1.)हाल ही में international No DIET DAY , कब मनाया गया है ?
उत्तर — 6 मई
👉6 मई को अंतर्राष्ट्रीय नो डाइट डे मनाया जाता है और इसका प्रतीक हल्का नीला रिबन है।
👉यह शरीर की स्वीकृति का वार्षिक उत्सव है, जिसमें वसा स्वीकृति और शरीर के आकार की विविधता शामिल है।
👉यह दिन किसी भी आकार में स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और डाइटिंग के संभावित खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सफलता की अवांछितता के लिए समर्पित है।
👉इस दिन की शुरुआत सबसे पहले 1992 में ब्रिटिश की महिला मैरी इवांस द्वारा की गई थी.
2.) भारत के किस राज्य सरकार ने पर्वत धारा योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
उत्तर — हिमाचल प्रदेश
👉हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने पर्वत धारा योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
👉उस योजना का उद्देश्य — जलस्रोतों का संवर्धन हो सकेगा। इससे भूजल स्तर में वृद्धि होगी।
👉इस योजना को प्रदेश में लाहुल-स्पीति एवं किन्नौर को छोड़कर शेष जिलों में क्रियान्वित किया जा रहा है।
👉इस योजना के तहत विलुप्त हो रहे जलस्रोतों के जीर्णोद्धार और ढलानदार खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वन विभाग की ओर से छोटे-बडे़ जल संचायन ढांचों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
👉इस योजना के तहत वन विभाग ने वर्ष 2020-21 में 10 वन मंडलों में पायलट आधार पर कार्य शुरू किया है। इसमें बिलासपुर, हमीरपुर, जोगेंद्रनगर, नाचन, पार्वती, नूरपुर, राजगढ़, नालागढ़, ठियोग और डलहौजी वन मंडल शामिल हैं।
3.) हाल ही में देश के पहले ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का अनावरण कहाँ किया गया है ?
उत्तर — मुम्बई
👉राष्ट्र के पहले ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर ’ का उद्घाटन मुंबई में सांसद राहुल शेवाले ने किया ।
👉 यह केंद्र दादर के कोहिनूर स्क्वायर टॉवर की पार्किंग में स्थापित किया गया है।
👉यह केंद्र उन नागरिकों को भी परिवहन सुविधा प्रदान करता है जिनके पास अपने वाहन नहीं हैं.
👉महाराष्ट्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हैं
- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई हैं।
- महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे हैं।
4.)हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायधीश गीता मित्तल 2021 का एयरलाइन पेच ग्लोबल विजन पुरस्कार मिला है ?
उत्तर — जम्मू कश्मीर
👉जम्मू कश्मीर राज्य के हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायधीश गीता मित्तल 2021 का एयरलाइन पेच ग्लोबल विजन पुरस्कार मिला है।
👉जम्मू कश्मीर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
👉जम्मू कश्मीर की प्रमुख योजनाए —
- आवास योजना , पेंशन योजना, आयुष्मान योजना, मुद्रा लोन योजना, कृषि यंत्र योजना आदि सामील है इस्ङ्के अलावा राज्य Sarkar द्वारा संचालित विज्ञान प्रतिभा संवर्धन योजना,
👉जम्मू-कश्मीर राज्य में केसर का उत्पादन
- जम्मू-कश्मीर का केसर पूरी दुनिया में जाना जाता है. कश्मीर में बड़ी मात्रा में केसर उगाया जाता है
- 2010 में कश्मीर में केसर की खेती के पुनरुद्धार के लिए केसर मिशन शुरू किया गया था, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 411 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे।
5.)कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
उत्तर — उत्तर प्रदेश
👉उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के हर नागरिक का टीकाकरण (वैक्सीनेशन) कराने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी।
👉ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा।
👉उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने चार करोड़ टीके के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है।
👉उत्तर प्रदेश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हैं।
- उत्तर प्रदेश की स्थपना में 24 जनवरी 1950 की गई थी ।
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है ।
6.)यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021से किसे सम्मानित किया गया .
उत्तर — मारिया रेसा
👉इस पुरस्कार का नाम कोलम्बियाई पत्रकार गुइलेर्मो कैनो इसाज़ा के नाम पर रखा गया है ।
👉मारिया रेसा वेब न्यूज़ पोर्टल राप्प्लेर डॉट कॉम की संस्थापक हैं और इससे पहले वे सीएनएन और एबीएस-सीबीएन के साथ काम कर चुकी हैं।
👉2020 में इस पुरस्कार से कोलंबिया की जीनेथ बेडोया लिमा को सम्मानित किया गया था।
- General Science Handwritten Notes Pdf – Download
- General Science and Technology Handwritten Notes- Download
- Science and Technology PDF – Download
7.)हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किये गए MACS 1407 किस फसल की किस्म है ?
उत्तर — सोयाबीन
👉भारतीय वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की एक अधिक उपज देने वाली और कीट प्रतिरोधी किस्म विकसित की है।
👉एमएसीएस 1407 नाम की यह नई विकसित किस्म असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में खेती के लिए उपयुक्त है
👉सोयाबीन —
- सोयाबीन का भारत में 12 मिलियन टन उत्पादन होता है।
- यह भारत में खरीफ की फसल है।
- भारत में सबसे ज्यादा सोयाबीन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान में उत्पादित होती है।
- मध्य प्रदेश का सोयाबीन उत्पादन में 45% जबकि महाराष्ट्र का 40% हिस्सा है।
8.) किस कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज का सफल उड़ान परीक्षण किया ।
उत्तर — स्ट्रैलोलांच
👉सट्रैटोलांच द्वारा निर्मित विश्व के सबसे बड़े हवाई जहाज हाल ही में कैलिफोर्निया में मोहावे एयर और स्पेस पोर्ट से अपनी दूसरी परीक्षण उड़ान पूरी की।
👉यह उड़ान अपनी परीक्षण उड़ान के दौरान 4,267 मीटर की ऊंचाई पर पहुंची।
👉इसमें 320 किलोमीटर प्रति घंटे की शीर्ष गति हासिल कि।विमान 220 टन से अधिक पेलोड ले जा सकता है। इस विमान का पंख फैलाव 117 मीटर है।
9.) तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं।
उत्तर — एम. के. स्टालिन
👉मथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
👉सटालिन पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ 33 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है।
👉वह 2006 से 2011 के बीच द्रमुक सरकार में लोक निर्माण मंत्री थे
👉पहली बार मुख्यमंत्री बने स्टालिन ने के. एन. नेहरू का नाम निकाय प्रशासन मंत्री, जबकि आर. गांधी का नाम हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स, खादी एवं ग्रामीण इंडस्ट्री बोर्ड के तौर पर प्रस्तावित किया है।
10.) हाल ही में चीन ने किस देश के साथ अपने आर्थिक समझौते को निलंबित किया है ?
उत्तर — ऑस्ट्रेलिया
👉चीन ने इसलिए लगाया प्रतिबंद —
आस्ट्रेलिया शीत युद्ध की मानसिकता और वैचारिक भेदभाव करते हुए । सामान्य संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा है।
चीन अब सभी व्यापारिक समझौतों पर रोक लगा रहा है।
आस्ट्रेलिया ने 2019 में कोरोना की शुरूआत को लेकर वायरस की उत्पत्ति के मामले में जांच की मांग की थी। चीन के उसी समय संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।
उसने आस्ट्रेलिया से कई सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
11.)डक-बिल्ड डायनासोर की एक नई प्रजाति, यामातोसॉरस इजानागी किस देश में खोजी गई है?
उत्तर — जापान
👉जापान (Japan) में मिले डायनासोर के जीवाश्म हाड्रोसोर परिवार की नई प्रजाति के जीव का है ।
👉इस प्रजाति को वैज्ञानिकों ने यामाटोसॉरस इजानागी नाम दिया है।
👉यह जो जीवाश्म है वह करीब 7.1 से 7.1 करोड़ साल पहले का है. इससे पता चलता है कि डायनासोर की यह शाखा काफी समय बाद पनपी थी।
- Ancient India Handwritten Notes – Download
- मध्यकालीन भारत का इतिहास – Download
- अर्थव्यवस्था हस्तलिखित नोट्स – Download
12.) हाल ही में कोविड -19 के कारण कौनसी अभिनेत्र का निधन हो गया हैं
उत्तर — अभिलाषा पाटिल
👉बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘छिछोर’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोविड -19 समस्या के कारण निधन हो गया है.
👉वह 47 वर्ष की थी
👉बॉलीवुड फिल्मों के अलावा, पाटिल ने मराठी फ़िल्मों जैसे ‘ते आठ दिवस’, ‘बायको देता का बायको’, ‘प्रवास’, ‘पिप्सी’ और ‘तुझ माझ अरेंज मैरेज’ में भी काम किया था।
13.) हाल ही में किस देश ने 12 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दी है ?
उत्तर — कनाडा
👉कोरोना संकट के बीच कनाडा के स्वास्थ्य विभाग ने 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर कंपनी की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
👉‘यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ अगले सप्ताह किशोरों के लिए फाइजर के टीके को अधिकृत कर सकता है।
Download PDF- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
Join WhatsApp Group Daily Current Affairs – May 2021
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF