ने जीता है।

👉मिस यूनिवर्स की 69वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता का ऐलान हो चुका है।

👉मक्सिको की एंड्रिया मेजा को मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब मिला है।

👉अतिम दो प्रतियोगी में ब्राजील की जूलिया गामा और मिस मैक्सिको एंड्रिया रही थीं।

👉भारत की तरफ से ताज की दावेदारी कर रही 22 वर्षीय एडलिन कास्टलिनो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाईं।

4.) हाल ही में MMA खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर अर्जुन भुल्लर बने हैं।

👉कनाडा के अर्जन सिंह भुल्लर ने शनिवार को ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

👉यह कारनामा करने वाले वह भारतीय मूल के पहले मिश्रित मार्शल आर्ट फाइटर भी बने।

👉जीत के साथ अर्जन ने फिलिपींस मूल के अमेरिकी वेरा का पांच साल से चला आ रहा वर्चस्व तोड़ दिया।

👉अर्जन ने 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक उन्होंने ही जीता था।

👉उन्होंने 2015 में यूएफसी फाइट जीती थी और तब वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय मूल के फाइटर बने थे।

5.) हाल ही मे खबरों में रहने वाली ‘आयरन डोम’ वायु रक्षा करने इजरायल देश से संबंधित हैं।

👉इजरायल ने वर्ष 2011 में पहली बार आयरन डोम सिस्‍टम को तैनात किया था।

👉फलस्‍तीनी उग्रवादी गुट हमास ने अब तक इजरायल पर 1700 से ज्‍यादा रॉकेट दागे हैं। इनमें से ज्‍यादातर रॉकेट को इजरायल के आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम ने तबाह कर दिया है।

👉यह रॉकेट करीब 250 किलोमीटर तक मार सकता है।

👉इजरायल का लौह कवच कहे जाने वाले आयरन डोम सिस्‍टम ने हमास के 90 फीसदी रॉकेट को बीच रास्‍ते में ही मार गिराया।

👉’आयरन डोम’ एक छोटी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे रॉकेट, तोपखाने और मोर्टारों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है

6.)हाल ही में लद्दाख राज्य के प्रशासन ने सिंधु दर्शन उत्सव को स्थगित कर दिया है।

👉लद्दाख प्रशासन ने कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर प्रसिद्ध ‘सिंधु दर्शन’ उत्सव स्थगित कर दिया है।

👉हर साल जून में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यह उत्सव आयोजित किया जाता है।

👉इस साल भी 19 से 27 जून को यह उत्सव प्रस्तावित था।

👉भारत में ‘सिंधु दर्शन’ के दौरान श्रद्धालु सिंधु नदी के किनारे एकत्र होते हैं। वर्ष 1997 से इस तीन दिवसीय उत्सव के दौरान भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां जुटते हैं।

7.)CBI के पूर्व अधिकारी के रागोथमन (K Ragothaman)का निधन हो गया है.

👉वह राजीव गांधी हत्याकांड के विशेष जांच दल (SIT) के मुख्य जांच अधिकारी थे.

👉1988 में पुलिस पदक और 1994 में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था.

👉रागोथमन ने कांस्पीरेसी टू किल राजीव गांधी, थर्ड डिग्री क्राइम इन्वेस्टिगेशन मैनेजमेंट: क्राइम एंड द क्रिमिनल सहित कई किताबें लिखी हैं.

👉वह 1968 में पुलिस उप-निरीक्षक के रूप में सीबीआई में शामिल हुए थे.

8.)राफेल नडाल टेनिस खिलाड़ी ने गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर 10वीं बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है

👉राफेल नडाल 12वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे और उन्होंने 10वीं बार यह खिताब अपने नाम किया.

👉स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को यह खिताब जीत लिया

👉नडाल और जोकोविच के बीच छठी बार इटालियन ओपन का खिताबी मुकाबला खेला गया,

👉नडाल ने इसके साथ ही जोकोविच के 36 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की बराबरी कर ली.

9.)हाल ही मे सोलोमन आईलैंड देश में मानव आकार जितना बड़ा एक मेंढक खोजा गया हैं।

👉सोलोमन द्वीप में ग्रामीणों को एक विशालकाय मेंढक ने देखा गया ।

👉न्यू ब्रिटेन के सोलोमन द्वीप में 35 वर्षीय जिमी ह्यूगो जंगली सूअरों का शिकार कर रहा था, कि अचानक उसे एक विशाल मेंढक दिखा। ये लगभग एक इंसान के बच्चे के आकार का था।

10.) म्यांमार देश द्वारा चक्रवात “तौकते” को उसका नाम दिया गया है ।

👉अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ में बदल गया है

👉साल के पहला चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के 18 मई तक गुजरात पार करने की संभावना जताई गई है.

👉चक्रवात का नाम कैसे रखा जाता है?

चक्रवातों का नामकरण विश्व मौसम विज्ञान संगठन/संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग एशिया और प्रशांत पैनल ऑन ट्रॉपिकल साइक्लोन द्वारा तय किया जाता है

पैनल में 13 देश शामिल हैं —
भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, श्रीलंका, थाईलैंड, ईरान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन. ये 13 देश अपने क्षेत्र के चक्रवातों को नाम देते हैं.

11.) हाल ही मे उत्तरप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद जावेद का कोरोनावायरस निधन हुआ है।

👉उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जावेद अख्तर का निधन हो गया।

👉वह दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती थे।

👉आईपीएस जावेद अख्तर जुलाई, 2021 में सेवानिवृत्ति होने वाले थे।

👉फिलहाल वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होमगार्ड, सिविल डिफेंस और फायर सर्विस के महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

👉2019 में एक और आईपीएस अफसर नासिर कमाल के साथ केंद्र सरकार में डायरेक्टर जनरल पद के लिए नामित किया गया था। अख्तर 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

12.) दिल्ली राज्य सरकार ने कोरोना कहर से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई एवं बुजुर्गों की देखरेख का खर्चा उठाने की घोषणा की है।

👉दिल्ली में जो बच्चे कोरोना काल में अनाथ हुए हैं, उनकी मदद अब दिल्ली सरकार करेगी.

👉अनाथ बच्चों की मदद करेगी दिल्ली सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बड़ा ऐलान किया

👉कई बुजुर्ग हैं, जिनके जवान बच्चे चले गए और अब घर चलाने वाला कोई नहीं है. जिनके घरों में कमाने वाला कोई नहीं है, उन बुजुर्गों की दिल्ली सरकार मदद करेगी।

दिल्ली
मुख्यमंत्री — अरविन्द केजरीवाल
उपराज्यपाल — अनिल बैजल
राजभाषा — हिन्दी

13.) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से चोट के कारण जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) खिलाड़ी बाहर हो गया है।

👉इग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

👉आर्चर चोटिल होने के कारण पिछले कई हफ्तों से बाहर हैं।

Download PDF Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

 Daily Current Affairs –  May  2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *